Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला में प्रस्तावित बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं किया गांवों का दौरा

गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित की गई है नई योजनायें-उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला पंचकूला में वर्ष 2023-24 के लिये पंचकूला कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग साढे 5 करोड़ रूपए की प्रस्तावित 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं गांवों का दौरा किया।

इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभिंयता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे।  

उपायुक्त ने बताया कि गांव आंबवाला, मढांवाला, खेड़ासीताराम, सूरजपुर, गोरखनाथ, रामपुर, दमदमा, बटवाल, डंडारडू, बूंगा-टिब्बी, भरौली-कंडाईवाला, बीड़ घग्गर, गांव नानकपुर तथा सेक्टर 31 में लगभग साढे 5 करोड़ रूपए की लागत से नई बाढ नियंत्रण योजनाएं तैयार की जाएंगी। उन्होंने बताया कि गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये विभाग द्वारा इन गांवों के लिये नई योजनायें प्रस्तावित की गई है।

उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून के बाद सिंचाई विभाग द्वारा जिला के गांवों में बरसात से हुये नुक्सान का आंकलन करने के पश्चात 13 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें प्रस्तावित की है, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र की 8 तथा 5 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यवहारिकता को देखते हुये इन्हें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की अगामी बैठक में स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिये राशि जारी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन सभी कामों को मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ब्लाॅक समिति बरवाला के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके कार्यालय में विधिवत करवाया पदभार ग्रहण 

– बरवाला पंहुचने पर श्री गुप्ता का हुआ भव्य स्वागत 

-वर्तमान सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को दिये अनेक अधिकार 

-विकास कार्यों के लिये धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में ब्लाॅक समिति बरवाला के अध्यक्ष श्री राजीव राठौर और उपाध्यक्ष विनोद को उनके कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण करवाया। श्री गुप्ता ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

इससे पूर्व बीडीपीओ कार्यालय पंहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं, ब्लाॅक समिति सदस्यों और ग्रामवासियों ने श्री गुप्ता का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि श्री राजीव राठौर लगभग 20 वर्षों से पार्टी की निष्काम सेवा करते आ रहे है और इसी के परिणामस्वरूप ब्लाॅक समिति सदस्यों द्वारा उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना है ताकि वे क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सके। उन्होंने ब्लाॅक समिति के उपाध्यक्ष और ब्लाॅक समिति के सभी सदस्यों को कार्यकाल की शुरूआत की शुभकामनायें भी दी। 

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचायत, ब्लाॅक समिति और जिला परिषद हमारे लोकतंत्र की बुनियाद हैं और इनके द्वारा गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये पंचायतों, ब्लाॅक समिति और जिला परिषद को अनेक अधिकार दिये हैं, जिसके तहत वे विकास कार्यों से संबंधित निर्णय स्वयं लें सकते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को विकास कार्यों के लिये दिये जाने वाले राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया गया हैं। इसके अलावा ब्लाॅक समिति 2 करोड़ रुपये तक के और जिला परिषद 10 करोड़ रुपये तक के कार्य अपने स्तर पर करवा सकते है। 

श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार की गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की परिकल्पना के तहत उन्होंने बरवाला ब्लाॅक के सभी गांवों में बिजली, पानी, सड़के जैसी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ साथ अनेक विकास कार्य करवायेें है। इसके अलावा बरवाला चैंक पर महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि पानी इक्ट्ठा होने की समस्या के समाधान के लिये बरवाला से डांगरी  नदी तक 4 करोड़ रुपये की लागत से पाईप लाईन बिछाई गई हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे बरवालावासियों से वायदा करते है कि विकास कार्यों के लिये धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। पंचायत, ब्लाॅक समिति और जिला परिषद द्वारा जो विकास कार्यों की सूचि उपलब्ध करवाई जायेगी, उन्हें शीघ्र पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगां।

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा, पूर्व सरंपच बलजिंद्र गोयल, राजबीर बतौड़, बल सिंह राणा, ब्लाॅक समिति के सदस्य, बरवाला ब्लाॅक के गांवों के सरपंच और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कनौली में आईटीआई स्थापित करने की करी घोषणा

*आईटीआई बनने के उपरांत युवा विभिन्न तकनीकी कोर्सों में प्रशिक्षण लेकर प्राप्त कर सकेंगे रोजगार-गुप्ता*

-*बरवाला में सीवरेज की नहीं रहेगी कोई समस्या, सीवरेज बिछाने का कार्य जल्द होगा शुरू*

-*बरवाला स्कूल में 8 करोड़ रुपये की लागत से भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य अगले माह हो जायेगा आरंभ- ज्ञानचंद गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की कि गांव कनौली में नई आईटीआई स्थापित की जायेगी। इस आईटीआई के बनने से युवा विभिन्न तकनीकी कोर्सों में प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। 

श्री गुप्ता आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में ब्लाॅक समिति बरवाला के अध्यक्ष श्री राजीव राठौर और उपाध्यक्ष विनोद के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।  

उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही आईटीआई भवन की आधारशिला रखेंगे, जिसके बाद जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आईटीआई के बनने से विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा उतीर्ण करने उपरांत आईटीआई में विभिन्न तकनीकी कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके लिये रोजगार के नये अवसर सर्जित होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय  राजमार्ग-73 के बनने से बरवाला और आस पास के क्षेत्रों में विकास की नई बयार आई है और यहां बड़ी-बड़ी परियोजनायें स्थापित की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ होगा। 

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि बरवाला में सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये सीवरेज बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा बरवाला स्कूल में 8 करोड़ रुपये की लागत से भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य अगले माह आरंभ हो जायेगा। 

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा, पूर्व सरंपच बलजिंद्र गोयल, राजबीर बतौड़, बल सिंह राणा, ब्लाॅक समिति के सदस्य, बरवाला ब्लाॅक के गांवों के सरपंच और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ कमल गुप्ता ने शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय का किया दौरा

अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर कामकाज के बारे में हासिल की जानकारी* 

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ कमल गुप्ता ने आज सेक्टर 4 स्थित शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय का दौरा किया और वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। 

डाॅ. कमल गुप्ता ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कामकाज के बारे में जानकारी हासिल की और उन्हें मेहनत व लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डाॅ. गुप्ता ने कार्यालय की आईटी शाखा में जाकर विभाग द्वारा चलाई जा रही आईटी संबंधित विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जनकारी ली। 

इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री डीके बेहरा, अतिरिक्त निदेशक श्री वाईएस गुप्ता और विरेन्द्र सेहरावत, मुख्य अभियंता श्री रामजी लाल, उप निगम आयुक्त अमन ढांडा, मुख्य नगर योजनाकार कृष्ण कुमार वर्षनी सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राजकीय महाविद्यालय कालका में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का  किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्रों और प्राध्यापकों द्वारा सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया । 

प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार योग आसनों में सर्वश्रेष्ठ है। इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है। सूर्य नमस्कार शरीर पर बेहतर नियंत्रण बनाने, मन को शांत रखने और ऊर्जा के संतुलन को बनाए रखने में फायदेमंद है ।विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार के अंतर्गत प्रणाम मुद्रा, उत्तानासन पश्चिमोत्तनासन, अश्व संचालन आसन, पर्वतासन , भुजंगासन आदि किये। 

प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की सदस्या प्रोफेसर डॉ बिंदु ,डॉ नमिता ,डॉक्टर पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अम्बाला में आयोजित राज्य स्तरीय कला मुकाबलों में बिटना के 3 विद्यार्थियों ने जीता पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- राज्य स्तरीय कला  मुकाबला इंद्रधनुष कंपटीशन अंबाला जिला के फारुखा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13-14 जनवरी 2023 को करवाया गया, जिसमे  6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में  जिला पंचकूला के जिला स्तर पर जीते हुए सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसमें   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिटना के 3 विद्यार्थियों ने पुरस्कार प्राप्त किये।

इस प्रतियोगिता के लड़कों के वर्ग में कक्षा सातवीं के नवनीत  ने  विजुअल आर्ट (3 डी)  में प्रथम स्थान हासिल किया, लड़कियों के वर्ग में छठी कक्षा की सोनम ने विजुअल आर्ट (2 डी) में द्वितीय स्थान हासिल किया और इसी विद्यालय की कक्षा सातवीं की पूजा ने भी विजुअल आर्ट (3 डी) मे द्वितीय स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया।  नवनीत ने मूर्तिकला में  मिट्टी से तीन संगीतकार वाद्य यंत्र बनाये इसी प्रकार पूजा ने मिट्टी से गांव का दृश्य बनाया जिसमें कुछ औरतें कुए से पानी भरते हुए दिखाई है, सोनम ने अपनी पेंटिंग में स्वयं का चित्र बनाया और अपने सपनों की दुनिया को फूलों और तितलियों के साथ दिखाया ।कला प्राध्यापका कंवलजीत कौर ने बताया कि यह कला मुकाबले कला उत्सव के अंतर्गत विभाग की तरफ से हर साल करवाए जाते हैं  जिससे कि विद्यार्थियों को अपनी  कला और  प्राचीन परंपराओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।

 इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती बबीता ने सभी विद्यार्थियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए भी प्रेरणा और आशीर्वाद दिया |

s://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, January 17: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to start the work for construction of Bridge at T-Point Mainimajra. During this construction work the road from MHC to Housing Board Chowk in front of Uppal’s Marble Arch will be closed for traffic from 19.01.2023. The general public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

s://propertyliquid.com