Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

OFFICE ORDER OF DEAN STUDENT WELFARE

Chandigarh June 26, 2022

For Detailed News

All the wardens are requested to open their reading room/visitors room/common room/dining room as per the requirement/convenience of the residents till 2 AM with immediate effect (26-06-2022) for the preparation of ongoing final examinations. The same should be properly conveyed to the residents. The wardens are required to submit a compliance report by 5PM.

https://propertyliquid.com/

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मधुबन करनाल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिये राज्य कार्य योजना ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’ का किया विधिवत शुभारंभ

-आज हरियाणा के लिये ऐतिहासिक दिन-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

-नशे में संलिप्त लोगों से ज्यादा नशे की सप्लाई करने वाले अपराधी

-नशे के खिलाफ लंबी लड़ाई है और सरकार के साथ-साथ समाज को भी आना होगा आगे

-पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नशे के खिलाफ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ

For Detailed News

पंचकूला, 26 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर मधुबन करनाल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिये राज्य कार्य योजना ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’  का विधिवत शुभारंभ किया।


कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में आॅन लाईन माध्यम से किया गया, जिसमें पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल, काॅलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा के लिये ऐतिहासिक दिन है जब अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’  लांच किया गया है। इस अवसर पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को शुभकामनायें देते हुये श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशे में संलिप्त लोगों से ज्यादा नशे की सप्लाई करने वाले अपराधी है और उन्हें जितनी कड़ी से कड़ी सजा दी जायें, उतनी कम है।


उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है और यह एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ीयों को खत्म कर देता है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई एक लंबी लड़ाई है और इस लड़ाई को जीतने के लिये सरकार के साथ साथ समाज को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी गैर सरकारी संगठन इस दिशा में आगे आता है तो सरकार द्वारा उसकी हर संभव सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिये सख्ती अपनाने के साथ साथ जागरूकता फैलाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो अनजाने में नशे की गिरफ्त में फस गया है, उसका पुनर्वास करना भी हमारा दायित्व है ताकि नशे से दूर होकर वह एक खुशहाल जिंदगी जी सके।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हरियाणा में खेलो के नाते एक बेहतर वातावरण हैं और यहां के खिलाड़ी विश्व में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को खेलों में लगाकर हम उन्हें नशे से दूर रख सकते है। राज्य सरकार द्वारा खेलो में राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ साथ सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाती है। पूर्व में जो बच्चे शिक्षा से विमुख हो गये थे वह पुनः विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा धीरे धीरे धाकड़ हरियाणा बन रहा है।

पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नशे के खिलाफ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ-

इस अवसर पर पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि ’’मैं प्रण करता हूं कि अपने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा और अन्य लोगों को भी नशा ना करने के लिये प्रेरित करूंगा। यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है अथवा कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हैल्प लाईन नंबर 9050891508 पर दूंगा।’’

https://propertyliquid.com/


इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, एसीपी मुकेश कुमार, एसीपी विजय नेहरा, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार रंगा सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी सिंह द्वार, एमडीसी सेक्टर-5 से गुरुद्वारा कूहनी साहिब तक मैगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव का पौधा रोपण कर किया शुभारंभ

-पौधारोपण अभियान में ट्री गार्ड सहित लगाये गये 100 पौधे
-हर पौधे पर पौधा लगाने वाले की लगाई गई नाम पट्टिका ताकि वह कर सके पौधे की देखरेख

-पंचकूलावासी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और पौधो की बच्चों की तरह करें सही सुरक्षा एवं देखभाल-गुप्ता

-पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे और अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए दिये सात सरोकार-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 26 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संस्थायें भी बढ़चढ़कर अपना योगदान दें रही है।


इसी कड़ी में आज गुड़ माॅर्निंग क्लब पंचकूला द्वारा श्री माता मनसा देवी सिंह द्वार, एमडीसी सेक्टर-5 से गुरुद्वारा कूहनी साहिब तक एक मैगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव चलाई गई, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पौधा रोपण कर किया।


श्री गुप्ता ने गुड़ माॅर्निंग क्लब पंचकूला के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि सिंह द्वार से कूहनी साहिब गुरुद्वारा तक लगभग 100 पौधे लगाये गये है। इससे ना केवल इस क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी अपितु वातावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी। पौधारोपण अभियान के तहत हर पौधे पर पौधा लगाने वाले की नाम पट्टिका लगाई गई है ताकि वह पौधे की देखरेख कर सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखरेख भी आवश्यक है, इसलिये सभी पौधों पर ट्री गार्ड भी लगाये गये है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम पौधा रोपण के लिये सबसे उपयुक्त मौसम माना जाता है। उन्होंने इस दौरान वन विभाग को अधिक से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और पौधो की बच्चों की तरह सही सुरक्षा एवं देखभाल भी करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में घग्गर नदी के साथ साथ 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन स्थापित किया जा रहा है। इस आॅक्सीवन में अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधो को लगाया जायेगा ताकि पंचकूलावासियों को प्रचुर मात्रा में आॅक्सीजन मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आॅक्सीजन की कमी महसूस हुई और इसे देखते हुये आॅक्सीवन की महत्वता और बढ़ जाती है।


उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर -24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जाॅगिंग ट्रैक, मेज गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं का प्रावधान किया गया।


उन्होंने कहा कि पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे और अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं, जिसमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इन सरोकारों को पूरा करने के लिए प्रशासन के साथ साथ, शहर की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों, गैर सरकारी संगठनों व आमजन का भी सहयोग मिल रहा है।
गुड माॅर्निंग क्लब के महासचिव जगमोहन गर्ग ने बताया कि गुड माॅर्निंग क्लब पंचकूला 1995 से पौधारोपण, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर भाग लें रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पौधा रोपण अभियान पंचकूला में अन्य स्थानों पर भी चलायें जायेंगे ताकि पंचकूला को और सुंदर बनाने के साथ साथ इसे और हरा भरा भी बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री धर्मबीर सिंह, चंडीगढ की मेयर श्रीमती सरबजीत कौर, पार्षद सुरेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, सुरेंद्र मनचंदा, गुड माॅर्निंग क्लब के संस्थापक श्री माते राम गोयल, प्रधान श्री राजेंद्र गुप्ता, महासचिव श्री जगमोहन गर्ग, प्रवक्ता श्री जयपाल जैन, सदस्य श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल, श्री ब्रिजलाल गर्ग, श्री जय किशन बंसल, श्री सतीश चावला, श्री विजय गर्ग, श्री कैलाशचंद मित्तल, श्री सुमेर गर्ग, श्री मुकेश गर्ग, श्री श्यामलाल बंसल, श्री मांगेराम, श्री जनकराज, श्री राकेश गर्ग, श्री मदन बंसल, श्री विजेंद्र गुप्ता, श्री अतुल गर्ग, श्री जयपाल , श्री भगवान दास, श्री तरसेन गोयल, श्री मुकेश बंसल, श्री योगराज बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Panjab University to host an exhibit of Photographs by Mediapersons

Chandigarh June 26, 2022

For Detailed News

26th June, 2022: Department of Public Relations, Panjab University in collaboration with Centre for Social Work, PU and Chandigarh Press Club is organising a Photo Exhibition showcasing the works of 51 photojournalists.

The exhibition titled ‘ Canvas of Life : A Media Kaleidoscope’ will be on display from 28th June to 30th June. ” It is the first time that the office of Director Public Relations, Panjab University is making an effort to create an interface between the media and the University with an event like this. We hope to strengthen our ties with media which is an important pillar of our society” said Dr. Gaurav Gaur, Director Public Relations, PU & Chairperson with Centre for Social Work, PU.  It will bring together the photographs that reflect diverse areas, be it art, culture, dance, theatre, politics, people, festivals, sports, animals, monuments, covid-19, lockdown, protests, rallies, scenes from nature and the city life.

” We are grateful to the Panjab University for this initiative to bring together the media and the University” said Rajinder Nagarkoti, Secretary, Chandigarh Press Club.

The photographs in the exhibition will showcase works not only from Chandigarh, Punjab, and Haryana, but also from Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, West Bengal, and also from Australia, and the United Arab of Emirates (UAE).

https://propertyliquid.com/

The exhibition will have some shots by photographers, who are also members of Chandigarh Press Club, which includes colours of Holla Mohalla, Kumbh Mela, Farmers Protest, Covid lockdown, etc.The work of 51 photojournalists from different media houses will be on display in this three days photo exhibition.