IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  सेक्टर 31 में 4.50 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केन्द्र का किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने नाडू शाह लुबाणा सामुदायिक केन्द्र के नाम से किया सामुदायिक केन्द्र का नामकरण

पंचकूला के सेक्टर 32 में मेडिकल काॅलेज के लिए जगह अलाॅट-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 6 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 31 में 4.50 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने इस सामुदायिक केन्द्र का नामकरण नाडू शाह लुबाणा सामुदायिक केन्द्र के नाम से किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूला के लिए 4.50 करोड़ रूपए की बहुत बड़ी सौगात है। 1457 स्क्वेयर मीटर कवर्ड ऐरिया के साथ इसमें एक बड़ा हाॅल, बैडमिंटन हाॅल तथा जिम की सुविधा के  अलावा शादी के समय लड़का-लड़की के लिए भी एक-एक कमरे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह पंचकूला का सातवां सामुदायिक केन्द्र है। इससे पहले 6 सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण किया जा चुका है तथा सेक्टर 7, सैक्टर 10 तथा सेक्टर 15 में भी नये सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्र के निर्माण से न केवल लोगों को अपने सुख-दुख व अन्य आयोजनों के लिए एक निर्धारित स्थान उपलब्ध होगा बल्कि आयोजनों में होने वाले फालतू खर्च से भी उनको राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला का ऐसा कोई सेक्टर तथा जिला का ऐसा कोई गांव नहीं है जहां सामुदायिक केन्द्र न हो।


श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम जन को मुख्य सुविधाएं मिलनी आवश्यक है जिनमें बिजली, पानी तथा सड़क की सुविधा मुख्य हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा  में कभी 7 तो कभी 8 या 10 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी लेकिन आज हरियाणा के 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाती है और पंचकूला हरियाणा का ऐसा पहला जिला बना जहां पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती है। इसके अलावा यहां पर 4 पानी के टयूबवेल  लगे हुए हैं और एक नाडा गांव में एक नया टयूबवेल लगने की भी जल्द ही संभावना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नाडा गांव को कौशल्या डैम से भी जोड़ने की योजना है ताकि कौशल्या डैम के पानी को साफ करके नाडा साहिब के लोगों को दिया जा सके और लोगों को पानी की किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके अलावा जहां-जहां भी आवश्यकता है, जिला में सड़कों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-73 का कार्य 10 साल से लंबित था जिसे 1100 करोड़ रूपए की लागत से पूरा करवाया गया है। इससे न केवल आवागमन सुगम हुआ है बल्कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग पंचकूला की लाईफलाईन बन चुका है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से यह सड़क गुजर रही है वहां-वहां जमीनों के दामों में बढोतरी हुई है। इसके अलावा पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल को 500 बैड का कर दिया गया है जिसमें 200 बैड का मदर-चाईल्ड अस्पताल शामिल है।


उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पंचकूला के सेक्टर 32 में मेडिकल काॅलेज के लिए जगह अलाॅट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज का निर्माण होने के बाद इस क्षेत्र का विकास बहुत तेज गति से होगा।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पंचकूला में 5 साल तक रहे। उन्हें पंचकूला की हर गली और गांव के बारे में जानकारी है।  पंचकूला में चण्डीगढ़ स्थित पीजीआई की तर्ज पर 500 करोड़ रूपए की लागत से आयुर्वेद का एम्ज बनने जा रहा है जो 250 बैडिड अस्पताल होगा और उसमें पीजीआई की तरह रिसर्च भी होंगी। इसके अलावा सेक्टर 23 में 200 करोड़ रूपए की नैशनल इंस्टिटयूट आॅफ फैशन टैक्नोलाॅजी का निर्माण किया गया है जहां से शिक्षा प्राप्त करने उपरांत विद्यार्थियों को यहां से निकलते ही नौकरी के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।


उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में जिला में 5000 करोड़ रुपए के 112 विकास कार्यों की सूची जारी की थी। इन 112 कार्यों पर 5 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश व प्रदेश में विकास की इबारत लिखी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में आपसी खींचतान के कारण इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सभी क्षत्रों में समान विकास हुआ है। इसके अलावा सरकारी नोकरियों में सभी को योग्यता के आधार पर समान अवसर प्रदान किये गए हैं और नोकरियों में पारदर्शिता आई है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस समय वर्ष 2016 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, उस समय 1000 लड़कों पर 833 लड़कियां थी। उसके बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार द्वारा जारी किए कानून तथा निरंतर प्रयासों से अब 1000 लड़कों पर 927 लड़कियां हैं। इसके अलावा जन धन खाते खोले गए हैं जिनके माध्यम से बुढापा, विधवा, विकलांग तथा अन्य पेंशन सीधा लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले हम 85 प्रतिशत मोबाइल आयात करते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इतने सक्षम हो गए हैं कि हम आज 85 प्रतिशत मोबाईल फोन का निर्यात करते हैं। इसके अलावा भारत में अस्त्र-शस्त्रों तथा हैलीकॉप्टर की भी मैनुफैक्चरिंग हो रही है।


पंचकूला के सेक्टर 31 के कुल 2 एकड़ क्षेत्र में बने इस सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास गत वर्ष जुलाई माह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ही रखा गया था। इस सामुदायिक केन्द्र का 1487 स्क्वेयर मीटर कवर्ड एरिया है। सामुदायिक केन्द्र के भवन के प्रथम तल पर एक आॅफिस रूम, एक बैडमिंटन हाॅल, मल्टीपर्पज (बैंक्वेट हाॅल), किचन, पैंटरी, कमेटी रूम, तथा महिला व पुरूष शौचालय हैं जबकि प्रथम तल पर  दो सूईट्स, एक ब्राईडल रूम, एक जिम रूम, एक टेबल टैनिस रूम, एक रीडिंग रूमध्लाईब्रेरी तथा एक स्टोर है। इसके अलावा यहां 50 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर किलभूषन गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, राकेश वाल्मीकि, सोनिया सूद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक सुजान सिंह, संपदा अधिकारी मानव मलिक, ऐससी राजीव शर्मा, मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा, कार्यकारी अभियंता एन के पायल, सेवानिवृत आर्किटेक्चर एच आर यादव तथा एसडीओ राजबीर सहित नाडा मण्डल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

चुनाव विभाग और श्रम विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने जिला पंचकूला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 7 में समर स्कूल कैंप प्रेरणा-2023 का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 6 जून- सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया द्वारा हरियाणा राज्य के 8 जिलों में समर स्कूल कैंप प्रेरणा-2023 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के प्रेसिडेंट, पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा श्री धर्मवीर, संस्था की महासचिव, सेवानिवृत प्रोफेसर पंजाब यूनिवर्सिटी, श्रीमती केया धर्मवीर द्वारा समर स्कूल कैंप 2011 से चलाया जा रहा है।


इस श्रृंखला में चुनाव और श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने जिला पंचकूला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 7 में समर स्कूल कैंप प्रेरणा-2023 का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूजा खेड़ा, विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती लता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


श्री अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए हा कि संस्था द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय कदम है और इस प्रकार के कार्यक्रम राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों और समाज दोनो  के लिए  लाभदायक है।


जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एसपीएसटीआई संस्था के विस्तृत कार्यविधि और समर स्कूल कैंप से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ जो कि कार्यक्रम के नोडल अधिकारी  भी हैं, ने विद्यार्थियों को कैसे विज्ञान हमारे दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ है और इसका प्रयोग हम दिन प्रतिदिन अपने कार्यों को आसान बनाने के लिए करते हैं।


प्रधानाचार्या लता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अधिकारी व साथियों का कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही समाज को संदेश देते हुए कहा विज्ञान का प्रयोग कर हम भविष्य को और अच्छा बना सकते हैं।


संस्था के मैनेजर श्री महिपाल शर्मा ने बताया कि यह समर स्कूल 9 अन्य जिलों में भी संस्था द्वारा लगाए गए हैं जो कि काफी अच्छे से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं और साथ ही साथ विज्ञान के प्रति जागरूक किया और बताया ‘वैज्ञानिक दृष्टिकोण समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करता है’।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा उदय कम्युनिटी हाउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 6 जून- कम्युनिटी हाउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग द्वरा आज पाॅलीक्लीनिक सेक्टर 26 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


इस शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मानसिक रोग से संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए और स्वस्थ जीवन शैली के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही अंतर जिला कार्यक्रमों के तहत आम जनको प्रदान की जाने वाली सभ्ज्ञी योजनाओं व सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।


सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सरकार द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।


इस स्वास्थ्य शिविर में मानसिक बीमारियों के लक्षण के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि तनावमुक्त कैसे रहें। इसके तहत एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।


इस अवसर पर नाॅन कम्युनीकेबल बीमारियों के बारे में बताया गया और उनके लिए जांच भी की गई। शिविर में एचआईवी के 29 टैस्ट किए गए तथा निरोगी कोर्ड के अंतर्गत आने वाले लोगों की जांच की गई। इसके अलावा 22 आयूष्मान कार्ड बनाए गए। इसके साथ-साथ तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों तथा टीबी की बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में सामान्य जांच जैसे शुगर, हिमोग्लोबिन इत्यादि के टैस्ट करवाए गए। इसके अलावा बच्चों और बड़ों में होने वाली मानसिक बीमारियों के बारे मे भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कृषि विज्ञानं केंद्र व कृषि विभाग पंचकूला द्वारा गांव सुखदर्शनपुर व मानकया में किसान प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

-प्रशिक्षण शिविर में लगभग 50 किसानो ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 6 जून- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विशवविधालय हिसार के अंतर्गत कृषि विज्ञानं केंद्र कृषि विभाग पंचकूला द्वारा गांव सुखदर्शनपुर व मानकया में किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 किसानो ने भाग लिया।  


इस अवसर पर कृषि विज्ञानं केंद्र के पौध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंदर  चैहान ने धान की अच्छी उपज लेने के विभिन्न तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने ने कहा की पिछले वर्ष धान में पौधों के बौनेपन की गंभीर संशय आयी थी तथा किसानो को भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विशवविधालय हिसार के कुलपति  प्रोफेसर बीआर कम्बोज ने इसे गंभीरता से लिया और वैज्ञानिकों को इस पर शोध करने के निर्देश दिए। उनके निर्देशानुसार वैज्ञानिकों ने शोध के बाद पाया की इस समस्या का मुख्य कारण एक वाइरस है, जो धान में लगने वाले डब्ल्यूबीपीएच नामक कीट से फैलता है।  


डॉक्टर रविंदर चैहान ने कहा की इस कीट की रोकथाम के उपाय नर्सरी के समय से ही करने होंगे।  धान की अधिक उपज लेने के लिए खरपतवारों को समय पर प्रबंध, खादों का सही प्रयोग, पानी व फसल लागत को कम करने के लिए धान की सीधी बिजाई तकनीक को अपनाना होगा। फसलों में कीटनाशियों का तर्कसंगत प्रयोग करना, फसल अवशेषों को न जलाना, पानी का सही उपयोग करना, अधिक से अधिक पेड़ लगाना आदि विषयों का ध्यान रख के हम अपनी भूमिका निभा सकते है।  


इस अवसर पर कृषि विभाग पंचकूला के खंड कृषि विकास अधिकारी डॉ इंदरजीत, विजय सिहाग, सदीप शर्मा, सूरज सहित अन्य कृषि अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में  सत्र  2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 6 जून- हरियाणा सरकार के अधीन राजकीय बहुतकनीकी, नानकपुर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 जून से 17 जुलाई तक तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री में 13 जून से 24 जुलाई तक निर्धारित है । ये रजिस्ट्रेशन शैक्षिक सत्र 2023-24के एडमिशन के लिए कराये जा रहें है।  अभियर्थियों का दाखिला मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा, जिसके बाद खाली सीट आवंटित की जाएंगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य श्री सुनील गुप्ता ने बताया कि संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग की 60 सीटें, कंप्यूटर इंजीनियरिंग की 60 सीटें, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 60 सीटें, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 60 सीटों तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग की 60 सीटों के लिए दाखिला होगा तथा दूसरे वर्ष में सीधे दाखिले के लिए 10़2 नॉन मेडिकल या आईटीआई (2 वर्षीय ) या एनएसक्यूएफ लेवल-4 वाले अभियार्थी भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया की संस्थान में कराए जाने वाले सभी कोर्स रोजगारपरक तथा बहुत अच्छे करियर विकल्प वाले  हैं जोकि सरकारी व प्राइवेट नौकरी में अवसर प्रदान करते हैं। संस्थान में योग्य अध्यापन संकाय है व आधुनिक उपकरणों से युक्त है तथा छात्रों के भविष्य निर्माण को लेकर हर बारीकी पर ध्यान दिया जाता है। संस्थान में इस वर्ष अंतिम वर्षीय सभी छात्रों की लगभग 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुकी है तथा बीते वर्ष विद्यार्थियों को विभिन्न स्कीमों के तहत पचास हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति की प्राप्ति हुई है। सरकारी पॉलिटेक्निक नानकपुर में कॉलेज विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधाएँ  है, जिनमे से वाई.फाई सुविधा, प्रैक्टिकल के लिए अच्छी  तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएं व वर्कशॉप, ई-लर्निंग के लिए स्मार्ट क्लास रूम, पूरी तरह से वातानुकूलित कंप्यूटर प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कोच के साथ खेल सुविधाएँ, नियमित औद्योगिक दौरे, छात्र-छात्राओं के लिए बीमा/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधाएँ तथा हरियाणा रोडवेज बस की सुविधा व  बस पास सुविधा आदि उपलब्ध हैं।


उन्होंने बताया कि कॉलेज में  लड़कों के लिए ट्यूशन शुल्क 3000 प्रति वर्ष  तथा लड़कियों के लिए कोई ट्यूशन शुल्क नहीं है। इसमें से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, ट्यूशन शुल्क छूट तथा ग्राम नानकपुर के निवासियों के लिए विशेष कोटा सीट्स उपलब्ध है।


एडमिशन इंचार्ज धर्मवीर सैनी ने बताया कि दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन है तथा इच्छुक छात्र विभाग की वेबसाइट www.techadmissionshry.gov.in  पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र संस्थान की वेबसाइट www.techadmissionshry.gov.in  एवं ऐडमिशन हेल्पलाइन नंबर 9467758301, 9034794442 पर संपर्क कर सकते हैं ।

https://propertyliquid.com/