उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं फसलों का बीमा

– जो ऋणी किसान योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे बैंक को दें सूचना

For Detailed

सिरसा, 17 दिसंबर।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को रबी 2022-23 के लिए बीमा को लेकर हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिकृत किया गया है, जिसमें रबी फसलों के लिए गेहूं, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी को लिया गया है। इसमें किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति एकड़ निर्धारित राशि वहन करनी होगी।उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 की रबी फसलों की प्रीमियम राशि गेहूं फसल के लिए 429.99/- रुपये, चना के लिए 214.99/- रुपये, जौ के लिए 281.14/- रुपये, सरसों के लिए 289.41/- रुपये व सूरजमुखी के लिए 281.14/- रुपये प्रति एकड़ की दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा तथा गेहूं के लिए 28,665.53/- रुपये, चना के लिए 14,332.36/- रुपये, जौ के लिए 18742.63/- रुपये, सरसों के लिए 19293.81/- रुपये व सूरजमुखी के लिए 18742.63/- रुपये प्रति एकड़ बीमित राशि देय होगी। उन्होने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वह 24 दिसंबर 2022 तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाना निर्धारित करें यदि कोई किसान अपनी फसल बदलना चाहता है तो वह 29 दिसंबर 2022 तक सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर सकता है।उन्होंने बताया कि ऋणी किसान अपनी इच्छा अनुसार अपनी बैंक शाखा व सीएससी के माध्यम से 31 दिसंबर 2022 तक रबी फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी से भी संपर्क कर सकते हैं।

s://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

श्रीमती धीरा खण्डेलवाल की पुस्तक व्योम विस्तार का पुस्तक मेले के मंच पर  हुआ  लोगार्पण

जो दूसरों के दुख दर्द को समझे वही सच्चा इंसान- धीरा खण्डेलवाल

मन का दीप जलाओगे तो जिंदगी में कभी  अंधेरा नहीं होगा, इसलिए सपने देखना कभी न छोडो

For Detailed

पंचकूला 17 दिसम्बर: एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए श्री पी के दास के मार्गदर्शन में आयोजित प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले के चौथे दिन वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित प्रसिद्ध लेखक कवि श्रीमती धीरा खण्डेलवाल ( सेवानिवृत आईएएस) के काव्य संग्रह “व्योम विस्तार” का लोकार्पण किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए श्रीमती धीरा खण्डेलवाल ने कहा कि  जिंदगी में सबसे जरूरी है एक बेहतर इन्सान बनना,और बेहतर इन्सान बनने के लिए किताबों का पढ़ना बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि किसी व्यक्ति के कैरियर की उम्र  60 वर्ष की होती है, परन्तु एक बेेहतर इन्सान जिंदगी भर तथा जिंदगी के बाद भी याद किया जाता है। उन्होने कहा कि  जिंदगी के सभी उलझे सवालों को यदि हल करना है तो किताबें पढ़े, ये आप की हर समस्या का समाधान कर देगा।


अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष विद्युत विभाग श्री पी के दास ने कहा कि यह पुस्तक मेले की सफलता ही है कि धीरा खण्डेलवाल ने अपनी पुस्तक की लोकार्पण के लिए इस मंच को चुना।
इस अवसर पर वाणी  प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरूण माहेश्वरी ने कहा कि पंचकूला पुस्तक उत्सव युवाओं के बीच साहित्य ले जाने का उत्सव है। पुस्तक लोकार्पण के बाद श्रीमती धीरा खण्डेलवाल ने अपनी कुछ कविताओं का सस्वर पाठ किया।
“ याद आती है, सुनो तुम रोना मत
कितने फसाद होते, गर सारे किस्से याद होते,
आसमां के पास जमीं नहीं ,मुझे कोई कमी नहीं।”

 सडक सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर  हुआ विमर्श एवं नाटकों का मंचन
दुर्घटना मुक्त हरियाणा का सपना तभी साकार होगा। जब लोग सडक पर “पहले आप” की संस्कृति का पालन करेगे- हरदीप सिंह
द्वितीय सत्र में आज सडक सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर  विमर्श का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरदीप सिंह (आईएएस) ने लोगो सम्बोधित करते हुए कहा कि  दुर्घटना मुक्त हरियाणा का सपना तभी साकार होगा जब लोग सडक पर “पहले आप” की संस्कृति का पालन करेंगे। उन्होने कहा कि वे मीडिया से भी करते हैं कि  सडक सुरक्षा को एक मिशन के रूप में महत्व दें।  
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए श्री मनमोहन माटा ने कहा कि सडक पर वाहन चलाते हुए थोडी सी लापरवाही के कारण या तो दूसरे की जान ले लेते है या खूद की । इसलिए सडक दूर्घटना से बचने के लिए हमें अपने बच्चों में सडक के नियमों को संस्कार में धारण करने की सीख देनी होगी।  इस अवसर पर स्वागत करते हुए श्री मनोज वत्स ने कहा कि आज की युवा पीढी सडक पर बेहतर नागरिक होने का प्रमाण देगी, तभी दुर्घटनाओं की आवृति में कमी होगी।
विमर्श में भाग लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डा. सतपाल कौशिक ने कहा कि पंचकूला के स्कूलों में सडक सुरक्षा की थीम पर 10 नाटकों का मंचन कर और उसे पुस्तक मेले के मंच पर प्रदर्शित कर युवाओं को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक अच्छा प्रयास है।

ps://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि स्कूल को देने की करी घोषणा

– श्री गुप्ता ने शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि स्कूल को देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पचंकूला के महापौर कुलभूषण गोयल व जिला की फस्ट लेडी एवं महापौर की पत्नी श्रीमती अंजू गोयल ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।


अपने संबोधत में श्री गुप्ता ने कहा कि न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिछले 20 वर्षों से जिला के बच्चों को उत्तम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा निखारने का कार्य कर रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि स्कूल के चेयरमैन श्री कुसुम गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी एवं स्कूल की निदेशक श्रीमती शारदा गुप्ता स्कूल चलाने के साथ-साथ गरीब बच्चों की पढाई मुफ्त में करवाकर पुन्य का कार्य कर रहे हैं। यही नहीं ये  गरीब व जरूरतमंदों की मदद व सेवा करने में भी पीछे नहीं रहते। उन्होंने बताया कि न्यू इंडिया स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी ने यूपीएससी परीक्षा पास करके आईपीएस में अपना स्थान प्राप्त किया है। यह स्कूल की बड़ी उपलब्धि का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निरंतर प्रयासों से हरियाणा खेलों का कुंभ बन गया है। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये नई खेल नीति लागू की है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शिक्षा, खेल, क्विज कंपीटीशन, साइंस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, बैस्ट आर्टिस्ट, बैस्ट सिंगर, बैस्ट डांसर, स्टूडेंट आॅफ द ईयर, बैस्ट आर्टिस्ट, स्पोर्टस पर्सन आॅफ द ईयर, जिला स्तरीय कबड्डी और वाॅलीबाल में गोल्ड मेडल विजेता, टाॅपर आॅफ द सेशन विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


श्री गुप्ता ने ओरंगजेब अंसारी, प्रचिता, वंदना, बी. विगनेश, प्रभनूर सिंह, मेहक, कृतिका, रभा पंवार, दमनप्रीत कौर, पल्लवी प्रधान, पंकज चैधरी, ओजल, देवन, तनिष्का, आदित्य, कशिष, अनन्या, अदिति, रिया और आभ्या को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्हें आगे भी इसी तरह अपने क्षेत्र में टाॅप करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्कूल की अध्यापिकाओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व नन्ही बालिकाओं ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों की वाहवाही व तालियां बटोरी।
इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के फाईन आर्ट की अध्यापक मीनाक्षी चैधरी, रेनु, रितु व अन्य अध्यापकगण व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राजकीय महाविद्यालय कालका में वाणिज्य विभाग की ओर से एक व्याख्यान का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की ओर से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।


मुख्य वक्ता जसपाल सिंह मलिक, एसोसिएट प्रोफेसर ,पीजी कॉलेज कैथल ने ‘दृष्टिकोण और व्यवहार जो सफलता की ओर ले जाता है’ विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया।


उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन के पहलुओं से अवगत करवा कर उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
दूसरे वक्ता डॉ प्रोफेसर शैलेंद्र मान रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बी.एड की प्रासंगिकता वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के प्रति जागरूक किया।
सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ दोनों वक्ताओं को सुना और अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए उत्साहजनक प्रश्न भी पूछे।


प्रस्तुत व्याख्यान का आयोजन वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल, प्रोफेसर जसपाल सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर शीतल मंगला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में हुआ।

ps://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राजकीय महाविद्यालय कालका के एम कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रामचंद्र ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 17: राजकीय महाविद्यालय कालका के एम कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रामचंद्र ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को बधाई दी ।


 यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंग लिमिटेड पंचकूला द्वारा आयोजित की गई थी। भाषण का विषय सतत विकास के लिए सहकारी मॉडल रहा। प्रस्तुत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कालका के एमकॉम के छात्र रामचंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा भावना को सांत्वना पुरस्कार मिला । एमकॉम द्वितीय वर्ष के  छात्र रामचंद्र को सर्टिफिकेट के साथ ट्रॉफी और 1500 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भावना को सर्टिफिकेट के साथ 500 रुपये नकद पुरस्कार मिला। साक्षी, आरजू, हर्षित शर्मा को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। विद्यार्थियों को पुरस्कार सुमन बल्हारा एडिशनल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी मैनेजिंग डायरेक्टर हारको फेडरेशन द्वारा दिया गया। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल और असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल मंगला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया था।

ps://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर तथा काली माता मंदिर में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

-इन दो दिनों में भक्तजनों के भारी सख्या में पहुंचने की है संभावना-महावीर कौशिक

– श्री महावीर कौशिक ने माता मनसा देवी मंदिर के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की करी  अध्यक्षता

-दो दिन गउशाला के समीप निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग के समीप अस्थाई बस स्टैंड किया जाएगा स्थापित-महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 31 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा 1 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर तथा काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
श्री महावीर कौशिक ने माता मनसा देवी मंदिर के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उक्त दो दिन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को माता मनसा देवी और काली माता मंदिर कालका में भक्तजनों के दूर-दूर से आने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि माता के दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।  
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि यातायात प्रबंधन के लिए प्रयाप्त संख्या में नाके स्थापित किए जाएं। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में गउशाला के समीप निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग के समीप अस्थाई बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक व्यवस्थित तरीके से कतार में दर्शन करवाने के लिए मोजूदा होम गार्ड और भूतपूर्व सैनिक गार्ड के अलावा श्री माता मनसा देवी सेवक दल और दुर्गा शक्ति दल के स्वयं सेवकों का सहयोग भी लिया जाएगा।
उन्होंने स्वस्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की डिस्पेंसरी में प्रयाप्त संख्या में डाॅक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाॅफ के साथ-साथ एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी पंचकूला को किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए पर्याप्त अग्नि शमन वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि मंदिर परिसरों में निर्बाध बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया।
बैठक में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल ने बताया कि मंदिर में माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बोर्ड द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु 500 रूपए की दान राशि से मंडप से माता के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी श्रद्धालु लिफ्ट के माध्यम से माता के मंदिर तक पहुंच पाएंगे। इसके अलावा श्रद्धालु 100 रूपए की दान राशि से सत्संग भवन के समीप स्थित गेट नंबर 2 से माता के दर्शन कर सकेंगे। यह कूपन सुविधा आॅनलाइन व आॅफलाइन दोनो माध्यमों से उपलब्ध है। आॅनलाइन माध्यम से कूपन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की वेबसाईट उंदेंकमअपण्वतहण्पद पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थित सुविधा केन्द्र और दान केन्द्रों पर भी यह सुविधा आॅफलाइन उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु किसी भी तरह की जानकारी के लिए  कंट्रोल रूम नंबर 0172-2920988 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर एसीपी सुरेन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ. विकास गुप्ता, जिला दमकल अधिकारी तरसेम सिंह, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धमेन्द्र सिंह, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा, यूएचबीवीएन के अरूण कुमार, श्री माता मनसा देवी  पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बलकेश वत्स, कमलस्वरूप अवस्थी, हरबंस सिंगला और नरेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com