IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दी पंचकूला जिलावासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला 31 दिसंबरः उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दी है और नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।


नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना सन्देश में उन्होंने कहा कि वे आशा करते है की आने वाला वर्ष प्रत्येक नागरिक के लिए मंगलमय हो और सबके परिवार में और अधिक सुख-समृद्धि लाए। नववर्ष नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आता है। नववर्ष नवसंकल्प लेने का अवसर होता है।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ को चरितार्थ करना है। उन्होंने कहा की नव वर्ष में पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे।


सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सजग है । इसलिए ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार भी किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ‘ सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए प्रत्येक जिलावासी के कल्याण के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है। नागरिकों के सहयोग और परिश्रम के बल पर आज जिला में निरन्तर विकास से जुड़ी गतिविधियां चल रही हैं।

s://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंन्तो कटारिया ने महिलाओं को दी नववर्ष 2023 की बधाई

For Detailed

पंचकूला, 31 दिसंबर- प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की सदस्य पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंन्तो कटारिया ने महिलाओं को वर्ष 2023 की बधाई देते हुए कहा कि हमें राष्ट्र निर्माण के कार्य में एक मजबूत इरादे के साथ और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फौलाद की तरह कार्य करना है l


नववर्ष की बेला पर नारी सशक्तिकरण का आह्वान करते हुए बंन्तो कटारिया ने कहा कि हमें अपने सपनों को और अपने संकल्पों को नई उड़ान देने के लिए जोखिम लेना होगा l क्योंकि इतिहास गवाह है कि जोखिम लिए बिना संकल्प पूरे नहीं होते और सपनों को उड़ान नहीं मिलती l उन्होंने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में महिला शक्ति आत्मनिर्भर का परचम लहराते हुए नजर आ रही है l नव संकल्प और स्वालंबन से समाज में नारी का स्वाभिमान बढ़ेगा l
बंन्तो कटारिया ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी एक महिला थी जिन्होंने सारे संसार को अपनी आवाज के जादू से मोह लिया था l ऐसे ही सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में गिनी जाती हैं जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं l

s://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएससी केंद्रो का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 31: पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खनगवाल ने आज जिला पंचकूला के सीएससी केंद्रो का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएससी संचालकों से सीएससी केंद्रो पर राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र सहित दी जा रही विभिन्न अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से भी बातचीत की और उनका फीडबैक लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि इन केंद्रों पर कोई तकनीकी समस्या आती है तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा ताकि लोगों को विभिन्न सेवाओं का लाभ समय पर और बिना किसी असुविधा के मिल सके ।
इस अवसर पर सीएससी की ओर से स्टेट मैनेजर रोहित सैन और संजीव कुमार जिला प्रबंधक भी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन बेहद जरूरी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 31 दिसंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मौजूदा दौर कड़ी प्रतिस्पर्धा का है, लिहाजा लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ अनुशासन बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे कठोर परिश्रम करें। ईमानदारी और निष्ठा से की जाने वाली मेहनत से सफलता निश्चित तौर पर उनके कदम चूमेगी। पढ़ाई के साथ ही उन्हें खेलों और अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।


उपायुक्त स्थानीय श्रीराम बी.आर. ग्लोबल स्कूल के मैजिकल म्यूजियम थीम आधारित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रोटरी 3090 से गुलबहार सिंह रेटोली ने विशिष्ठï अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल प्रेसिडेंट भूपेश मेहता, चेयरमैन भीष्म मेहता, वाइस चेयरमैन गीतांशु मेहता, डायरेक्टर राधा रानी मेहता, अनन्य मेहता, मधु मेहता, अनामिका मेहता, पलक मेहता, प्रांजल तथा स्कूल प्रिंसिपल मीनू तहिलयानी तथा वाइस प्रिंसिपल जीना धुरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपायुक्त ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
उपायुक्त ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है। विद्यार्थी के विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्व है क्योंकि ऐसे आयोजन का उद्देश्य है विद्यार्थियों में आत्म-संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना होता है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा-प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिर्मुखी होकर विकसित होने का पूरा मौका मिलता है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के बच्चो ने बैंड की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, तत्पश्चात विभिन्न देश विदेश के नृत्य जैसे बारबि डांस, मिक्की माउस डांस, ऑस्ट्रैटिलियन डांस, फ्लेमिंगो डांस, ब्राजील डांस, कोटोंन ऑय जॉय डांस, चायनीज डांस, अफ्रीकन डांस, स्पेन डांस, हिप हॉप, इंडो जैज तथा भारतीय सांस्कृतिक नृत्यों ने सब का मन मोह लिया। अंत में छात्रों द्वारा पंजाब के प्रसिद्ध भांगड़ा नृत्य ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मीनू तहिलयानी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने बताया अल्पकालीन अवधि में स्कूल ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की व सफलता हासिल की है। प्रेसिडेंट भूपेश मेहता ने आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के समारोह का आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया।

s://propertyliquid.com