Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

श्री गुप्ता ने  रक्तदान की मुहिम को और तेज करने का किया आह्वान, बोले खून की कमी के कारण किसी को न गवानी पड़े जान

रेडक्राॅस सोसायटी प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तदाताओं को कर रही प्रोत्साहित

-रक्तदान महादान और आज युवा विशेषकर बेटियां भी बन रही है इस पुण्य कार्य में भागीदार-गुप्ता

-गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान के क्षेत्र में दें रहे अपना सहरानीय योगदान

 -श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में किया जा चुका है 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन -गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा रेडक्राॅस सोसायटी की सराहना करते हुये कहा कि सोसायटी द्वारा प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ साथ रक्तदाताओं को भी  प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज युवा विशेषकर बेटियां भी रक्तदान में बढ़चढकर भाग लें रही हैं।


श्री गुप्ता विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। अपने स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने बताया कि अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था, यदि उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार के साथ साथ रक्त उपलब्ध हो जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने के लिये समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैं। इसके अलावा रक्तदाताओं को मोमैंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि आज 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ सेवाभाव के लिये सम्मानित किया गया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी के साथ साथ गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान शिविर लगाकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दें रहे है। उन्होंने कहा कि श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट इस क्षेत्र में सहरानीय कार्य कर रही है। ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से  50058 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाई गई।
शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने रेडक्राॅस समिति और गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश सांगर सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सिरसा, 15 जून।

For Detailed News


अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन कोविड नियमों की पालना के साथ किया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि 20 जून को फाइनल रिहर्सल व मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पूनिया, नगराधीश अजय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, ईओ नगर परिषद संदीप मलिक, जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर झोरड़, उप सिविल सर्जन बुधराम, डा. सुरेंद्र पाल नागर मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सरकार की हिदायतों के अनुरूप जिला स्तर व खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम सुबह सात बजे से 7.45 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में आयुष विभाग, शिक्षा विभाग और खेल विभाग की मुख्यतया भूमिका रहेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग, आयुष विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। इसके अलावा जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

नगर निकाय चुनाव : राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया ईवीएम का रेंडमाइजेशन

सिरसा, 15 जून।

For Detailed News


नगर परिषद डबवाली, नगर पालिका ऐलनाबाद रानियां चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र के लिए ईवीएम के आवंटन बारे रेंडमाइजेशन किया गया। मशीनों का रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर व चुनाव पर्यवेक्षक आर.के सिंह की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर आरओ डबवाली राजेश कुमार, आरओ रानियां सुरेश कुमार, आरओ ऐलनाबाद सुशील कुमार, नगराधीश अजय सिंह, तहसीलदार चुनाव हनुमानदास, डीआईओ सिकंदर उपस्थित थे। ईवीएम के रेंडमाइजेशन को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया और सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को किया गया।

https://propertyliquid.com/


जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करें। इसलिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ऐसी कोई भी गतिविधि ना करें, जिससे चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना हो। इसके अलावा सामान्य पर्यवेक्षक व उपायुक्त की मौजूदगी में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करवाने के उद्देश्य से रेंडमाइजेशन के माध्यम से कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाया गया मेगा सर्विस कैंप

सिरसा, 14 जून।

For Detailed News


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि शिविर में राशन कार्ड, पेंशन संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया और सिविल अस्पताल द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरसा द्वारा लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में बताया गया। पैनल अधिवक्ताओं ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा महिलाएं व बच्चे, वृद्ध पुरुष, जिसकी आय 3 लाख रुपये से कम हो उन्हें नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाती है।

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

प्रशिक्षित चालक सहित ट्रेक्टर हायर के लिए निविदा आमंत्रित : विजय कुमार

-बंद लिफाफे में 20 जून तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाई जाएंगी निविदा


सिरसा, 14 जून।

For Detailed News


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतू न्युमैटिक प्लांटर, मल्टीक्रॉप मशीन, वेजिटेबल वाशर और डीएसआर (धान की सीधी बिजाई मशीन) के लिए 2 ट्रैक्टर (50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद) प्रशिक्षित चालक सहित हायर करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति 180 दिन के लिए दस घंटे प्रतिदिन की दर की निविदा सील बंद लिफाफों में निर्धारित प्रपत्र में किसी भी कार्यदिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा सकता है। कार्यालय से प्रपत्र किसी भी कार्य दिवस में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि निविदा के लिफाफे पर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ  लिखा हो व टै्रक्टर की आर सी की प्रति संलग्न हो। निविदा 180 दिन के लिए (दस घण्टे प्रतिदिन) के लिए वैध होगी। ट्रेक्टर 50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद का होना चाहिए। सर्विस प्रदाता को प्रशिक्षित ऑपरेटर उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा सर्विस प्रदाता को अनुबंध अवधि के दौरान अपने ट्रैक्टर की मेंटेनेंस खुद करनी होगी। बिजाई/अन्य कार्य के दौरान ट्रैक्टर के लिए डीजल लाभार्थी किसान द्वारा दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि चयनित सर्विस प्रदाता को दस हजार की प्रतिभूति राशि विभाग के पास जमा करवानी होगी जो 180 दिन की सफल अनुबंध अवधि के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। सभी निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष 20 जून को सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे खोली जाएंगी। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। निविदायें कार्यालय सहायक कृषि अभियंता, ज्वाइंट डायरेक्टर(कपास) बिल्डिंग, ऑफिसर क्वॉटर, सिरसा के पते पर 20 जून 2022 को सुबह 10 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। इसके अलावा नागरिक 8059005408, 9416152252 व 8920622108 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

संत शिरोमणि कबीर साहेब की शिक्षाएं समाज की धरोहर, युवा प्रेरणा लेकर समाजहित में लगाएं अपनी ऊर्जा : सांसद सुनीता दुग्गल

– संत शिरोमणि सदगुरु श्री कबीर साहेब जी के 624वें प्रकट दिवस पर अनाज मंडी सिरसा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन


सिरसा, 14 जून।

For Detailed News


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि संत कबीर दास जी धार्मिक एकता के प्रबल समर्थक थे। उनकी शिक्षाएं समाज की धरोहर हैं और हम संत कबीर के सिद्धांतों के अनुरूप अंत्योदय को वचनबद्ध हैं। उनकी शिक्षाएं और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कमजोर वर्गों का सर्वांगीण विकास ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगा। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों, संतों, महात्माओं एवं महापुरुषों को याद करना किसी भी समाज एवं देश के लिए गौरव की बात है, इससे हमारी युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के आदर्शों एवं शिक्षाओं की जानकारी मिलती है।


वे आज स्थानीय अनाज मंडी में जगतगुरू संत शिरोमणि सदगुरु श्री कबीर साहेब जी के 624वें प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डीपी वत्स, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, श्री धानक धर्मशाला के प्रधान रतनलाल बामणिया, बसंत नागोकी, प्रदीप रातुसरिया, भूपेश मेहता, धवल कांडा, नक्षत्र सिंह, सांसद के सचिव पंकज दुग्गल, मुकेश मोहर, ओम प्रकाश गडवाल, विनोद नागर, राजू गडवाल, राजेंद्र कड़वासरा, बच्चन मास्टर, रमेश इटकान, लखविंद्र डालीवाल, हरमिंद्र राड़ी, साजिंद रोड़ी, विजेंद्र गिरी, सत्यवान दुग्गल, जगराज भीमा, अमरजीत ढिल्लो, प्रगट थिराज, गुरदेव भादू, रमन सिहाग, रजत खंडा, रामरत्न इंदौरा, प्रधान सोम झरंड, प्रधान महावीर पहलवान, सुमन बामणिया, रेणू बरौड़, रेणू, औम बहल मौजूद थे। श्याम भारती और सुनील बामणिया ने मंच का कुशल संचालन किया। पंकज दुग्गल, विनोद नागर, प्रगट सिंह थिराज, रजत खांडा ने सांसद सुनीता दुग्गल को तलवार भेंट कर सम्मानित किया।


इससे पहले सांसद सुनीता दुग्गल ने अनाजमंडी स्थित संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुनीता दुग्गल ने संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया और जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गई। इसके अलावा समारोह स्थल पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा छबील भी लगाई गई।


सांसद दुग्गल ने कहा कि संत किसी एक जाति विशेष के नहीं होते बल्कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत होते हैं। महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गीता जयंती, कबीर जयंती, रविदास जयंती, वाल्मीकि जयंती, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, बाबा बंदा सिंह बहादुर जैसे वीरों को याद किया जा रहा है। जयंतियों के माध्यम से हर व्यक्ति तक उनके जीवन दर्शन तथा देश व समाज हित के लिए उन्होंने जो कार्य किए हैं उनके बारे में सभी विशेषकर युवा पीढी को अवगत करवाया जा रहा है।


राज्य सभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि जितने भी महापुरुष पैदा हुए हैं उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि हम किसी धर्म या जाति से संबंध रखते हैं, उनका तो केवल एक ही ध्येय था मानव कल्याण। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास ने विभिन्न दोहों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया। कद ऊंचा हो जाने से मनुष्य बड़ा नहीं हो जाता, अच्छे कर्म करने वाला व्यक्ति ही हमेशा बड़ा होता है।

https://propertyliquid.com/


जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस संसार में आता है चाहें वह अमीर हो या फिर गरीब हो वे आखिरकार, इस दुनिया से समान रुप से चले जाते है। एक व्यक्ति को धन दौलत मिलती है जबकि दूसरा जात पात की जंजीरों में जकड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि कबीर दास जी के मुख पर सरस्वती विराजमान थी जिससे उन्होंने ऐसे ऐसे दौहे बनाएं जो मनुष्य के मन को छु जाते हैं।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि कबीर पहले संत थे जिन्होंने मूर्ति पूजा का विरोध किया। उन्होंने लोगों को जागृत करके बताया कि ईश्वर मंदिर में न होकर मन में विराजमान है। सबको मिलकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संत कबीर जी के दोहों में जीवन का सार छुपा है उनके दोहे समाज को जीने की कला सिखाते है। उन्होंने कहा कि संत कबीर की वाणी का सार प्रेम और विश्व बंधुत्व का है। संत कबीर की वाणी सभी धार्मिक ग्रंथों में संकलित है जो इस बात का प्रतीक है कि संत कबीर की वाणी को सभी धर्मों में विशेष स्थान मिला है।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

– जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी करें सुनिश्चित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर


– स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस समारोह, ब्लॉक स्तर पर भी होगा कार्यक्रमों का आयोजन


सिरसा, 13 जून।

For Detailed News


स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वर्ष 2022 का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ‘इंसानियत के लिए योगÓ थीम पर आधारित होगा। योग दिवस समारोह जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर मनाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री विज सोमवार को वीसी के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। सिरसा के लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त अजय सिंह तोमर व एसडीएम जयवीर यादव मौजूद थे।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज पूरे विश्व में 21 जून को बड़ी उमंग के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि योग दिवस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार किया जाए ताकि लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी हो सकें। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में आयुष विभाग के अलावा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस, विकास एवं पंचायत विभाग तथा स्थानीय शहरी निकाय, एनएचएम व सभी प्रमुख सामाजिक संस्थाओं, नेहरू युवा केंद्र को शामिल किया जाए। वीसी के दौरान आयुष विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने भी योग दिवस कार्यक्रम के बारे में जरूरी निर्देश दिए।


वीसी के उपरांत उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 जून को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें। समारोह में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लें। इसके अलावा कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और आमजन को योग का महत्व बताएं। विशेषकर स्कूली बच्चे व युवाओं की भागीदारी अधिक हो, यह सुनिश्चित करें।


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, आयुष विभाग से एएमओ सुरेंद्र पाल नागर, योग विशेषज्ञ मांगेराम मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सैपर और स्काईस्टार के प्रयोग से होगा कपास व् धान का कीटनाशकों से बचाव

कपास व् धान को कीटनाशकों से बचाने के लिए इंडोफिल के सैपर और स्काईस्टार बहुत उपयोगी

For Detailed News

जीरकपुर, 13 जून ( )- कपास व् धान की फसल को हानिकारक कीटनाशकों से बचाने एवं फसल के बढ़िया उत्पादन के लिए भारत की अग्रणी कृषि रसायन कंपनी इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जापानी कंपनी मित्सुई केमिकल के सहयोग से आज नए एवं आधुनिक कीटनाशक सैपर और स्काईस्टार बाजार में लॉन्च किया है। आज  इंडोफिल की ओर से डा. अमरनाथ चंद्रानी सी.वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रटेजिक मार्केटिंग और  प्रकाश भोइर जी एम सेल्स ने सांझे तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को कपास में लगते हानिकारक कीट हरा तेला एवं माहू और धान में लगने वाले भूरे फुदके के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जापान की कम्पनी के साथ मिलकर तैयार किये गए आधुनिक कीटनाशक सैपर और स्काईस्टार किसानों को पेश आती इस समस्या को पूरी तरह ख़त्म कर देगा। इस मौके महेश खामबेटे मार्केटिंग हैड इंडिया, अमित सिंह पोर्टफोलियो हैड, योगेश अग्रवाल नेशनल डी जी मैनेजर, महेश पवार प्रोडक्ट  डेवलपमेंट मैनेजर, प्रवीण गौड़ ब्रांड मैनेजर, सुरभि सोनी मैनेजर कम्यूनिकेशंस, संजीव शर्मा ज़ोनल मैनेजर नॉर्थ,इंद्रवेश रीजनल मैनेजर हरियाणा एवं श्री चंद्रशेखर  ज़ोनल डी जी मैनेजर कार्यक्रम में मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से छात्रों का बढ़ता है आत्मविश्वास : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 13 जून।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से बच्चों का केवल बौद्धिक विकास होता है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसलिए समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अभिभावक व शिक्षक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और इस दिशा में उनका मार्गदर्शन करें।


उपायुक्त ने सोमवार को अपने कार्यालय में ओलंपियाड परीक्षा में जिला के विजेता छात्रों को सम्मानित करने उपरांत कही। ओलंपियाड परीक्षा (मैथ) में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कक्षा छह: के दिव्यांश को इलेक्ट्रिक साइकिल, ओलंपियाड परीक्षा (विज्ञान) में दूसरा स्थान हासिल करने वाले कक्षा तीन के प्रियांश को एलेक्सा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ओलंपियाड परीक्षा (अंग्रेजी) में तीसरा स्थान हासिल करने वाले कक्षा तीन के शिवांश को भी एलेक्सा दी जाएगी। इसके साथ ही तीनों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर डीआईओ सिकंदर सिंह, एडीआईओ ज्योति, जिला प्रबंधक सीएससी सविता अरोड़ा सहित स्कूली बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

MBA, MCA of IGNOU now AICTE approved

For Detailed News

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of online admission for the session July, 2022 for all the Master, Bachelor, Diploma and Certificate programmes.  Dr. Savita Panwar, Regional Director (I/C) of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that All India Council of Technical Education (AICTE) has approved the MBA, MCA Programmes of IGNOU. Admission is open for four new MBA (MBAFM, MBAHM, MBAMM and MBAOM) and MCA_New Programmes. There will not be any entrance test for admission in any of these MBA Programmes. Many new IT courses like Data Mining, Big Data, Artificial Intelligence, Internet of Things,  Cloud Computing, Data Ware Housing etc. have been included in the MCA_New Prpgramme of IGNOU which are being offered by very few Universities in MCA Programme. The interested applicants can apply through the online link: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ available on IGNOU website www.ignou.ac.in. The last date for admission in all the Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate Programmes is 31st July, 2022 without late fee.

https://propertyliquid.com/

Dr. Savita also informed that the SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the selected Certificate/Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes. They will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website or IGNOU Regional Centre Chandigarh website/facebook page. For further information candidates may visit IGNOU website www.ignou.ac.in.