Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of online admission for the session July, 2022 for all the programmes. The interested applicants can apply through the online link: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ available on IGNOU website www.ignou.ac.in. The last date for admission in all the Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate Programmes is 31st July, 2022 without late.
SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Certificate/Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website or IGNOU Regional Centre Chandigarh website. For further information candidates may visit IGNOU website www.ignou.ac.in.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-02 08:03:462022-06-02 08:03:50 Admission Open for July, 2022 Session in IGNOU
पंचकूला, 1 जून- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा एवं निर्वाचन विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक प्रातः 9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 में पौधारोपण करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हेमा शर्मा, नगराधीश श्री गौरव चैहान व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-02 02:19:542022-06-02 02:20:005 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 में किया जाएगा पौधारोपण
पंचकूला, 1 जून- नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में युवा मंडलों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से 3 जून को राज्य स्तरीय विश्व साइकिल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसे अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन की राज्य निदेशक श्रीमती मधू चैधरी ने बताया कि इस साइकिल रैली में 100 महिला एवं पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे। रैली का आयोजन 3 जून को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 11 बजे तक शहीद मेजर संदीप सांखला चैक से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रैली साइकिल रैली सेक्टर-2 से आरंभ होकर शालीमार चैक से बस स्टैंड सेक्टर 5 तक और बस स्टैंड सेक्टर 5 से मेजर संदीप सांखला शहीद स्मारक सेक्टर 2 में समाप्त होगी।
इस रैली में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों सहित युवा भी भाग लेंगे। युवा साइकिलों को अपने अपने गांव व शहर से चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस साईकिल रैली के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-02 02:15:132022-06-02 02:15:17राज्य स्तरीय विश्व साइकिल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 3 जून को जिला में किया जायेगा साइकिल रैली का आयोजन-मधु चैधरी
पंचकूला, 1 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति करवाने के लिये कटिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, 03 जून को ऑपरेशन सर्कल कैथल, 06 को ऑपरेशन सर्कल पंचकूला, 08 को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 10 को ऑपरेशन सर्कल करनाल, 13 को ऑपरेशन सर्कल कुरुक्षेत्र, 15 को ऑपरेशन सर्कल अंबाला, 17 को ऑपरेशन सर्कल यमुनानगर, 20 को ऑपरेशन सर्कल रोहतक, 22 को ऑपरेशन सर्कल झज्जर, 24 को ऑपरेशन सर्कल सोनीपत, 27 को ऑपरेशन सब-डिविजन बरवाला (पंचकूला) और 29 जून को ऑपरेशन सर्कल पानीपत में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।
मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-02 01:39:092022-06-02 01:39:15‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त के लिये उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम किये गये शुरू
Chandigarh, June 1:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited Sector 45 & 46 to take stock of ongoing development works alongwith to listen the issues of area residents.
The ‘on foot’ visit of Commissioner was started at 6.30 am in the morning alongwith all the team of concerned engineers accompanied by Sh. Gurpreet Singh, area councilor, Ward No. 34, Joint Commissioner, chief engineer, all Superintending Engineers and concerned Executive Engineers, SDEs, Junior Engineers of MCC, office bearers of Resident Welfare Associations and local residents.
During the visit the Commissioner directed the SE B&R for restoration and carpeting of V-6 road left after road cut in sector 45 C&D besides removal of temporary structure constructed using sheets on road berm at sector 45.
The Commissioner further directed SE B&R for installation of No Parking sign boards and construction of raised road berm using paver blocks near sampark building, installation of bullard to restrict entries of vehicles near sampark, construction of table top on junction of V-5 road and V-6 road, tile/paver repair around parks on V-5 road, breathing space to be provided around trees opposite H.No. 327-A, repair of paver blocks in sector 45-D and planning for construction of slip road from sector 45 towards V-3 road sector 33/45.
Taking serious note of overflow of sewer on road from personal chamber, the Commissioner directed the concerned engineers to serve notice to H.No. 3299 alongwith disconnection of water supply connection. The Commissioner directed the concerned officers to prepare proposal for the General House regarding cleaning of private sewer chamber using MCC machines and fix charges for the same. She directed the engineers for construction of road gullies on T-junction near House No. 3359, sector 45-D and raising the level of chamber in sector 45 alongwith carpeting.
On the issue of pruning of trees, the Commissioner directed the SE Horticulture for pruning of trees near block, H.No. 2056 sector 45-C so that solar panels can function properly. The other issues were including repair of street light near block, H.No. 2056, Sector 45-C; jurisdiction of vacant land fenced by railings, near sampark building, sector 45 where vehicles being parked illegally to be checked. She asked the concerned engineers if the land pertains to MCC then its development may be put up and if the land pertains to Administration then letter to be written to the concerned authorities for its proper development.
The Commissioner asked the engineers to check the jurisdiction of park on back side of Muslim graveyard, sector 45-C if it belongs to MCC then its proper development may be put up. The other issues were including toe wall/railings/gate/benches/swing repair in various parks of sector 45 & 46; installation of toe wall with railing in the park, sector 45-C on back side of house No. 2211 (adjoining electricity building) sector 45-C; proposal may be sent to the general house for fixing dustbins in all parks; installation of high mast light in park, near house no. 3406/1, sector 45-D and tertiary water pressure to be maintained in park, infront of house no. 3349, sector 45-D, Chandigarh.
On the issue of proper sanitation, the Commissioner directed the Medical Officer of Health that challan to be issued against the violators for dumping garbage on road berm adjoining boundary wall of park (infront of chitara medicos) in sector 45 by locals and garbage collectors be asked to ensure collection of garbage from the hotels/dhabas.
She further directed the MOH for arrangements to transfer garbage directly to MRF; proper cleaning of SSK; challan for illegal throwing of garbage in this SSK and proposal for sending garbage collection vehicles to burial to be finalized at the earliest.
On the issue of encroachment, the Commissioner directed the concerned officers that no commercial vehicle to be allowed to park on road berm near sampark building sector 45-C. In case of violation enforcement wing shall take necessary action and issue challans.
She asked the enforcement incharge that fruit vendors shall not be allowed to sit on road berm (sector 45 side) of road dividing sector 45 and burial near V-3 road junction. The Commissioner directed to check meat/fish market near Govt. school, sector 45-D and if the market being run unauthorized then it shall be removed immediately and challans be issued against the violators which causing blockage of sewer.
*
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-01 13:07:182022-06-01 13:07:23 Commissioner visits Sector 45 & 46 to take stock of ongoing development works; listens to the problems of area residents
A workshop on spade art was organized for visually impaired students by Laxmibai Hall (GH-2) , Panjab University in collaboration with social substance club on 31.05.2022. The resource person for the event was Ms.Puneet Madan who is a world renowned artist, a record holder, recipient of many awards and recently awarded “The Michel Angelo Award-2022” for outstanding art work. The workshop began with an introduction about using of spade and the type of colours that can be used in this art form. The students were also given information about various types of strokes and the effects that can be created. The special emphasis of this workshop was to engage visually impaired residents and involve other residents with them. The residents of Laxmibai hall actively participated in this workshop and worked along with the visually impaired students in learning this art.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-01 10:36:542022-06-01 12:57:09Workshop on Spade Art Organized For Visually Impaired Residents by GH-2
भारत में नृत्य प्राचीन काल से एक समृद्ध एवं जीवंत परम्परा रही है। ऐसे में प्रदेश के किशोरों व युवाओं में इस परंपरा को प्रचलित रखने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शास्त्रीय नृत्य कथक एवं भरतनाट्यम की रुचि कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में इन रुचि कक्षाओं का आयोजन 11 जून से कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर के निकट कला कीर्ति भवन में किया जाएगा। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी अनुसार रुचि कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक छात्र – छात्राओं द्वारा आवेदन 06 जून तक विभाग की ई-मेल आईडी artandculturalaffairshry@gmail.com पर भिजवाए जा सकते हैं। रुचि कक्षाएं दो आयु वर्ग पांच से पंद्रह वर्ष व पंद्रह वर्ष से पचीस वर्ष में आयोजित की जाएंगी। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने पर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। रूचि कक्षाओं के विषय में अधिक जानकारी के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के दूरभाष नंबर 0172-27923896 पर संपर्क किया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-01 10:24:172022-06-01 10:24:21कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शास्त्रीय नृत्य कत्थक एवं भरतनाट्यम की रुचि कक्षाओं का आयोजन
अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि गत 31 मई 2022 तक जिन प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, सभी विभाग उन प्रशिक्षुओं के आगामी 2 जून तक प्रैक्टिकल व सेशनल मार्क्स पोर्टल पर अपलोड करें। इसके अलावा यदि विभागाध्यक्षों की प्रोफाइल अपडेट नहीं है तो इसे जल्द से जल्द अपडेट करें। साथ ही सभी विभाग अपने रिंबर्समेंट क्लेम को भी एक जनवरी 2022 से ऑनलाइन पोर्टल पर ही अपडेट करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत एनएपीएस स्कीम में सभी सरकारी विभागों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। सभी विभाग नियमानुसार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करें और प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में स्टाफ संख्या के अनुसार प्रशिक्षुओं को नियुक्त करवाएं।
अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रिंसिपल एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, प्लेसमेंट ऑफिसर राम कुमार सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि नए नियमों के अनुसार विभाग अपने कर्मचारियों के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वे पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से संपर्क करके अपनी प्रोफाइल नए पोर्टल पर अपडेट करवाएं।
प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने कहा कि किसी भी विभाग को पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे आईटीआई सिरसा में संपर्क करके इसका समाधान करवाएं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रतिष्ठान प्रशिक्षु रखें। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षणार्थियों को स्टाइफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं वे आईटीआई सिरसा में संपर्क कर सकते हैं, समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विप्रो का अपरेटिशिप पुराना पोर्टल पर जिन प्रशिक्षुओं के प्रैक्टिकल मार्क्स शून्य दर्शाए जा रहे थे, वे सभी विभाग पुराने पोर्टल पर बच्चों के प्रैक्टिकल मार्क्स अपडेट करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-01 10:17:402022-06-01 10:17:44प्रशिक्षुओं के प्रैक्टिकल व सेशनल मार्क्स पोर्टल पर 2 जून तक अपडेट करवाएं सभी विभाग : एडीसी
Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of online admission for the session July, 2022 for all the programmes. The interested applicants can apply through the online link: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ available on IGNOU website www.ignou.ac.in. The last date for admission in all the Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate Programmes is 31st July, 2022 without late.
SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Certificate/Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website or IGNOU Regional Centre Chandigarh website. For further information candidates may visit IGNOU website www.ignou.ac.in.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-06-01 08:38:492022-06-01 08:38:54 Admission Open for July, 2022 Session in IGNOU