Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल क्लीनिक का विधिवत रिबन काटकर किया उद्घाटन

डेंटल क्लीनिक में दी जाने वाली सुविधाओं का किया निरीक्षण

गरीब लोगों को मिलेगी निशुल्क इलाज की सुविधा

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिये जनभागीदारी की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एससीओ-90 सेक्टर-5 पंचकूला में श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल क्लीनिक का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने डेंटल क्लीनिक में दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

डेंटल क्लीनिक में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 7 डेंटल चेयर स्थापित की गई है

श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि ट्रस्ट द्वारा पिछले लगभग 60 वर्षों से माता मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिये तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है और अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुये पंचकूला में डेंटल क्लीनिक शुरू करना एक सहरानीय कदम हैं। उन्होंने कहा कि इस डेंटल क्लीनिक में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 7 डेंटल चेयर स्थापित की गई है।  ऐसे गरीब लोग जो धन के अभाव में इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन्हें इस डेंटल क्लीनिक में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी जबकि अन्य लोगों को रूट कनाल व अन्य इलाज सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध होगी।

चिरायु हरियाणा योजना के तहत 1.80 लाख सालाना और उससे कम आये वाले परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये आवश्यकतानुसार नये अस्पताल खोले गये है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की चिरायु हरियाणा योजना के तहत 1.80 लाख सालाना और उससे कम आये वाले परिवारों को सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों को धरातल पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए इस प्रकार के सामाजिक, गैर सरकारी संगठन व ट्रस्ट का सहयोग आवश्यक है।  उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट ने जिस समाज सेवा के उद्देश्य से इस डेंटल क्लीनिक को शुरू किया है वह अवश्य पूर्ण होगा।

पंचकूला को प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, नशा, आवारा पशु, अतिक्रमण, स्लम व स्ट्रे डाॅग मुक्त बनाने के सात सरोकार, प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार है

श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पंचकूला को प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, नशा, आवारा पशु, अतिक्रमण, स्लम व स्ट्रे डाॅग मुक्त बनाने के ये सात सरोकार केवल उनके अपने  सरोकार नहीं बल्कि प्रत्येक पंचकूलावासी के सरोकार हैं।
उन्होंने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त बनाने के लिये यदि कोई भी व्यक्ति अपने आस पास किसी को भी नशे करता व बेचता पाये तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। इसके अलावा पंचकूला को प्रदूषण मुक्त करने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पेड लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिये जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़कर गउशालाओं में ले जाया जा रहा है। इसके अलावा गांव कोट में नंदीशाला लगभग तैयार हैं जहां पर 800 नंदियों के रखने की व्यवस्था हैं।  
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूलावासी प्लाॅस्टिक और उससे बने उत्पादों को प्रयोग करने से बचे क्योंकि प्लाॅस्टिक में पाये जाने वाले रसायन सेहत के लिये हानिकारक है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं, जिससे अवैध अतिक्रमण के मामलों के काफी कमी आयी है । उन्होंने बताया कि पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिये झुग्गियों में रहने वाले लोगों को 7500 फ्लैट बनाकर देने की योजना तैयार की गई है।  
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद मित्तल, चेयरमैन श्री सतपाल गुप्ता,  श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, सीताराम अहुजा, आरपी मल्होत्रा, भीम सिंह अग्रवाल, सुनील गुप्ता, डीपी सोनी, डीपी सिंगल व ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये कृतसंकल्प-उपायुक्त एवं बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक

कतार के माध्यम से व्यवस्थित रूप से माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से नहीं लिया जाता कोई शुल्क

नये वाहन को मंदिर में लाने व स्वयं पूजा करने पर वाहन मालिक से नहीं लिया जाता किसी भी प्रकार का शुल्क

शुल्क को श्रद्धालुओं की सुविधा पर ही किया जाता है खर्च-महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी- श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा माता मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से माता के दर्शन के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है और कोई भी श्रद्धालु कतार के माध्यम से व्यवस्थित रूप से माता के दर्शन कर सकता है।


  उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा इस संबंध में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जोकि सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऐसे श्रद्धालु जो समय के अभाव और बिना कतार में लगे माता के दर्शन करना चाहते है उनके लिये 500 रुपये और 100 रुपये की दान राशि से दर्शन की व्यवस्था की गई है जोकि पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है। उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी मंदिर, तिरूपति बाला जी मंदिर सहित ऐसे कई धार्मिक स्थल है जहां पर श्रद्धालुओं को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में वाहन मालिकों द्वारा नये वाहन को मंदिर में लाने और स्वयं उसकी पूजा करने या अपने साथ लाये पुजारी से पूजा करवाने पर  किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। यदि श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के पुजारियों द्वारा वाहन पूजा करवाते है तभी उनसे मामूली शुल्क लिया जाता है और शुल्क की रसीद भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस शुल्क को मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा पर ही खर्च किया जाता है।  


 उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा की कि वे किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से बचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ साथ देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु माता मनसा देवी के दर्शन के लिये आते है और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि बोर्ड मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये कृतसंकल्प है और इस दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे है।

s://propertyliquid.com