पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

Walkathon at PU

Chandigarh October 31, 2022

For Detailed

National Service Scheme (NSS), Panjab University, Chandigarh organised a peace march in the morning starting from Gandhi Bhawan. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor Panjab University flagged of the walkathon. Prof. Jagtar Singh, DWS, Prof. Prashant Gautam, Director Sports, Dr. Arun Thakur, Director UIHMT & NSS Programme Officers Dr. Naveen and Dr. Vivek graced the occasion.

ps://propertyliquid.com/

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

MCC employees took pledge during the vigilance awareness week

For Detailed

Chandigarh, October 31:- The employees of Municipal Corporation Chandigarh today took pledge during the Vigilance Awareness week which started from 31st October to 6th November, 2022 in MCC office premises here today. Sh. Gurinder Sodhi, Joint Commissioner, MCC administered oath to the all the MCC employees.

As per the communiqué, the Corporation will observe vigilance awareness week from 31st October to 6th November, 2022 with the theme “Corruption Free India for a Developed Nation” as per the instructions of Vigilance Commission, Govt. of India.

They pledged that they shall continuously strive to bring about integrity and transparency in all spheres of their activities. They also pledge that they shall work unstintingly for eradication of corruption in all spheres of life and remain vigilant & work towards the growth and reputation of their organisation. They shall do their duty conscientiously and act without fear or favour.

Similarly, all the employees of different wings of MCC outside head office, took pledge including sanitation staff, MCPH, Karuna Sadan, Sector 11 and Water works, sector 37 etc.

ps://propertyliquid.com/

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

Mayor flags off mobile water testing lab for Chandigarh

For Detailed

Chandigarh, October 31:- To ensure safe and potable water supply in the city beautiful, Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh today flagged off mobile water testing laboratory from MCC office premises in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and other officers of MCC.

The lab, funded under the AMRUT scheme will help onsite testing of different water quality parameters like pH, Residual Chlorine, TDS, Conductivity, outdor and Turbidity (NTU) of water samples.

Congratulating the people of Chandigarh, the Mayor said that the mobile water testing lab will travel across the city to quickly identify the water quality problem on the spot.

She said that the people in colonies and villages are not much aware about benefits of clean drinking water. Besides offering on spot testing of water quality, the mobile water testing lab will also spread awareness about clean drinking water.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh said that to provide best quality potable water to the residents of Chandigarh by upgrading the water testing lab under AMRUT scheme located at water works sector 39 Chandigarh to ensure the quality of water as per BIS10500.

She said that the mobile water testing lab van has been introduced to check and ensure the water quality being supplied to residents in Chandigarh. The mobile water testing van will be able to get the physical test of water done on site to identify any initial indication of poor water quality, so that immediate appropriate action can be taken for rectification of water quality.

She further said that the mobile water testing lab van will also take 15-20 water samples daily from city which include 8 mandatory samples from water works located in various parts of city, 5 to 6 samples from rehabilitation colonies, one water sample from village alongwith random samples from Govt. buildings, hospitals, markets and area under complaint etc. which will cover water sampling from all wards of Chandigarh twice in a month to ensure and maintain best quality water supply to the citizens of Chandigarh.

ps://propertyliquid.com/

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

आज के युवा सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को अपनाकर देश को करें एकजुट-सतपाल कौशिक

रन फॉर यूनिटी देश के विविधता में एकता के संदेश को कर रहा है और मजबूत*

For Detailed


पंचकूला, 31 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक के नेतृत्व में भारतवर्ष के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई  पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सीनियर सेकेंडरी हाई मिडिल और प्राथमिक स्कूलों में एकता दिवस को लेकर मैराथन का आयोजन किया गया। इसके अलावा बच्चों ने राष्ट्रीय एकता को लेकर सामूहिक रूप से शपथ में भाग लिया। इस अवसर पर  अखंड भारत के निर्माण में  सरदार वल्लभ भाई पटेल  के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर बधाई संदेश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि हमें आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एक होने का संदेश देता है भारत विभिन्न धर्म और समुदायों का देश है यहां विविधता में भी एकता है रन फॉर यूनिटी इसी एकता को को कायम रखने का संदेश देता है। इस दिवस को मनाते हुए पंचकूला जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में स्कूलों की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय एकता को लेकर अध्यापकों द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई और यह संकल्प दिलाया गया कि राष्ट्रीय एकता को लेकर सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे।उन्होंने पंचकूला जिले में सफलतापूर्वक मनाए गए राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन को लेकर जिले के स्कूल स्टाफ और स्कूली बच्चों को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लौह पुरुष देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में उनके आदर्शों को अपनाते हुए पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के संदेश के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। आज जिले के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मैराथन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रार्थना सभा में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ ली तथा सभी ने राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित मैराथन में भाग ले राष्ट्रीय एकता की मजबूती का संदेश दिया।डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवम अखंड को सदैव सर्वोपरि मानने के लिये प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के सभी स्कूलों में  स्कूली बच्चों एवम स्टाफ ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया व समाज को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस दौड़ में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मैराथन को लेकर सभी में भारी जोश पाया गया।

ps://propertyliquid.com/

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

*- उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ*

For Detailed


पंचकूला, 31 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।  इस अवसर पर लगभग 400 बच्चों ने रन फाॅर युनिटी में भाग लिया और अनेकता में एकता का संदेश दिया। इससे पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए श्री महावीर कौशिक ने कहा कि आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद उप प्रधान मंत्री व गृह मंत्री रहते हुए अनेक छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़ कर भारत को एक अलग स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने 500 से अधिक छोटी-बड़ी रियासतों को एक माला में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर युवा संकल्प लें कि वे देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कि वे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा, डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा, खेल विभाग के अन्य अधिकारी, कोचिज़ तथा बच्चे भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/