MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

इतिहास लोगों के दुख-दर्द और खुशियों का दस्तावेज – महावीर कौशिक

हमारे युवा इतिहास पढकर भविष्य का निर्माण करेंगे
पढेगा पंचकूला तभी तो बढेगा पंचकूला- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसम्बर- एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए यवनिका पार्क सेक्टर 5 में आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेले में इतिहास एवं संस्कृति अकादमी के सहयोग से “इतिहास के पन्ने पर हरियाणा के सेनानी” विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
 उपयुक्त ने कहा कि पंचकूला में किताबों के मेले का आयोजन निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि इतिहास जनता के लोगों के दुख-दर्द और खुशियों का दस्तावेज़ है और हमारे युवा इतिहास पढकर भविष्य निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि पढेगा पंचकूला तभी तो बढेगा पंचकूला। एक ही स्थान पर हजारों लेखकों की किताबों का मेला सुखद है।
उन्होने कहा कि  बच्चे पुस्तक मेले से अपने महापुरषों की किताबों को पढ कर  अपने जीवन को रोशन करेगे। उन्होने इतिहास एवं सस्कृति विभाग का आभार करते हुए कहा कि “इतिहास के पन्ने पर हरियाणा के सेनानी” विषय पर विमर्श का आयोजन कर हरियाणा के सेनानीयों का नई पीढी से साक्षात्कार कराना एक महत्वपूर्ण कार्य है।
इस विमर्श में निदेशक ए के रहेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि  पुस्तकें बेहतर मनुष्य की निर्माता है। पुस्तक में संतों की वाणी है, धर्म का व्याख्यान है,  पुस्तक किसी भी समय और समाज के  इतिहास से साक्षात्कार कराती है।
इतिहास एवं संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक डा. जगदीश यादव ने कहा कि देश को आजाद कराने में हरियाणा के सपूतों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होने कहा कि भविष्य में उनका प्रयास  है कि  नाट्य लेखन कार्यशाला के माध्यम से उन सपूतों को इतिहास में दर्ज किया जाये, जिनका योगदान देश को आजाद करने में था पर आज तक वे लोग इतिहास के पन्नों से गुम है। परन्तु अभी भी लोगों की जुबां पर जिन्दा है।

आज पुस्तक मेले में बाल मंडप की गतिविधियां
पंचकूला एवं चण्डीगढ के विद्यार्थियों के समूह द्वारा आज देश प्रेम थीम पर संगीतात्मक प्रस्तुति का अयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से बलु बर्ड स्कूल पंचकूला, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल  मोहाली, भवन विद्यालय पंचकूला, अंकूर स्कूल पी यु सैक्टर-14 चंण्डीगढ़ स्कूलों की विशेष भागीदारी रही। यह प्रतियोगिता स्टेट लाईब्रेरी चण्डीगढ़ की लाईब्रेरियन नीजा सिंह के संयोजन में समपन्न हुई।
इस अवसर पर हरेडा से डा. प्रदीप नौटियाल, डा. सुखचैन, डा. अमित सिंह भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता *

-*स्वास्थ्य व संबंधित विभागों को खसरा व जर्मन खसरा (मिजल रूबेला) बीमारी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिये मिलकर कार्य करने के दिये निर्देश *

F

पंचकूला, 16 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य व संबंधित विभागों को खसरा व जर्मन खसरा (मिजल रूबेला) बीमारी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिये मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में खसरा व जर्मन खसरा (मिजल रूबेला) बीमारी के इलाज की पहली व दूसरी डोज की 95 प्रतिशत से अधिक कवरेज होनी चाहिये। एमआर-1 की पहली खुराक 9 माह के बच्चें को व दूसरी खुराक डेढ साल पर दी जाती है।  
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा खसरा व जर्मन खसरा (मिजल रूबेला) बीमारी को 2023 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। 1 जनवरी 2023 से जिले में एफआईपीवी    (इन्जैक्टेबल पोलियो की खुराक) की तीसरी डोज शिशु को 9 माह पूरे होने पर एमआर की पहली खुराक के साथ दी जायेगी, जिसके लिये एएनएम व आशा वर्कर को अपने क्षेत्र के 9 माह के बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया कि शिशुओं को जन्म के 24 घंटे के भीतर बीसीजी, पोलियो व हेपेटाइटिस बी की डोज देने से शिशु को कई जानलेवा बीमारियों जैसे कि टी.बी., पोलियो, हेपेटाइटिस बी वायरस से बचाया जा सकता है। इसके लिए सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को निर्देश दिये गए कि यदि किसी शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर उपरोक्त डोज से वंचित रखा गया तो हर वंचित शिशु के लिए 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
इस अवसर पर एसएमओ डॉ. शिवानी गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, सभी प्रवर चिकित्सा अधिकारी, निजी अस्पताल के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला स्तरीया कार्यकारी समिति द्वारा कृषि यंत्रों का किया गया भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर- सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि जिला पंचकलूा के जिन किसानों ने वर्ष 2022-23 फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत आवेदन किये थे व परमिट प्राप्त करने उपरांत कृषि यंत्र खरीद लिये थे। उन सभी का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीया कार्यकारी समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवाने आये किसानों में श्री रघबीर सिंह गांव-भरैली (रौटरी सलैश्र), श्रीमती अमरजीत कौर, गांव-शाहजाहापुर (रौटरी सलैश्र), श्री हरभजन सिंह, गांव-नयागांव (शर्ब मास्टर) शामिल थे।


इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी श्री रोहतास, वैज्ञानिक कृषि विकास केंद्र पंचकूला श्री गजेंद्र एवं जिला उद्यान समन्वयक श्री धर्मेंद्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने खेलो हरियाणा यूथ गेम्स (अंडर 18) का किया शुभारंभ

-प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2200 खिलाड़ी लें रहे है भाग

-वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग और हाॅकी (महिला) के होंगे मुकाबले

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा बना खेलो का हब-गुप्ता

-हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने  प्रदर्शन से हरियाणावासियों और देशवासियों का सिर किया फक्र से उंचा-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में खेलो हरियाणा यूथ गेम्स (अंडर 18) का शुभारंभ किया। 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2200 खिलाड़ियों चार खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लें रहे है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पद्म सिंह और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। खेलो हरियाणा यूथ गेम्स में खिलाड़ियों के कुल 23 दल भाग लें रहे है, इसमें प्रत्येक जिले से एक-एक और मोतीलाल नेहरू स्कूल आॅफ स्पोर्टस सोनीपत के खिलाड़ियों का दल शामिल है। खेलों में वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग और हाॅकी (महिला) के मुकाबले खेले जायेंगे। खेलों में लगभग 103 आॅफिसियल की ड्यूटी लगाई गई है।
इस मौके पर प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से हरियाणा में खेलो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें, आधारभूत संरचना, खेल मैदान, अच्छी डाईट और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और यह इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों में देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक अग्रणीय राज्य बनकर उभरा है। हरियाणा के खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी हरियाणावासियों और देशवासियों का सिर फक्र से उंचा हो गया है। चाहे ओलंपिक हो, काॅमन वेल्थ या एशियन गेम्स हो हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये अनेक योजनायें लागू की है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने पिछले वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुये कहा कि इन खेलों के आयोजन से ना केवल पंचकूला का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरा है बल्कि यहां पर विश्वस्तरीय स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित हुआ है। इन खेलों में देशभर से लगभग 7500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इसी के परिणामस्वरूप आज बड़ी-बड़ी खेल प्रतियोगिताओ ंका आयोजन पंचकूला के ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला के प्रतिनिधि होने के नाते प्रदेशभर से आये सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते है और आशा व्यक्त करते है कि वे यहां से अच्छी व सुखद यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल भावना से खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी यहां से जीतकर जायेंगे वे जीत से खुश होकर बैठने की बजाय भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिये तैयारी में जुट जाये। उन्होंने कहा कि खेलों से अनुशासन और टीम की भावना पैदा होती है। खेलों से जहां बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं वे एकाग्रता से पढाई में अधिक रूचि लेते है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने खिलाडियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और दूसरों को भी नशा ना करने के लिये प्रेरित करें। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने सभी जिलों से आये खिलाड़ियों के दल द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।
अपने स्वागतीय भाषण में खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पद्म सिंह ने कहा कि खेल हरियाणा यूथ गेम्स में भाग लें रहे प्रदेशभर के खिलाड़ियों के लिये रहने और डाईट की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वासन दिया कि हरियाणा यूथ गेम्स  खेलों की भावना के अनुरूप आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले विभाग के उप निदेशक परस राम, जिला खेल अधिकारी सुधा बसीन, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल और संदीप यादव, पार्षद हरेंद्र मलिक और सोनिया सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, डीपी सोनी, डीपी सिंगल सहित प्रदेशभर से आये खिलाड़ी, कोच और खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित  थे।

ps://propertyliquid.com