MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मीडियाकर्मियों ने किया संसद दर्शन

टीवी मीडिया एसोसिएशन का दल पहुंचा संसद 

लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई देखी

सांसद सुनीता दुग्गल के साथ संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की मुलाकात

संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री से चाय पर की चर्चा

संसद की कार्रवाई सहित अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर की चर्चा

कई सांसदों और वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

For Detailed

सिरसा, 23 दिसंबर सिरसा के मीडियाकर्मियों ने विगत दिवस संसद दर्शन किया। लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई देखी। सांसद सुनीता दुग्गल के साथ टीवी मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने लोकसभा की कार्रवाई का अवलोकन किया। साथ ही केंद्रीय संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। टीवी मीडिया एसोसिएशन ने मीडियाकर्मियों के ज्ञानवर्धन के लिए विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया था। इस कड़ी में संसद दर्शन कार्यक्रम रखा गया। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने संसद दर्शन की व्यवस्था करवाई। प्रधान अमित तिवाड़ी के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल दिल्ली पहुंचा। इस दल में संरक्षक डॉ. गुलाब सिंह, अनुशासन समिति के प्रमुख नकुल जसूजा, उपप्रधान विक्रम भाटिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सावंत, वरिष्ठ सदस्य विकास कुमार और सहयोगी सदस्य पंकज ढींगड़ा शामिल थे। सांसद सुनीता दुग्गल ने सभी मीडिया कर्मियों का अपने आवास पर स्वागत किया। लोकसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई दिखाई। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला की उपस्थिति में प्रश्न काल चल रहा था। पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने अपने प्रश्न रखे। जिनका जवाब सदन में मौजूद संबंधित मंत्रियों ने दिया। करीब पौने घंटे की सत्र की कार्रवाई पत्रकारों ने देखी। बाद में सांसद सुनीता दुग्गल के साथ सभी पत्रकारों ने केंद्रीय संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। संसदीय कार्य मंत्री को पत्रकारों ने बुके भेंट किया और जलपान किया। साथ ही संसद की कार्रवाई और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। विशेष रूप से सांसद सुनीता दुग्गल और पत्रकारों ने सिरसा के विभिन्न धार्मिक स्थलों से संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को अवगत करवाया। संसदीय मंत्री ने सासंद सुनीता दुग्गल की लोकसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति और निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित व अन्य देशहित के मुद्दों को उठाने को लेकर सराहना भी की।

मीडिया कर्मियों ने उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल, सांसद चिराग पासवान सहित अन्य सांसदों से भी मुलाकात की। मीडिया कर्मियों ने सांसद सुनीता दुग्गल का संसद दर्शन कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला में स्थापित रैन बसेरों का किया निरीक्षण

-रैन बसेरों में लोगों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

– पंचकूला में 8 तथा कालका में 4 निशुल्क रैन बसेरे किए गए हैं स्थापित

-उपायुक्त ने जरूरमंद लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 23 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला में जरूरतमंद लोगों के लिए स्थापित रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा वहां पर रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। पंचकूला में 8 तथा कालका में 4 निशुल्क रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं।


उपायुक्त ने पंचकूला के सेक्टर 5 बस स्टैंड पर स्थापित किए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्हांेंने रैन बसेरों में लोगों की एंट्री के लिए रखे रजिस्टर को भी चैक किया। रिकार्ड के अनुसार 15 दिसंबर को 6 लोगों ने, 16 दिसंबर को 2 लोगों ने 17 दिसंबर को 4 लोगों ने, 18 दिसंबर को 2 लेगों ने, 19 दिसंबर को 8 लोगों ने, 20 दिसंबर को 5 लोगों, 21 दिसंबर को 2 लोगों तथा 22 दिसंबर को 4 लोगों ने रैन बसेरे का लाभ उठाया।


उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन स्थापित की गई सुविधाओं पर बड़े-बड़े अक्षरों में रैन बसेरा अंकित करवाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधा की जानकारी हो और वे इसका लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने सेक्टर 8 के लाईट प्वाइंट पर स्थापित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि सभी रैन बसेरों में प्रयाप्त साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए ताकि यहां रातगुजर करने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि का रिकाॅर्ड मेंटेन किया जाए।  


उन्होंनंे पंचकूलावासियों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी व्यक्ति बिना छत के रात गुजारता मिले तो उन्हें प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इन रैन बसेरों की जानकारी अवश्य दें ताकि वे ठंड के मौसम में इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकें।


यहां स्थापित किए गए हैं रैन बसेरे
सेक्टर 5 स्थित बस अड्डे पर दो रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं जिनमें से एक रैन बसेरे पर 12 बैडिंग तथा दूसरे पर 13 बैडिंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार सेक्टर 8 रेड लाईट प्वाइंट पर 12 और 13 बैडिंग के दो रैन बसेरे तथा माजरी चैक बस स्टैंड पर 12 और 13  बैडिंग के दो रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा सकेतड़ी बस स्टैंड और सेक्टर 17 लेबर चैंक पर 10-10 बैडिंग के रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक रैन बसेरे पर एक-एक चैंकीदार की तैनाती की गई है।


नगर परिषद कालका क्षेत्र में 4 रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जिनमें जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पिंजौर के पास, नगर परिषद कालका कार्यालय के पास, अरूणा आसफ अली महाविद्यालय कालका के पास तथा पिंजौर बस स्टैंड के पास 6-6 बैडिंग वाले रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं।


इस अवसर पर नगर निगम के चीफ सैनीटरी इंसपैक्टर अविनाश सिंगला और कनिष्ठ अभियंता सुशील शर्मा भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में स्काई वल्र्ड स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में स्काई वल्र्ड स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूल के विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की।


इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर निदेशक मनू भंडारी और प्रिंसीपल संतोष भंडारी भी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि हर विद्यार्थी के लिए वार्षिक उत्सव एक खास दिन होता है क्योंकि उस दिन उसकी साल भर की उपलब्धियों के लिए उसको पुरस्कृत करने के साथ-साथ उसकी उपलब्धियां चाहे खेल हो, शिक्षा या सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रशंसा होती है। उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से स्काई वल्र्ड स्कूल पंचकूला जिला में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल को आकाश के तारे कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। आकाश के तारों की भांति इस स्कूल की उपलब्धियां ट्राईसिटी में चमक रही हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में आकर वे बच्चों की उपलब्धियों को देख कर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और उनका दिल खुशी से भर जाता है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल के संस्थापक, निदेशक, अध्यापक बधाई के पात्र हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज का समय डिजीटल समय है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा नीति को लेकर संवेदनशील हैं और उनकी इच्छा है कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर हो सके। आज हमारे इंजिनियर, डाॅक्टर, वैज्ञानिक, आर्किटैक्ट विदेशों में काम करके भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।


उन्होंने पंचकूला के लोगों से कोरोना के नये वेरियेंट से  सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का गंभीरता से पालन करें ताकि इस खतरे से स्वयं को दूसरों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर पर्यावरण स्कूल अध्यापक प्रिया पुनिया, अल्का बबूत, वंदना, अनुपमा, सुमित व नवीन शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने मुलाकात कर लिया आर्शीवाद

For Detailed

-श्री गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुनने पर ब्लाॅक समिति सदस्यों का किया धन्यवाद

– दोनो ब्लाॅकों के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 23 दिसंबर- बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने आज सकेतड़ी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पंचकमल में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया।


श्री गुप्ता ने नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बरवाला ब्लाॅक समिति से राजीव राठौर को चेयरमैन और विनोद कुमार को वाइस चेयरमैन चुना गया है जबकि ब्लाॅक समिति रायपुररानी से सतबीर राणा को चेयरमैन और हरप्रीत कौर को वाइस चेयरमैन चुना गया है।


इस अवसर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के चुनावों में सभी ब्लाॅक समिति सदस्यों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुना है। इसके लिए वे बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां हरियाणा के शहरों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की वहीं गांव की छोटी सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सर्वसम्मति से चुन कर आए हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि दोनो ब्लाॅकों के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और विकास कार्यों के लिए जितने भी फंड की आवश्यकता होगी, वह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि जिस उद्देश्य से लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है, उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के सदस्यों से भी आहवान किया कि वे चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के साथ मिल कर अपने-अपने क्षेत्रों के विकास में अपना सक्रिय योगदान दें।


एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी। इसी प्रकार 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।


इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, कालका की पूर्व विधायक और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा तथा पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 52 लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

-345 लाभार्थियों को कम्प्यूटर, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढाई का तीन से छह माह का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 23 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढाई के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 52 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं दी।


जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला बाल कल्याण परिषद, जिला में विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे प्रशिक्षण केन्द्रों में लगभग 345 लाभार्थियों को कम्प्यूटर, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढाई का तीन से छह माह का प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण कालका, रायपुररानी और पंचकूला में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में 52 लाभार्थी जिन्होंने अपना प्रशिक्षण समाप्त कर लिया है, बाकी लाभार्थी विभिन्न केन्द्रो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण केन्द्रों से प्राप्त प्रमाण पत्र किसी भी सरकारी नोकरी में सहायक सिद्ध होते हैं और इनकी लाभार्थियों को अलग से वेटेज मिलती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई लाभार्थी जिले में अपने ब्यूटी पार्लर तथा कम्प्यूटर सेंटर चला रहे हैं तथा कई विभिन्न सस्थानों मे कम्प्यूटर आॅपरेटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


जिला बाल कल्याण परिषद के तहत चल रहे प्रशिक्षण केन्द्र में इंस्ट्रक्टर सविता रानी, कोमल, हरविंदर कौर, पूजा रानी, जतिंदर कुमार द्वारा 345 लाभार्थियों को कम्प्यूटर, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व पूर्व आईएएस अधिकारी श्री राजीव शर्मा को पौधे भी दिये।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला  स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

पंचकूला के एफ एल एन सुपर 16 मॉडल को मिली खूब सराहना
एफ एल एन स्कोर कार्ड में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दी शुभकामनायें

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 23: जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, प्रधानाचार्य डाइट महा सिंह सिंधु, डी सी डब्लू ओ भगत सिंह, सभी खंड शिक्षा अधिकारी जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार व जिले के सभी खंडों से सुपर 16 अध्यापकों ने भाग लिया ।


जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार ने पी पी टी के माध्यम से जिले में चल रहे एफ एल एन कार्यों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें जिला पंचकूला द्वारा के एफ एल एन सुपर 16 मॉडल की उपायुक्त द्वारा खूब सराहना की गयी ।खंड शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर प्रत्येक खंड से एफ एल एन में बेहतरीन कार्य कर रहे 4-4 अध्यापकों को इस बैठक में अपनी बेस्ट प्रैक्टिस साँझा करने के लिए आमंत्रित किया गया।
उपायुक्त ने सभी अध्यापकों से एक एक करके उनकी बेस्ट प्रैक्टिस जानी।


अगली बैठक में बेहतरीन कार्य कर रहे अन्य सुपर 16 को आमंत्रित किया जाएगा ।


जिला स्कोर कार्ड में जिला पंचकूला को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी सदस्यों ने शुभकामनायें दी ।इसके अतिरिक्त जिले के अन्य पहल जैसे एफ एल एन में दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रदान की गयी निशुल्क टी एल एम्स, प्राथमिक अध्यापकों को टेब्स वितरण, अध्यापक प्रशिक्षण, रीमिडिअल शिक्षण पर भी विस्तार से चर्चा हुई ।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक जिला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक व प्रधानाचार्य डाइट ने जिला पंचकूला में इसी लग्न से पंचकूला को शीर्ष पर रखने हेतु सभी उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी व सुपर 16 को अभिप्रेरित किया ।

s://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सुशासन सप्ताह के तहत पंचकूला लघु सचिवालय में ‘प्रशासन गांव की ओर’ विषय पर जिला के अधिकारियों की एक कार्यशाला का किया आयोजन

-पूर्व आईएएस श्री राजीव शर्मा ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

-सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए लागू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ समय पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी-राजीव शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 23 दिसंबर- 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत आज पंचकूला सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में ‘प्रशासन गांव की ओर’ विषय पर जिला के अधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


पूर्व आईएएस श्री राजीव शर्मा ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यशाला का उद्देश्य पहले के हरियाणा और अब के हरियाणा में आए बदलाव और 2047 में भारत देश कैसा हो, इस पर विस्तृत चर्चा करना था।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री राजीव शर्मा ने कहा कि सुशासन एक निरंतर प्रक्रिया है जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी इकाई द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ एक सरल, समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से  लाभार्थी तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालो में  टैक्नोलाॅजी के प्रयोग से सरकारी सेवाएं प्रदान करने में पारदर्शिता आई है। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि वे  सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए लागू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। यह अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है कि वे ईमानदारी और सेवाभाव से कार्य करें और सरकारी योजनाओं को उसी भाव से लागू करने का प्रयास करें जिस भाव से वह बनाई गई हैं।


उन्होंने कहा कि सुशासन की दृष्टि से अधिकारियों व कर्मचारियों का एक अहम योगदान है। जहां सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जाती हैं वहीं अधिकारियों का दायित्व उन्हें पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से धरातल पर लागू करना है ताकि लोगों के जीवन में एक गुणात्मक सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं को बनाने और उन्हें लागू करने में हितधारकों को शामिल करना एक अच्छे प्रशासन की निशानी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पहले लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों में आना पड़ता था परंतु अब आॅनलाईन माध्यम से घर बैठे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है जिससे लाभार्थी विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ घर बैठे ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए अब लोगों को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। परिवार पहचान पत्र में महिला या पुरूष की उम्र 60 वर्ष होते ही संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से कर्मचारी द्वारा लाभार्थी के घर जाकर कंसेंट फार्म भरवाया जाता है, जिसके बाद लाभार्थी की पेंशन उसके बैंक खाते में आनी शुरू हो जाती है।  
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लागू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक तय समय सीमा में उपलब्ध करवाने के लिए सेवा का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है। इसके अलावा तय समय सीमा में सेवाओं का लाभ न मिलने पर आॅटो अपील का प्रावधान भी किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने बताया कि पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अलग-अलग दस्तावेज़ जमा करवाने पड़ते थे परंतु परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश में सभी परिवारों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है। इसके उपरांत लाभार्थियों को बार-बार दस्तावेज जमा नहीं करवाने होंगे और विभिन्न विभागों द्वारा डाटा बैंक में उपलब्ध जानकारी के अनुसार लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्ता, डीडीपीओ राजन सिंगला, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com