MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने चिरायु हरियाणा योजना के तहत 20  लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किये वितरित

योजना के तहत 1.80 लाख तक सालाना आय वाले परिवारों को भी मिलेगी 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा

जिला के 42913 परिवार होंगे लाभान्वित

For Detailed

पंचकूला, 10 दिसंबर- नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में आयोजित कार्यक्रम में चिरायु हरियाणा योजना के तहत पंचकूला के  20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।  इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
 जिला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में योजना के तहत 400 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए।
श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में लाभार्थियों को आॅनलाइन माध्यम से संबोधित किया व उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि आज पूरे हरियाणा में 2000 स्थानों पर सांसदों, मंत्रियों व विधायकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लाखों लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।
     उन्होंने बताया  कि चिरायु योजना के तहत पूरे पंचकूला जिला में 70 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है और 1 लाख आयुष्मान कार्ड और बनाये जाने हैं, जिससे जिला के लगभग 42913 परिवारों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि चिरायु योजना  के तहत अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है, वे भी इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला पंचकूला में 42913 अंत्योदय परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा।  उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस भी मनाया जाता हैं। इस दिवस को भारत में ही नहीं दुनिया में भी उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चौहान, एमडीसी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. विकास गुप्ता, पार्षद सुनित सिंगला सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 13 दिसंबर को की जायेगी आयोजित

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध *

पंचकूला, 10 दिसंबर –उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 13 दिसंबर (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे सेक्टर 5 स्थित अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया की मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  
        उन्होंने बताया की  सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है  कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राजकीय महाविद्यालय कालका में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह तथा झंडा दिवस मनाया गया

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 10: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह तथा झंडा दिवस मनाया गया।  इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के 12 स्वंयसेवकों ने महाविद्यालय के प्रत्येक सदस्य से ‘खुले दिल से दान दें’ के अंतर्गत चंदा एकत्रित किया। महाविद्यालय के सभी सदस्यों टीचिंग , नॉन टीचिंग और विद्यार्थियों ने खुले दिल से दान दिया और दान पेटी में एकत्रित राशि  का डिमांड ड्राफ्ट राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान को रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेजा गया। प्रस्तुत गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में की गई।

ps://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

योगासन खेल के विस्तार विषय पर बैठक आयोजित

शुरुआती दौर में योगासन खेल की 10 नर्सरियां की जायेंगी संचालित –  डॉ जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला 10 दिसंबर : हरियाणा योग आयोग के  अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में सेक्टर 3 पंचकूला में योगासन  खेल  के विस्तार विषय पर बैठक का आयोजन किया गया । हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य  द्वारा मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल,   स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज , खेल मंत्री श्री संदीप सिंह  के साथ खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन  का  विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया गया और साथ ही सभी ने एकरूपता के साथ डॉ जयदीप आर्य एवम् खेल विभाग के  निदेशक श्री पंकज नैन का धन्यवाद ज्ञापन किया कि उनकी इस पहल से अब योग के साथ- साथ योगासन भी घर घर तक पहुंचेगा, श्रेष्ठ खिलाड़ी प्रशिक्षित हो पाएंगे एवं हरियाणा शेष खेलों की भांति योगासन खेल में भी अव्वल रहेगा ।


उल्लेखनीय है कि राज्य में शुरुआती दौर में कुल 10  नर्सरियां चयनित जिलों को दी गई हैं , जिनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, भिवानी, पंचकूला, गुरुग्राम, भिवानी, जींद, पलवल जिले सम्मिलित हैं । बैठक में जिलावार लोगों को बुलाया गया जिन्हें योगासन खेल की नर्सरी प्रदान की गई है और उनसे उनकी नर्सरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई , साथ ही जिले में नर्सरी को लेकर खेल विभाग की ओर से की जा रही क्रियाविधि के बारे में भी चर्चा की गई । इसके साथ ही बैठक के दौरान योगासन खेल नर्सरी के विषय को लेकर आगामी कार्ययोजना भी बनाई गई और भविष्य में किस प्रकार इन नर्सरी का सदुपयोग करना है विषय पर विस्तृत मंथन किया गया । हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मानद सचिव कोमल द्वारा खेल नर्सरी को सुचारू रूप से चलाने हेतु दिशा निर्देशों को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया और सभी को उनका अनुकरण करना अनिवार्य है,ऐसा निर्देशित किया गया । खेल विभाग के अनुसार संस्थानों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।


डॉ जयदीप आर्य  ने बताया कि सभी एनआइएस क्वालिफ़ाइड कोचों के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को रोजगार दिलवाने की योजना बनाई जा रही है। नर्सरी में खिलाड़ियों के दाखिले हेतु जिलावार ट्रायल करवाया जाए और उनमें से टॉप 25 खिलाड़ियों को नर्सरी में प्रशिक्षण दिया जाए , प्रशिक्षण का एक ही लक्ष्य हो – राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय खेलों में योगासन खेल में हरियाणा नंबर एक पर रहे । डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए जितना शारीरिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है उतना ही मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है । खिलाड़ियों की डाइट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया । उन्होंने बताया कि फिटनेस के दो मुख्य तत्व हैं – लचीलापन और क्षमता। कोच, खिलाड़ी एवम् प्रबंधक  इन तीनों के समन्वय और मेहनत से ही मेडल प्राप्त होते हैं।
बैठक में सभी योगासन नर्सरी के प्रबंधक एवं कोच मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ps://propertyliquid.com