IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला रेड क्रास सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल की अध्यक्षता में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचकुला में की गई  आयोजित

For Detailed

पंचकुला, 8 जून-  जॉन एंबुलेंस इंडिया की राज्य शाखा के  दिशा निर्देश अनुसार जिला रेड क्रास शाखा की सचिव श्रीमती सविता  अग्रवाल की अध्यक्षता में आज प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचकुला में आयोजित की गई।  


इस अवसर पर फर्स्ट ऐड व होम नर्सिंग लेक्चरारों को संजीव धीमान राज्य प्रशिक्षण अधिकारी ने  प्रशिक्षण के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी लेक्चरार संस्था की कैप व जैकेट का  प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि राज्य सचिव मुकेश अग्रवाल ने भी निर्देशित किया है कि फर्स्ट ऐड अभियान को पूरे प्रदेश में अभियान के रूप में चलाया जाए तथा जिला के 17  स्कूलों में  1700 विधार्थियों को फर्स्ट एड व  होम नर्सिंग का प्रशिक्षण तथा 45 स्कूलों में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूरे स्कूल को बेसिक फर्स्ट एड के जानकारी दी जाए, जिसमे स्कूल के विधार्थियों के साथ-साथ अध्यापक, प्राध्यापक व प्रिंसिपल की भी भागीदारी हो। यह प्रशिक्षण  निशुल्क होगा ।


उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 9 सितम्बर तक तक फर्स्ट ऐड इन डिजिटल वर्ल्ड नाम से जाना जाएगा। इस दौरान पूरे हरियाणा में मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न संस्थानों व गांवों में सीपीआर की जानकारी दी जाएगी ताकि हार्ट अटैक के दौरान उस व्यक्ति को सी पी आर (कृत्रिम हृदय गति )  देकर बचाया जा सके।


स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चैधरी ने बताया कि सचिव सविता अग्रवाल के मार्ग दर्शन में वर्ल्ड फर्स्ट ऐड डे के अवसर पर  जोकि सितम्बर माह के दूसरे शनिवार को है, को जिला पंचकूला की विभिन्न  संस्थाओं के कम से कम 500 लोगों को सीपीआर की जानकारी दी जाएगी।


इस बैठक में सहायक सचिव डोली रानी, फर्स्ट एड होम नर्सिंग लेक्चरार मोहन सिंह सैनी, नीलम कौशिक, इन्देश कुमारी, नागेश जोशी व  गंभीर सिंह लिपिक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए बैठक की करी अध्यक्षता

कम लिंगानुपात वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में गाँव स्तरीय बैठक की जाए आयोजित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि कम लिंगानुपात वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों  में गाँव स्तरीय बैठक आयोजित की जाए तथा रिपोर्ट तैयार करके उचित कार्यवाही की जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वन स्टाॅप सेंटरों का शेष कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाया जाये ताकि वन स्टॉप सेंटर की इमारत का उद्घाटन करवाकर वन स्टॉप सेंटर को सेक्टर 16 में शिफ्ट किया जाये तांकि पीड़ित महिलायों को सभी सुविधाएँ प्रदान की जा सकें।  


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया जिसमें उन्होंने बेटी बचायो बेटी पढ़ायो स्कीम के बारे विस्तार में बताते 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का गाँव वाइज सेक्स रेश्यो का डाटा प्रस्तुत किया गया।


जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रथम नव जात शिशु को मिलने वाली 5000 रूपये की आर्थिक साहयता दो किश्तों में प्रदान की जाएगी  के विषय में जानकारी दी एवं प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के नए दिशानिर्देशों के अंतर्गत 1 अप्रैल 2022 के बाद दूसरी संतान यदि बेटी है, तो उस पर मिलने वाले लाभ के रूप में रू 6 हजार रूपए की राशि एक किस्त में दी जाएगी। इसके साथ हे हरियाणा सरकार  द्वारा दूसरा बच्चा यदि लड़का है तो उसको भी 5000 रूपये की राशी एक किश्त प्रदान की जाएगी जो कि नियम एवं सर्तों को पूरा करेंगे, जो की एस प्रकार से हैं यदि महिला 40 प्रतिशत से जायदा अपंग है, महिला एससी अथवा एसटी जाति से संबंधित है ,बीपीएल राशन कार्ड से संबंधित है, यदि महिला प्रधानमंत्री जन आयोग योजना अंतर्गत कार्डधारक है, यदि महिला के पास ही ई-श्रम कार्ड है, यदि महिला के पास मनरेगा का जॉब कार्ड है , यदि महिला अथवा उसका परिवार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, यदि महिला की पारिवारिक आय 8 लाख से कम है,यदि महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी/ हेल्पर/आशा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं तो वह भी इस लाभ को प्राप्त कर सकती हैं।


  इस अवसर पर श्रीमती आरू वशिस्ठ द्वारा वन स्टॉप स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होेंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता, काउंसलिंग, चिकित्सा कि सुविधा तथा पांच दिन का अस्थाई आश्रय भी प्रदान किया जाता हैं। वर्ष 2019 से सेक्टर 16 में स्थाई तौर पर बन रही वन स्टॉप सेंटर की ईमारत के निर्माण कार्य बारे चर्चा की गई ,जिसका कार्य पूर्ण होने वाला है। इसके अतिरिक्त महिला एवं बच्चों के विशेष सहिता कक्ष में घरलू हिंसा अधिनियम 2005 बल विव्ह अधिनियम 2006 के अंतर्ग्रत सरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया सब्बरवाल कार्यरत हैं जिनका कार्यालय महिला थाना पंचकुला में है। जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत बच्चों को दी जाने वाली सेवाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। वर्तमान समय में पंचकुला में तीन बाल देख-रेख संस्थाओं में बच्चों को आवासीय सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। 


बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमति आरू वशिष्ठ ,महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारीयों ,सुपरवाइजरों, आशा एवं अगान्वाडी वर्करों व् अन्य अधिकारीयों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग पंचकूला द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में ईट राईट मेले का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग पंचकूला द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आज सेक्टर-10 होटल शिराज में ईट राईट मेले का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री चिराग मेहरा व जिला उत्पाद अधिकारी श्री अनिल कुमार  भी उपस्थित थे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. गौरव शर्मा ने बताया कि ईट राईट मेले में जिलेभर से सभी खाद्य व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, व्यापार मंडल एसोसिएशन, सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं व अन्य प्रतिभागियों को विश्व दुग्ध दिवस की थीम खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत लाईसेंस/पंजीकरण की अनिवार्यता व आनलाईन प्रोसेस, खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे जागरूक किया गया। श्रीमती पुनम गुप्ता व श्री जोगिंदर चहल ने फोस्टेक ट्रेनिंग और मिलेटस के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री गौतम शर्मा ने रियूजड कूकिंग आॅयल परियोजना के बारे में जानकारी दी। ईट राईट मेले में एफएसएसएआई द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई।


इस अवसर पर सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं, आम जनता व अन्य अधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस मेले का मुख्य उद्देश्य शुद्ध व पोष्टिक भोजन व सही आदतों के बारे में जागरूक करना है, जिससे लोग खानपान पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

औषधीय पौधो के उत्पादन तथा संरक्षण के लिये राज्य औषधीय पादप बोर्ड़ एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के मध्य किया गया समझौता ज्ञापन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- औषधीय पौधो के उत्पादन तथा संरक्षण के लिये राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड़, आयुष मंत्रालय की परियोजना के तहत राज्य औषधीय पादप बोर्ड़, आयुष विभाग, हरियाणा एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के मध्य समझौता ज्ञापन किया गया।


राज्य औषधीय पादप बोर्ड़ महानिदेशक आयुष-कम-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ साकेत कुमार, कार्य प्रभारी डाॅ0 प्रतिभा भाटिया, आयुष विभााग एवं डीन आॅफ फकैल्टी, डाॅ0 अशोक कुमार, कृषि विभाग, एसजीटी यूर्निवसिटी सह-प्राध्यापक डाॅ पूजा पंत, औषधीय पादप प्रध्यापक डाॅ ईश्वर सिंह उपस्थित रहे। औषधीय पौधों का उत्पादन  संवर्धन, रखरखाव एवं औषधीय पौधो की उपयोगिता के लिये आमजन एवं छात्रो को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिले के अनुसूचित जाति के किसान करवाएं ट्रैक्टरो का भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान जिलें के स्कीम एसबी-89 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जिला में चार किसानों को अनुदान पर टैक्टर दिए गए थे। इनका चयन जिला स्तर कार्यकारी समिति के समक्ष आॅनलाईन ड्राॅ के माध्यम से किया गया था, जिनका भौतिक सत्यापन आगामी 12 जून को प्रातः 11 बजे बरवाला अनाज मण्डी में किया जाएगा।
सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने सभी सम्बन्धित किसानों से आह्वान किया है कि वे अपने टैªक्टर के साथ साथ अपना अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं ट्रैक्टर की आर0सी0 अवश्य साथ लाए। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता पंचकुला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका बिटना में दाखिला प्रक्रिया हुई आरंभ, आज से खोला गया पोर्टल

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही हैं और  दाखिला प्रक्रिया के लिए विभाग के द्वारा आवेदन हेतू पोर्टल https://admission.itiharyana.gov.in/ आज से खोल दिया गया हैं।


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका बिटना के प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे विवरण पत्रिका, संस्थानो की सूची एवं संस्थानवार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। विभिन्न दाखिला चरणो में मैरिट एवं सीट अलाॅटमैंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी दाखिला वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने प्रार्थियों से अनुरोध करते हुये कहा कि वह दाखिला वैबसाईट का नियमित अवलोकन करते रहे।


उन्होंने बताया कि प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैंस्क की मदद से भी अपना फाॅर्म भर सकते हैं। फाॅर्म भरने के लिए प्रार्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता, आवास प्रमाण पत्र, आरक्षण/ जाति प्रमाण पत्र, पिताविहिन या अनाथ का प्रमाण पत्र/ विधवा/ विधवा की संतान, एक्स सर्विसमैन /एक्स सर्विस मैन आश्रित, परिवार की आमदनी का प्रमाण पत्र, आवेदक बैंक पासबुक, आवेदक की फोटो अपलोड करने हैं तथा आॅनलाइन पेमेंट अदायगी के लिए पे-टीएम/ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी हैं। परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।  


उन्होंने बताया कि संस्थान में स्ट्राईव परियोजना के अंतर्गत सभी लडकियों को दाखिला लेने उपरांत 500 रूपये प्रति माह अतिरिक्त राशि दी जाएगी। आई0टी0आई में आने जाने के लिए पंचकूला व कालका से बस की सुविधा उपलब्ध हैं, जिसमे लडकियों/महिलाओं का बस पास फ्री बनाया जाता हैं।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

MCC organises blood donation camp in memory of firemen who lost their lives during fire fighting at NIELT building

For Detailed

Chandigarh, June 8:- City Mayor Sh. Anup Gupta today inaugurated a blood donation camp organised at Fire Station, Sector 17, here today.

The camp was organised in association with Sh. kanwar Mahasangh Charitable Trust Panchkula in the memory of Martyrs who sacrificed their lives while performing duties during Major Fire incident occurred on 08.06.2014 at NIELT building, sector 17 Chandigarh.

Others who present during the inauguration were Sh. Gurinder Sing Sodhi PCS, Joint Commissioner-cum- Chief Fire Officer, councilors of MCC and other prominent persons of city.

Firemen and other officials of MCC donated blood during the camp. Total 150 units of blood was donated during the camp.

https://propertyliquid.com/