Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

 PU Dept. organized Webinar on “Research and the world of citations”

Chandigarh June 6, 2022

For Detailed News

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh, successfully organied webinar today (i.e., June 6th, 2022) through online mode. Dr. Shiv Kumar, Chairperson of the department initiated the webinar welcoming resource person and participants. Prof. Preeti Mahajan, Coordinator of today’s webinar introduced the Resource Person and theme of the webinar. Prof. Nirmal Kumar Swain, Resource Person, from Department of Library and Information Science, Maharshi Dayanand University, Rohtak, Haryana delivered the talk on “Research and the world of citations”. Prof. Swain highlighted the significance of citations in academic writing.

https://propertyliquid.com/

He said that every source used in academic writing must be cited in order to uphold intellectual honesty (or avoiding plagiarism), to acknowledge or give credit to other people’s work, to allow the reader to determine independently whether the referenced material supports the author’s argument in the claimed way, and to help the reader gauge the strength and validity of the material the author has used. He deliberated on the circumstances during the writing process on what to cite, when to cite and when not to cite. He suggested that less number of cited documents should be used except the matter, which genuinely supports or corroborate our research.Today’s webinar was attended by 85 participants from all over the country. Dr. Khushpreet Singh Brar, Co- coordinator of today’s webinar presented vote of thanks.

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

गतका में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया

गतका में ही हरियाणा ने सिंगल इंडिविजुअल महिला और पुरुष वर्ग में भी रजत पदक हासिल किए*

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज गतका में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अतिरिक्त, गतका में ही सिंगल इंडिविजुअल महिला और पुरुष वर्ग में भी राज्य के खिलाड़ी रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे।गतका के सिंगल स्टिक टीम इवेंट के अंडर 18 में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टीम में इंद्रजीत सिंह, कृष और जशनप्रीत सिंह शामिल थे।इसी प्रकार, गतका के सिंगल स्टिक के इंडिविजुअल पुरुष वर्ग में वारिस प्रीत सिंह ने रजत पदक और महिला वर्ग में अर्जनीत कौर ने रजत पदक हासिल किया।

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 1866 मेडल दांव पर

*हरियाणा की नजर सर्वाधिक मेडलों पर*


*अब तक 10 गोल्ड मेडलों के साथ मेडल तालिका में हरियाणा पहले नंबर पर*


*वॉलीबॉल में भी पहुंचा फाइनल में*

For Detailed News

पंचकूला, 6 जून- पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में 5 देसी खेलों के साथ 25 खेल प्रतियोगिताओं में 1866 मेडल दांव पर हैं। हर राज्य के खिलाड़ी की नजर किसी न किसी पदक पर है। ताऊ देवी लाल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप बनाये गए खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में हर खिलाड़ी अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। खेल के चौथे दिन 10 गोल्ड सहित 31 मेडलों के साथ हरियाणा पदक तालिका में नंबर एक पर पहुंचा गया है। हरियाणा के खाते में 10 गोल्ड, 8 सिल्वर और 13 कांस्य पदक हैं। महाराष्ट्र भी 9 गोल्ड सहित 21 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। कुल 1866 पदकों में 545-545 गोल्ड व सिल्वर तथा 776 कांस्य पदक शामिल हैं। 


*‘बजरंग बली की जय’ उद्घोष के साथ शुरू हुआ मुकाबला*


लडक़ों के वॉलीबॉल के पहले सेमिफाइनल मुकाबले में हरियाणा व राजस्थान की दोनों टीमों का जोश-उत्साह का शीर्ष वाक्य ‘बजरंग बली की जय’ था। दोनों टीमों को फाइनल में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। 120 मिनट से अधिक समय तक चला वॉलीबॉल का यह मुकाबला शायद खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का अब तक का सबसे अधिक समय तक चलने वाला एक मैच था। हरियाणा व राजस्थान दोनों की टीमों में जेबरा-मैन को छोडक़र खिलाडिय़ों की औसतन लंबाई 6 फुट से अधिक थी। दोनों ही टीमों के कोचों का लक्ष्य था कि किसी न किसी तरह टीम फाइनल में पहुंच जाए।   4 सैटों के मैच में अंत में बाजी हरियाणा ने मारी। पहला सेट हरियाणा ने 30-28 अंकों से, दूसरा राजस्थान ने  25-23, तीसरा हरियाणा ने 25-18 से व चौथा 25-23 से जीता। इस प्रकार, अब तक के हुए मैचों में हरियाणा 1063.9 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गया है।हरियाणा और राजस्थान दोनों के खिलाड़ी अभी हाल ही में ईरान में हुई विश्व वॉलीबॉल चैंपयिनशिप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

भारोतोलन में भी हरियाणा की लड़कियों का कमाल

पहला गोल्ड ऊषा ने जीता*

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-14 पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम-2021 के भारोतोलन मुकाबले में आज हरियाणा की लड़कियों ने कमाल करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग श्रेणी में ऊषा ने 170 किलोग्राम भार उठाकर पहला गोल्ड मेडल जीता। इसी वर्ग में अरूणाचल प्रदेश की बोनी मान्ख्या ने 164 किलोग्राम भार के साथ रजत तथा महाराष्ट्र की साक्षी रणमले ने 159 किलोग्राम भार के साथ कांस्य पदक हासिल किया। 

https://propertyliquid.com/


पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के अंतर्गत लड़कियों के फुटबॉल के मुकाबलों में आज हरियाणा की टीम ने 3-0 से मिजोरम को हराया। इसी प्रकार, लड़कियों के ही एक अन्य मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडू को 6-0 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। 

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

हरियाणा को मिला योगासन में गोल्ड मेडल

आर्टिस्टिक ग्रुप योगासन के अंडर 18 के लडकों के वर्ग में मिला गोल्ड मेडल

For Detailed News


पंचकूला 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज हरियाणा के योग खिलाडिय़ों ने आर्टिस्टिक ग्रुप योगासन के अंडर 18 के लडकों के वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।आर्टिस्टिक ग्रुप योगासन में लडक़ों के अंडर 18 वर्ग में आज हरियाणा की टीम 120.99 अंकों के साथ प्रथम रही। इस प्रतियागिता में हरियाणा ने महाराष्ट्र की टीम को पछाड़ दिया। हरियाणा की योगासन टीम में रोहित कुमार, सागर राणा, जीतू, गौरव, प्रभात कुमार शामिल रहे।इस वर्ग में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जिसने कुल 118.5 अंक प्राप्त किए और वेस्ट बंगाल ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिसने 115.16 अंक प्राप्त किए। तमिलनाडु 112.54 अंक के साथ चौथे स्थान पर और त्रिपुरा 108.6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा।

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

कबड्डी में हरियाणा की छोरियों का कमाल

सबसे पहले पहुंची फाइनल में – मेडल किया पक्का


पदक तालिका के शुरुआती रूझान – हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए लग गई है होड

For Detailed News


पंचकूला, 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल खेल परिसर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की पदक तालिका के शुरुआती रूझानों से लगता है कि हरियाणा व महाराष्ट्र के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए होड लग गई है। एक के बाद एक दोनों राज्यों के खिलाड़ी पदक तालिका में अपने राज्यों का स्थान ऊपर ले जा रहे हैं।चौथे दिन कबड्डी मैच में हरियाणा की लड़कियों ने सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को एक तरफा मुकाबले में 50-15 अंकों से हराकर हरियाणा की छोरियों ने कमाल कर दिखाया। दर्शकों ने भी हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच होगा।इसी प्रकार, लडक़ों के कबड्डी मैच में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 41 के मुकाबले 37 अंकों से हराया।वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले आरंभ
लडक़ों का वॉलीबॉल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज राजस्थान व हरियाणा और दूसरा तमिलनाडु व गुजरात के बीच होगा जबकि लड़कियों के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा व गुजरात की टक्कर होगी।


कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा की फिर शानदार शुरुआत हुई


61 किलो भार वर्ग में हरियाणा की सविता ने उत्तराखंड की वंशिका गोसाई को 10-0 से हराया। मध्य प्रदेश की रेखा जाट ने गुजरात की मीनाबेन पटेल को 10-2 से हराया जबकि दिल्ली की निकिता ने हिमाचल प्रदेश की खुशी ठाकुर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।


शैटलर उन्नति हुड्डा – फिर एक बार चर्चा में


वहीं बैडमिंटन के एकल मुकाबले में थॉमस कप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि थॉमस कप जीतने के बाद भारतीय टीम के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खास बातचीत में उनसे पूछा था कि आप टीम में सबसे कम आयु की खिलाड़ी थी, किस प्रकार आप ने बड़ी आयु के खिलाडिय़ों के साथ तालमेल बिठाया। हरियाणा  में ऐसा क्या है कि यहां के खिलाड़ी बड़े से बड़ा मेडल लेकर आते हैं तो उन्नति हुडडा का जवाब था सर, एक तो दूध दही का खाना और दूसरा आप मेडल जीतकर लाने वाले व मेडल न लाने वाले खिलाडिय़ों में फर्क नहीं करते।

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

 Mayor gives appointment letters to new recruits

For Detailed News

Chandigarh, June 6:- Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today called upon the newly recruited officers/officials of MCC to come forward and live up to the responsibilities.

While congratulating them, the Mayor said that it is essential to maintain people’s confidence and faith in public service delivery system and it can be achieved through determination, dedication and devotion. She asked them to provide responsive administration at the base level stating that Chandigarh Municipal Corporation has always accorded high priority to public service delivery.

As many as 42 candidates, who cleared the examination, were handed out appointment letters by the Mayor and Commissioner during a special orientation programme held at Conference Room, Municipal Corporation, Chandigarh.

The new officers/officials, who got appointment letters are including clerks namely Sh. Rakesh S/o Braham Parkash, Manik Kumar S/o Suresh Kumar, Deepak S/o Ranbir Singh, Pankaj Kumar S/o Subendra Kumar, Yudhveer Singh S/o Anand Singh, Sachin Mor S/o Vinod Kumar, Hussna S/o Ahsan, Sahil Bhola S/o Ashwani Kumar Bhola, Vivek Yadav S/o Ravinder Singh, Ajay Kumar S/o Raj Kumar, Gaurav Yadav S/o Sant Lal, Dakshesh S/o Satyapal, Rohit Yadav S/o Mahesh Kumar, Ashok Kumar S/o Surjeet Jangra, Annu S/o Atma Ram, Divya Yadav S/o Devender Singh, Surender S/o Somraj, Shivani S/o Ramesh Kumar, Ravinder S/o Raj Pal, Saurav S/o Umar Singh, Rohit Kumar S/o Gurmej Kumar, Jagpreet Singh S/o Isher Singh, Paramjit S/o Sunil Kumar, Phalak S/o Satnam Singh, Rahul S/o Shiv Kumar, Ankit S/o Rakesh, Rohan Arya S/o Tilak Raj, Gurman Singh S/o Chander Bhan, Gopal Singh Rawat S/o Narayan Singh Rawat, Mohit Tyagi S/o Nand Kishore Tyagi, Balkishan S/o Ved Parkash, Gurpreet Singh S/o Darshan Kumar, Kultar Singh S/o Dalbir Singh, Sombir S/o Sh. Karambir, Harmanjeet Singh S/o Sh. Jaswinder Singh and Mahi Pal S/o Sh. Krishan Kumar.

https://propertyliquid.com/

In addition to that other appointments including Steno-typist namely Sh. Ankit Kumar S/o Ram Niwas, Rajat Karwal S/o Keshav Singh, Mehak S/o Ravinder Kumar and Rahul Jogi S/o Arjun Singh  and  two Data Entry Operators namely Sh. Deepak S/o Ranbir Singh & Vikul Narwal S/o Jagat Singh Narwal got the appointment letters.

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

 Mayor launches “Swachh Rakkho, Swasth Raho” campaign to clean city toilets

Encourages citizens to join hands in maintaining public toilets

For Detailed News

Chandigarh, June 5:- Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh today launched “Swachh Rakkho, Swasth Raho” campaign in a bid to clean 305 public toilets as well as community toilets by involving all councilors and citizens to join together and make their best possible efforts maintaining public toilets and community toilets during “Environment Week” started from 5th June to 11th June, 2022.

The Mayor launched the campaign of cleaning public toilets under the theme “Swachh Rakkho, Swasth Raho” at Shanti Nagar, Mainiajra which was followed throughout city by organizing different events to clean nearly 225 public toilets as well as community toilets in city markets and colonies under the supervision of area councilors in their respective wards.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner alongwith Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, area councilor participated in the cleaning campaign at public toilet, sector 7, Chandigarh during which the Commissioner and area councilor greeted the female toilet attendant with flower bud and handed over her a pair of gloves, apron and other safety equipments for cleaning in toilet. They expressed happiness over the cleanliness inside the toilet blocks and thanked the female attendant for maintaining the cleaning over there.

Similarly, all the councilors of Municipal Corporation Chandigarh participated in the cleaning of public toilet activities in their respective wards. All the councilors praised the efforts of toilet attendants for maintaining cleanliness in the toilets and thanked them with giving flower buds besides handing them over safety equipments for cleaning the toilets and aprons.

https://propertyliquid.com/

While speaking on the occassion,  the Mayor said that the second day of the environment week was celebrated under the theme “Swachh Rakkho, Swasth Raho”, during which all the public and community toilets throughout the city including toilets in city markets, green belts, colonies, schools and institutions have been cleaned.

In addition to that toilet blocks in all the school premises, hospitals, dispensaries, Bus stands have also been cleaned under the theme “Swachh Rakkho, Swasth Raho”.

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

मुख्य चुनाव  अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय चुनाव वाटिका में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

For Detailed News

पंचकूला, 5 जून- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में जिला स्तर पर चुनाव वाटिका लगाई गई है। इस कड़ी में आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में मुख्य चुनाव  अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य व जिला स्तरीय चुनाव वाटिका में पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने भी पौधा रोपण किया।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या डाॅ बबीता वर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अपूर्व कुमार, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजकुमार लौहान, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा सुनील भौरिया ने भी चुनाव वाटिका में आम और जामुन इत्यादि के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर काॅलेज का स्टाफ व एनसीसी के बच्चे और चुनाव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

पंचकूला में बनेगी जूनियर नेशनल बैडमिंटन अकेडमी-गुप्ता

– हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में दी जानकारी

– हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के सभी प्राईवेट बैडमिंटन अकेडमी को उनके प्रदर्शन के आधार पर देगी मान्यता

– पंचकूला में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया जायेगा आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 5 जून- हरियाणाा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में जूनियर नेशनल बैडमिंटन अकेडमी बनाई जाएगी। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से भी बात की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की पहली अकेडमी होगी, जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ साथ पूरे उत्तर भारत के खिलाड़ियों को होगा।


यह जानकारी हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य एवं कार्यकारिणी समिति की आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में प्रदेशभर से सभी जिलों के 30 बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हरियाणा में बैडमिंटन का बढ़ा क्रेज, युवा खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने में दिखा रहें है रूची

श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के युवा खिलाड़ियों ने थाईलेंड में 73 वर्ष बाद ’थाॅमस कप’ जीता है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में बैडमिंटन का क्रेज बढ़ा है और हरियाणा के युवा खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने में अपनी रूचि दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा  की खेल नीति देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। इस खेल नीति के तहत ओलंपिक में हरियाणा के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

https://propertyliquid.com/

*बैठक में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये गए अहम निर्णय *

चीफ पैटर्न एवं विधानसभा अध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव की सहमति से बैठक में प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये कई अहम निर्णय लिये गये। इसके अनुसार हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश के सभी प्राईवेट बैडमिंटन अकेडमी को उनके प्रदर्शन के आधार पर मान्यता देगी। हरियाणा के जिन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किये है, उन्हें एचबीए द्वारा सर्टिफाईड किया जायेगा, जो बाद में अकेडमियों में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गुर सिखाकर उन्हें तैयार करेंगे। बैडमिंटन में अंडर-13 और 15 की लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता फरीदाबाद में करवाई जायेगी जबकि अंडर-17 और 19 के लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता गुडगांव में करवाई जायेगी। सीनियर पुरूषों व महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला में किया जायेगा। हर खिलाड़ी की एक स्टेट आईडी बनाई जायेगी, जिससे खेलों में सक्रिय खिलाड़ियों की पूरी जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी अजय कुमार सिंघानिया और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व पंचकूला बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सचिव जतिंद्र महाजन व राजेश कुमार, उप प्रधान पीडी वर्मा, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के उप प्रधान रोहित दलाल, रोहतक से बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान यशपाल पंवार और जनरल सचिव उमेद शर्मा भी उपस्थित थे।