IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद ने 75वें सेना दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को दी हार्दिक बधाई

-श्री कटारिया ने भारतीय सेना के सभी सैनिकों को उनकी बहादुरी के लिए किया प्रणाम

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवरी- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने आज 75वें सेना दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि एक सैनिक देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहता है और राष्ट्र को ही सर्वोपरि मानता है। उन्होंने भारतीय सेना के सभी सैनिकों को उनकी बहादुरी के लिए प्रणाम किया।
श्री कटारिया ने कहा कि 15 जनवरी 1949 को विश्व में पहली बार सेना दिवस के रूप में मनाया गया, उन्होंने कहा कि आज भारतीय सेना कई मायनों में विश्व के सामने एक मिसाल के रूप में उभरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ रही है। सेना के 70 प्रतिशत उपकरण अब भारतीय तकनीक से बनने प्रारंभ हो गए हैं, जो भारत के लिए गर्व की बात है। आज हमारी सेना हर चुनौती का कड़ाई से मुकाबला कर रही है।
उन्होंने कहा कि अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय सैनिक विपरीत परिस्थितियों में भी दुश्मनों के सामने चुनौती बन कर खड़े हैं। गलवान घाटी, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हुई घटनाएं इसका उदाहरण है। श्री कटारिया ने कहा कि आज भारत सरकार सैनिकों की सुरक्षा और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, सरकार ने सैनिकों के आवागमन, उनके लिए रसद और हथियारों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बॉर्डर एरिया तक सड़क निर्माण जैसे कार्य कर रही है। वहीं रक्षामंत्री तीनों रक्षा प्रमुखों के साथ बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हैं और समय समय पर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री सैनिकों के बीच उपस्थित होकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं।
श्री कटारिया ने कहा कि मुझे गर्व की अनुभूति होती है जब देश का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान मेरी लोकसभा अंबाला में तैनात किया गया है, जिसकी एक गर्जना से दुश्मन देश के पसीने छूट जाते हैं। भारतीय सेना के पराक्रम और स्वदेशी उपकरणों की बढ़ती हुई मांग के कारण आज विश्व भर में भारत को नई पहचान दी है।  

s://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुदेव ब्रह्मर्षि भावरा जी महाराज की जयंती पर मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-श्री गुप्ता ने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवरी- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ब्रह्मर्षि आश्रम विराठ नगर पिंजौर में गुरुदेव ब्रह्मर्षि भावरा जी महाराज की जयंती व स्कूल के वार्षिक समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर स्वामी अमृता दीदी व कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि ब्रह्मर्षि भावरा जी महाराज ने हमेशा जन कल्याण के लिये कार्य किया है और उन्हें भी कई बार भावरा जी का मार्गदर्शन से काम करने का अवसर मिला। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की उपलब्धियों के लिये उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर श्री गुप्ता ने उनकी सराहना भी की।
इस अवसर पर ब्रह्म वंदनी कृष्ण कांता दीदी, ज्योति दीदी, स्वामी मनीषा दीदी, स्वामी चिदगणनंद जी महाराज, ब्रह्मरीता दीदी, स्कूल की टीचर भारती व मोना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ने गांव सुखदर्शनपुर में राधा-कृष्ण के मंदिर व हाल का विधिवत भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

-श्री गुप्ता ने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि मंदिर के निर्माण के लिये गौशाला ट्रस्ट को देने की करी घोषणा

-पंचकूलावासियों को मकर संक्रांति पर्व की दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव सुखदर्शनपुर में लगभग 3.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राधा-कृष्ण के भव्य मंदिर व हाल का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि मंदिर के निर्माण के लिये गौशाला ट्रस्ट को देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व आरएसएस के वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेम जी गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि गाय को हम माता मानते है। गउ माता की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है। हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कोई भी गौमाता सड़क पर ना घूमे। इसलिये नगर निगम इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है, शहर की सड़को पर घूमने वाली व घायल गउओं को पंचकूला की गौशालाओं में लाकर उनकी सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि गाय माता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास है। प्राचीन संस्कृति और सभ्यता इसके अलावा हमारे हिंदू संस्कार है जो हम गाय माता की सेवा करने के साथ साथ उनकी पूजा भी करते है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी की पंचकूला पर विशेष कृप्या है। उन्होंने माता मनसा देवी व नाडा साहिब गुरुद्वारो में विकास कार्यों के लिये 50 करोड़ रुपये की राशि दी थी। उन्होंने कहा कि आज उन्हीं का यशस्वी नेतृत्व है जो जी-20 देशोें का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व कर रहे है। वो दिन दूर नहीं की भारत दुनिया का लीडर बनकर उभरेगा। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पिछले आठ सालों में पंचकूला के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जिला पंचकूला में 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये है और उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी पंचकूला के विकास के लिये धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे पास इस मंदिर के भव्य निर्माण के लिये दानी सज्जनों की कोई कमी नहीं है। वे सभी दानी सज्जनों, जिन्होंने गौशाला और मंदिर के निर्माण के लिये दान दिया है, उन सभी का धन्यवाद करते है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा भेंट किये गये कंबल गौशाला स्टाफ व जरूरतमंद लोगों में बांटे।


इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, गौशाला के चेयरमैन कैलाश गुप्ता व प्रधान तेजपाल गुप्ता, अशोक जिंदल, गार्गी जिंदल, अमित, संजय सिंगला, वरिष्ठ संघ प्रचारक ब्रिज लाल, रमाकांत भारद्वाज, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्यामलाल बंसल, वीरेंद्र गर्ग, स्थानीय पार्षद सुखबीर चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार सतनायराण गुप्ता, सुरेंद्र गोयल तथा गौशाला के अन्य ट्रस्टी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-8 की मार्किंट में मुस्कान हांडा द्वारा संचालित एमएच डिजाईन शो रूम का किया उद्घाटन

-मुस्कान हांडा द्वारा डिजाईन किये गये सूटो व साड़ियों की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवरी- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-8 की मार्किंट में मुस्कान हांडा द्वारा संचालित एमएच डिजाईन शोरूम का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने मुस्कान हांडा द्वारा डिजाईन किये गये सूटो व साड़ियों की सराहना की।


श्री गुप्ता ने कहा कि मुस्कान ने अमिटी यूनिवर्सटी नोएडा से एमबीए पास करके फेशंन डिजाईनिंग में अपनी पढ़ाई पूर्ण की है और अब वो अपने डिजाईनिंग टेलेंट से अच्छी  अच्छी डे्रसों को डिजाईन करके पंचकूलावासियों को अच्छे और डिजाइ्रनिंग के कपड़े वाजिद दामों में उपलब्ध करवायेंगे।


इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, मुस्कान हांडा के पिता पंकज हांडा, ललित हांडा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com