City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के तहत सेमिनार में भाग लेकर स्कीम का फायदा उठाएं

सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed


जिला एमएसएमई केंद्र व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 07 अक्तूबर 2022 प्रात: 10 बजे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम हॉल में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार की अध्यक्षता उपायुक्त पार्थ गुप्ता करेंगे।


जिला एमएसएमई केंद्र के उपनिदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना व हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली सब्सिडी के संबंध में इस सेमिनार का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई पंचकूला के स्टाफ व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित होंगे जिसमें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना व विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में इच्छुक युवा भाग ले कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी हासिल करके स्वयं का उद्यम / रोजगार स्थापित कर सकते है।

tps://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

बाल दिवस की प्रतियोगिताएं 12 अक्तूबर से

सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed


जिला बाल कल्याण परिषद्, सिरसा द्वारा 12 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक बाल दिवस की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। इस दौरान 18 प्रतियोगिताओं की 42 समूहों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी।


जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 12वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकते हैं, जिन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा उनमें पोस्टर मेकिंग, फन गेम लडकों तथा लडकियों के लिए, फैन्सी ड्रैस, बैस्ट ड्रामेबाज, थाली पूजन / क्लश डैकोरेशन, स्केचिंग ऑन दा स्पॉट प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, डेक्लेमेशन कॉन्टेक्स्ट, सोला क्लासिक्ल डांस, सोलो सोंग, रंगोली, सोलो डान्स, कार्ड मेकिंग, दीया / कैण्डल डैकोरेशन, ग्रुप डान्स, तथा देश भक्ति समूह गान को शामिल किया गया है।


उन्होंने बताया कि कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए प्रथम समूह कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए द्वितीय समूह कक्षा 9 से 10 तक के बच्चों के लिए तृतीय समूह तथा कक्षा 11 से 12 तक के बच्चे चतुर्थ समूह में भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं में जो प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे उनके द्वारा मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाएगा। उन्होंने बताया बाल दिवस की प्रतियोगिताएं साल में एक बार होती हैं। इसलिए सरकारी तथा गैर सरकारी सभी स्कूलों को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग लेने के लिए भेजना चाहिए। क्यों कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना हर बच्चे का अधिकार है। इसलिए हमें बच्चों को उनके अधिकार से वंचित नहीं करना चाहिए। जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं उनको अपना नाम स्कूल के माध्यम से 11 अक्तूबर 2022 तक किसी भी कार्य दिवस वाले दिन बाल भवन में दर्ज करवाना होगा।

tps://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला के प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने जिला की मंडियों में धान की खरीद का लिया जायजा

-किसानों व आढ़तियों से की मुलाकात

-किसानों की सुविधा के लिए सभी सुविधाएं की जाएं सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- जिला पंचकूला के  प्रशासनिक सचिव एवं  हरियाणा उद्यौग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने आज खरीफ सीजन में धान की खरीद का जायजा लेने के लिए जिला की तीनो मंडियों तथा सेक्टर 5 स्थित अतिरिक्त खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया।


श्री आनंद मोहन शरण ने पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों का दौरा किया तथा वहां पर किसानों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, हैफेड तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


श्री आनंद मोहन शरण ने धान की खरीद तथा उठान के बारे में संबधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में फसल को एक व्यवस्थित तरीके से रखा जाए और प्रतिदिन शाम तक फसल का उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की फसलों का नियमानुसार समय पर भुगतान किया जाए।


श्री आनंद मोहन शरण ने सभी मंडियों के किसानों और आढतियों से बातचीत की और किए गए प्रबंधों की फीडबैक ली।  उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे धान की फसल को सुखा कर ही मंडियों में लाएं ताकि धान की बिक्री व खरीद में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

tps://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद व उठान का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 18382 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

6196 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 18382 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 6196 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 13820 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 4562 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 4450 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1746 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 66 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि बरवाला अनाज मंडी से 1346 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 5 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 4180 तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1600 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 100 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1250 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1050 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  


इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सेक्टर 7 स्थित साईं स्वीट्स से पतीसा मिठाई, भैंसा टिब्बा स्थित राधेय डेयरी से पनीर तथा गाय का दूध, सेक्टर 2 स्थित गुरू नानक डेयरी एण्ड स्वीट्स से रसगुल्ला व पनीर, सेक्टर 12ए स्थित गुरू नानक डेयरी एण्ड स्वीट्स से खोया बरफी तथा सेक्टर 14 स्थित जुगनू स्नैक्स से पनीर व दूध के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकूला को बनायेंगे एक आदर्श शहर-विधानसभा अध्यक्ष

युवाओं का देश व समाज के नवनिर्माण में होता है अहम योगदान


-श्री गुप्ता ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं यातायात नियंत्रण पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत


-जिला के 425 स्कूलों में लगभग 28 हजार विद्याार्थियों ने देखा यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाने की कल्पना की है और इसके लिये उन्होंने सात सरोकार दिये है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुये कहा कि वे पंचकूला को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें, नशे से दूर रहे और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।


  श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में जिला प्रशासन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव और सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं यातायात नियंत्रण पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं का देश व समाज के नवनिर्माण में अहम योगदान होता है


इस अवसर पर भारतीय थल सेवा के पूर्व अध्यक्ष जनरल वीपी मलिक, पुलिस आयुक्त डाॅ हनीफ कुरैशी, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री वीपी मलिक ने इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में स्कूली छात्रों द्वारा स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं यातायात नियंत्रण पर आधारित फोटो प्रर्दशनी तथा रंगोली और  स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों की काउंसलिंग के लिये लगाये स्पेशल डेस्क का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने नशा मुक्ति प्रतिज्ञा पट्टिका पर हस्ताक्षर भी किये। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से जिला के 425 स्कूलों में लगभग 28 हजार विद्याार्थियों द्वारा देखा गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं व बच्चों को स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं यातायात नियंत्रण जैसे अह्म सामाजिक विषयों के बारे में जागरूक करना हैं। उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की चपेट में आ रहा हैं। एक सर्वें के अनुसार 14 से 18 वर्ष की आयु के 35 प्रतिशत बच्चें नशे की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत देश की युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से अपील की कि वे ध्यान दें कि उनके आस पास कहीं नशा तो पनप नहीं रहा। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये उन्हें पर्याप्त समय दें और उन पर ध्यान दें।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही देश के लोगों से स्वच्छता का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये सरकार के प्रयासों के साथ साथ जन भागीदारी भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हमारे बच्चे और युवा एक अहम रोल अदा कर सकते है। वे ना केवल अपने स्कूल और घर को स्वच्छ रखेंगे बल्कि अपने गांव, शहर में अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।


यातायात नियमों की अहमियता पर बल देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में यातायात नियमों की पालना के लिये पुलिस द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला के लिये सात सरोकार दिये है, जिसमें ये तीन सरोकार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिये नगर निगम द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया हैं और इस पर निगम द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया हैं। इसके अलावा पंचकूला को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य अवैध अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-फड़ी वालों के लिये एक व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के लिये वेंडिंग जोन स्थापित किये गये हैं।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये थल सेना के पूर्व अध्यक्ष श्री वीपी मलिक ने स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं यातायात नियंत्रण जैसे अहम विषय पर कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिये विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं पर बुरा असर डाल रहा है, जिससे देश को भी नुकसान पंहुच रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सेना में रहते हुये देशभक्ति, कत्र्तव्य पालन और अनुशासन की भावना से देश की सेवा की है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे भी इन तीन नैतिक कर्तव्यों का पालन करें। ऐसा करके वे जीवन में किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि यातयात नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को और स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये पंचकूलावासी मिलजुलकर कार्य करें और पंचकूला की स्वच्छता रैकिंग को और उपर लेकर आये।
इससे पूर्व स्वच्छता, नशा उन्मूलन व यातायात नियंत्रण पर नाटकों का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इन नाटकों में कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से तीन विषयों पर जागरूक किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 9 सितंबर से 20 सितंबर तक एसीपी और विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही ममता सौदा के नेतृत्व वाले 10 सदस्यीय दल द्वारा साईकिल से हिमालय की दराओं को पार करते हुये 17 हजार 982 फुट की उचाई पर स्थित लद्दाख के खरदुंगला पंहुच सात सरोकार का संदेश देने के लिये दल के सभी सदस्यों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूलों में आयोजित पेंटिंग, स्लोगन राईटिंग व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विरेन्द्र लाठर ने स्वच्छता, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने नशामुक्ति और एसीपी ममता सौदा ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलवाई।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, नगराधीश गौरव चैहान, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसीपी राजकुमार, डिप्टी डीईईओ अंजू ग्रोवर, डीईईओ सतपाल कौशिक, कुलभूषण शर्मा, डीपी संध्या मलिक, डाॅ स्नेह, ट्रैफिक मैनेजर ब्योम शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, मंडलाध्यक्ष गौतम राणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।   

tps://propertyliquid.com/