*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

 MCC engages Kanhiya Mittal as Brand Ambassador for Swachh Survekshan-2023

For Detailed News

Chandigarh, June 28:- The Municipal Corporation Chandigarh has engaged prominent singer as brand ambassador for Swachh Survekshan-2023 campaign. Today he met with Smt. Sarbjit Kaur, Mayor and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh and gave him consent letter for the same.

Sh. Kanhiya Mittal said that he will chalk out a plan to reach the city people for creating awareness regarding Swachh Survekshan-2023. He said that his main focus will be on segregation of waste at source level, Home Composting, against the use of single use plastic and he will plan awareness activities during his concerts.

Born and brought up in Chandigarh, Sh. Kanhiya Mittal is usually known for devotional songs. The singer was briefed about the Swachh Bharat Mission components and the need of the hour. He had shown great interest in joining hands with the MCC to help out to make the city win Swachhta Ka Taaj.

https://propertyliquid.com/

The singer shall take up promotional activities in association with MCC IEC team and create awareness among masses regarding SBM guidelines such as waste segregation, Home composting, discarding the single use plastic, anti littering etc.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बच्चों के सम्पूर्ण विकास में काफी सहायक सिद्ध होते हैं समर कैंप : रंजीता मेहता

-समर कैंप में प्रतिभागी बच्चों को मानद महासचिव ने बच्चों को किया सम्मानित


सिरसा, 28 जून।

For Detailed News


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से केवल बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, बल्कि इससे उनके व्यक्तित्व एवं बौद्धिक स्तर में भी सुधार होता है। इस प्रकार के कैंप बच्चों के सम्पूर्ण विकास में काफी सहायक सिद्ध होते हैं, इसलिए समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन बेहद जरुरी है।


यह बात हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मंगलवार को बाल भवन में आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप में प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित करने उपरांत बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में उपायुक्त अजय सिंह तोमर, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल मौजूद थे। इससे पहले मुख्यातिथि मानद महासचिव रंजीता मेहता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समर कैंप में बच्चों ने आत्मरक्षा, डांस, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट का ज्ञान हासिल किया।


मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चे आने वाला  देश के भविष्य व भावी कर्णधार है। बच्चों को ऐसी परवरिश दें कि वे आगे बढ़कर राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभाएं। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने बच्चों को नशा जैसा सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक करें और उनका ध्यान शिक्षा, खेल जैसी गतिविधियों पर केंद्रित करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें ताकि वे नशे से दूर रह सकें। इसके साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में भी अवगत करवाएं। इसके उपरांत उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र, सीपीएलआई, ओडीआईसी, संग्रहालय, ओपन शेल्टर होम, डे-केयर सेंटर व बाल भवन का निरीक्षण किया और आयोजित की जा रही अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।


जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार इन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रहे डे-केयर सेंटर सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, ओढां, डबवाली में भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, ग्रामर कक्षा, ब्यूटीशियन कोर्स व योग आदि गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है।

https://propertyliquid.com/


जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्यों ने मानद महासचिव रंजीता मेहता को सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी ने मोटिवेशनल स्पीच दी। इसके अलावा नशा पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रयास स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर परिषद के आजीवन सदस्य व समाजसेवी सुरेश कुमार सिंगला, भूपेश मेहता, सीताराम गुप्ता आदि मौजूद थे।