IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिला शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आयोजित मिशन जी-20 निपुण हरियाणा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-श्री गुप्ता ने लगभग 400 विद्यार्थी, अध्यापक व मैंटोरस को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

-भारत द्वारा जी-20 बैठक की मेजबानी करना गर्व की बात-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 12 जून-    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आयोजित जी-20 निपुण भारत और निपुण हरियाणा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री गुप्ता ने लगभग 400 विद्यार्थी, अध्यापक व मैंटोरस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि बड़े गर्व की बात है भारत जी-20 बैठक की मेजबानी कर रहा है, जिसका आयोजन पुणे महाराष्ट्र में किया जा रहा है और इसका केंद्र बिंदु विशेष रूप से मिश्रित शिक्षा के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत स्कूल खंड, जिला व राज्य स्तर पर जी-20 प्रेजीडेंसी निपुण हरियाणा एफएलएन से संबंधित गतिविधियों के लिये जनभागीदारी को बढ़ाने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करना है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर पर फाउंडेशन लर्निंग/निपुण/डिजिटल एजुकेशन/एनईपी और जी-20 प्रेजीडेंसी के सुझाव सुझाये गये विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न एफएलएन, लाॅ कास्ट पीएलएम प्रदर्शनी, टीचर मैंटर व विद्यार्थी अवार्ड, बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग, पैनल डिस्कशन आदि का आयोजन किया जा रहा है ताकि सभी एक दूसरे से अभिप्रेरित हो सके एवं एफएलएन में और बेहतरीन कार्य कर सके।
श्री गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि भारत में एक राष्ट्र से शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ निपुण शिक्षा भी ग्रहण करें। आज शिक्षा विभाग बच्चों की रूचि के अनुसार उनको आधुनिक शिक्षा में ढालने का प्रयास कर रहा हैं। श्री गुप्ता ने निपुण कार्यक्रम के लिये पंचकूला के शिक्षा विभाग की समस्त टीम को बधाई व शुभकामनायें दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण पूरे हरियाणा में लिंक के माध्यम से अवार्डियों के अभिभावकों, स्कूल के मुखियाओं, अध्यापकों ने देखा। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अध्यापकों द्वारा स्वयं रचित बाल गीतों को भी लांच किया।
  श्री गुप्ता ने कहा कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व डीपीआईयू की अध्यक्ष श्रीमती संध्या मलिक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अथक प्रयास किया, इसके लिये वे बधाई की पात्र है। एफएलएन काॅर्डिनेटर अशिन्द्र कुमार को भी उनके बेहतरीन योगदान के लिये बधाई दी।  
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व मैंटोरस को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौंसलाफजाई की।
इस मौके पर डाईट प्रिंसीपल महासिंह सिंधु, जिला उपशिक्षा अधिकारी, डीपीसी डाॅ कुलभूषण शर्मा, जिला के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, जिला के समस्त बीआरसी, केआरपी अध्यापक, स्टार अध्यापक व स्टार विद्यार्थी ने बढ़चढकर योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ने बरवाला बसस्टेंड से डेराबस्सी बाॅर्डर तक लगभग   3.50 करोड रुपये से बनने वाली लगभग 3.6 किलोमीटर लंबीे सडक की रिकारपेटिंग के कार्य का हुआ शुभारंभ

-लगभग 6 माह में सड़क बनने से लोगों को मिलेगी बेहतर यातायात की सुविधा-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 12 जून हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला बसस्टेंड से डेराबस्सी बाॅर्डर तक लगभग   3.50 करोड रुपये से बनने वाली लगभग 3.6 किलोमीटर लंबीे सडक की रिकारपेटिंग के कार्य का नारियल तोडकर शुभारंभ किया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रिकारपेटिंग होने से गांववासियों व आने जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र में 8 सडके बनने के लिए लगभग 28 करोड की राशि भी मंजूर की जा चुकी हैं, इन 8 सडको का कार्य भी जल्द ही षुरू होगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे भारत में सड़को व पुलो का जाल बिछाकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बना किया हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार ने पिछले 9 सालों में पंचकूला के लिए लगभग 5000 करोड के विकास कार्य करवाएं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबसे गरीब आदमी के उत्थान के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का गरीब व्यक्ति को सबके बराबर में लाकर खडा करना है और देष में समरसता व भाईचारे को बढाना ही उनका सपना था।


इस अवसर पर बरवाला  के सरपंच ओमसिंह,  मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, हरेंद्र मलिक, राजीव राठौर बीडीसी चेयरमैन और कई गांवों के सरपंचों सहित पीडब्लयूडी के कार्यकार अभियंता गौरव जैन, एसडीआ अनिल कंबोज व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला नगर योजनाकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला में अवैध रूप से निर्माणाधीन 5 डीपीसी को गिराने का चलाया गया अभियान

For Detailed

पंचकूला, 12 जून- जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला में अवैध रूप से निर्माणाधीन 5 डीपीसी को गिराने का अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री जयदीप (ड्यूटी मैजिस्ट्रेट) मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार की टीम में श्री कपिल क्षेत्रान्वेषक तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री जयदीप ने बताया कि इन अवैध निर्माणाधीन पर कार्यवाही करने से पहले इन्हें स्वयं हटाने के नोटिस भी दिए गए थे। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है।


उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुये कहा कि विभाग से         सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना लेंवें, ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के रूल/रेगुलेशन में ढील देते हुए एप्लिकेशन देने की तिथि 14 जुलाई कर दी है व डेवैल्मैंट चार्जिज भी खाली प्लाॅट के लिए कृषि भूमि के 10ः कलैक्टर रेट से 8ः कर दिए गए है तथा निर्मित के 5ः कर दिए गए है और काॅलोनी का न्यूनतम क्षेत्र 2 एकड़ कर दिया गया है।

   उन्होंने कहा कि यह अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने का सुनहरा मौका है। इस पाॅलिसी के तहत काॅलोनाईजर/प्राॅपर्टी डीलर या आर.डब्ल्यु.ए.-(RWA) संबंधित दस्तावेजों के साथ अपनी फाईल जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाॅलिसी 19 जुलाई 2022 व 6 अप्रैल 2023 के डीटेल विभाग की बेबसाईट https://     tcpharyana.gov.in/  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सिविल सर्जन के नेतृत्व में प्लान इंडिया टीम द्वारा जिला में टीबी की बीमारी के बारे में किया गया ब्यौरा

Chandigarh June 10, 2023

पंचकूला, 12 जून- सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार के नेतृत्व में प्लान इंडिया टीम द्वारा जिला में टीबी की बीमारी के बारे में ब्यौरा किया गया, जिसमें स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ मनोज त्यागी और जिला टीबी ऑफिसर डॉ मोनिका कौरा और अन्य सदस्य मौजूद रहे।


  इस संबंध मे ंजानकारी देते हुये जिला टीबी ऑफिसर डॉ मोनिका कौरा ने बताया कि सबसे पहले नई टीबी हट का ब्यौरा करवाया गया। इसके साथ साथ सभी टीबी इंडीकेटर्स की परफॉरमेंस रिपोर्ट बताई गयी और सभी टीबी इंडीकेटर्स की उपलब्धि रिपोर्ट्स पूरी पायी गयी। सभी टीबी के वर्कर्स का कार्य भी बहुत बढ़िया पाया गया। टीबी की लैब का ब्यौरा बहुत ही अच्छे तरीके  से करवाया गया। उसके बाद टीम ने टीबी ड्रगस्टोर पालीक्लिनिक सेक्टर-26, सीएचसी रायपुररानी टीयू के ड्रगस्टोर का ब्यौरा किया गया। इसके साथ साथ पीएचसी बरवाला में टीबी डीएमसी और टीबी की लैब का ब्यौरा भी प्लान इंडिया टीम द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा उदय के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला 12 जून- हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र के साथ मिलकर  नाड़ा साहिब  गाँव की लाइब्रेरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


  इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार नेहरू युवा केन्द्र के  उपनिदेशक प्रदीप कुमार रहे ।


  इस कार्यक्रम में स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चैधरी द्वारा भूकम्प, गैस सिलेंडर की एक्सपायरी व रक्तश्राव रोकने की जानकारी दी गए।


  नीलम कौशिक फर्स्ट एड व होम नर्सिंग लेक्चरार द्वारा हार्ट अटैक होने पर सीपीआर  अर्थात कृत्रिम ह्रदय गति की जानकारी दी। परिवर्तन स्वयंसेवी संस्था द्वारा बच्चों को गुड़ टच व बेड टच, शांति बहुगुणा द्वारा बच्चों को जीवन मे  आगे बढ़ने की जानकारी दी गई। मानव अधिकार संगठन से नरेंद्र कुमार व कुलदीप द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की गई। बच्चों को टीबी से बचाव  व मुकेश अग्रवाल द्वारा योगा से सम्बंधित जानकारी सांझा की गई।
  हम फाउंडेशन से मनीष पुंढीर व प्रियंका जी ने इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदीप कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केंद ने विभिन संस्थाओं  से आये प्रतिनिधियों  का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन गांव स्तर पर भी करेंगे ताकि लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके ।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा के राज्यपाल ने अपने 76वें जन्म दिवस पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में परिवार के सदस्यों सहित माता के दर्शन कर लिया महामायी का आशीर्वाद

-माता के चरणों में देश व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की करी कामना

-राज्यपाल ने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 12 जून- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज अपने 76वें जन्म दिवस पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में परिवार के सदस्यों सहित माता के दर्शन किये व महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री दत्तात्रेय ने यज्ञशाला में विधिवत हवन कर यज्ञ में आहुति डाली।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने माता के चरणों में देश व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भाईचारे के साथ रहे और इसी तरह तरक्की करते हुये प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दें। श्री दत्तात्रेय ने मंदिर परिसर में श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की भी सराहना की।


इस अवसर पर डीसीपी सूमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, स्थानीय पार्षद नरेंद्र लुबाना, बीडीपीओ पिंजौर मारर्टीना महाजन, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/