*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

 4th Sat Paul Mittal Memorial Lecture on “Future Trends in Telecommunication”

Chandigarh June 9, 2022

For Detailed News

The 4th Sat Paul Mittal Memorial Lecture on “Future Trends in Telecommunication” was held in hybrid mode under the Bharti Chair in Telecom & IT Research on June 09, 2022, at 11:30 AM in UIET, Panjab University, Chandigarh. Mr Avinash Agarwal, Deputy Director General (Convergence & Broadcasting), Telecommunication Engineering Centre (TEC), DoT, Government of India delivered the talk starting with an introduction and the mission of the Telecommunication Engineering Centre (TEC).

The speaker described the evolution of telephony as how the 5G network evolved from existing fixed-line telephones. He also stated the impact of telecom evolution on lifestyle, Jobs and home services. The transformations in broadcasting were discussed along with its key technological developments. He traced the evolution of 5G starting from 1G analog, 2G digital, 3G mobile data, and 4G mobile broadband. Several 5G use-case scenarios were discussed including the areas of enhanced mobile broadband (eMBB), massive machine-type communications (mMTC), and ultra-reliable and low latency communications (URLLC). Also, he deliberated upon the deployment strategies of 5G worldwide including various challenges in the Internet of Things (IoT), technical challenges include connectivity, reliability, cost, policy challenges including IPR, governance and some common challenges like standards, interoperability, security and privacy. He also talked about the status of 5G roll-out in India and the rise of the 6G network along with its key characteristics.

The role of Artificial Intelligence (AI) and Machine Learning (ML) in the telecommunication industry was reviewed, specifically concerning the 5G network. The presentation delivered by him also touched upon the concepts of the technologies that made IoT possible. The industrial internet of things (IIoT) is the use of smart sensors and actuators to enhance manufacturing and industrial processes. He also discussed IoT and M2M technology with the difference between these technologies. Also, he stated the need for Green Telecommunication and why it should not be ignored. He also discussed IPv6 and its advantages over IPv4 and the reason behind TEC promoting IPv6 based telecommunication devices. Towards the end of his talk, Mr Agarwal discussed several ITU-T Study & National Working Groups. He stated that students can contribute to these groups mentioning the benefits of contributing as well.

https://propertyliquid.com/

Dr Veenu Mangat welcomed all the guests and introduced Sh. Sat Paul Mittal who was elected twice to Rajya Sabha for a term of six years each in 1976 and 1982. United Nations decorated him with the prestigious United Nations Peace Medal in 1987. Dr Neelam Goel introduced the rich legacy of Panjab University and shared the genesis of the setting up of the Bharti Chair in Telecommunication and IT at UIET. She detailed the scope of activities of the Bharti Chair from teaching to innovation and industry interaction. The profiles of Bharti Chair, Prof. Pamela Kumar and Dr D. N. Singh were introduced. The activities conducted under the Bharti Chair in the last couple of years were shared during the event. Professor Pamela Kumar, Visiting Professor Bharti Chair, introduced the distinguished speaker and set the context for the lecture and the vision for future activities. Prof. Krishan Kumar proposed a vote of thanks for the guests, organizers and all attendees.

Bharti Chair in Telecommunication and Information Technology was established in UIET, Panjab University in 2002 by Bharti Telecom Group in the memory of Late Sh. Sat Paul Mittal who was a visionary leader. For this purpose, the endowment was given by Sh. Sunil Bharti Mittal, Chairman, Bharti Enterprises for enhancement of knowledge in the field of telecommunication.

The event was held under the mentorship of Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University (Chief Patron), Prof. Renu Vig, DUI, Panjab University (Patron), Prof. J.K. Goswamy, Director, UIET, Panjab University (Co-Patron). Prof. Roopali Garg, Dean Student Welfare (Women), Panjab University was the Convenor of the event and Dr. Neelam Goel, Assistant Professor, UIET, Panjab University was the Co-convenor of the event.

More than 220 faculty members/ research scholars/ students along with external stakeholders participated in hybrid mode. The lecture was highly informative and interactive.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2021 पंचकूला बना लोगों की पहली पंसद

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं तीन बार पहुंचे खेल स्टेडियम*

For Detailed News


पंचकूला, 9 जून – हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के हो रहे मुख्य मुकाबले देखने के लिए  खिलाडियों के अभिभावकों के अलावा अन्य लोग भी पंचकूला पहुंच रहे हैं।  अतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप खेलों के लिए तैयार किया गया ये स्टेडियम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। खेलों में भाग लेने के लिए 36 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के स्कूली बच्चों के साथ आए कोच व अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण व विभिन्न खेल फेडरेशनों का  तकनीकी स्टाफ व खेल विशेषज्ञ स्टेडियम में हो रही हर प्रतियोगिता पर नजर बनाए हुए हैं।खेलो इंडिया का लक्ष्य भविष्य के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी तैयार करनाप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के विजन को मूर्त रूप देने के लिए विशेषज्ञों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स तथा कॉलेज व विश्वविद्यालयों के लिए इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए तैयार की गई रूपरेखा का मुख्य लक्ष्य भावी भारतीय टीमों के लिए खिलाडियों की पहचान करना है। वर्ष 2018 से दिल्ली से आरंभ किए गए  खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति हर वर्ष खिलाडियों का रूझान बढ़ता ही जा रहा है। अब तक दिल्ली के बाद पुणे व गुवहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिला़िड़यो की संख्या की तुलना में अब हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया में खिलाडियों ं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दिल्ली में लगभग 2500िि खलाडियों ं ने भाग लिया था  जबकि अब  पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया में 8000 खिलाडियों ं ने भाग लिया है। इसीप्रकार, इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी देशभर के 208 विश्वविद्यालयों के 3900 से अधिक खिलाडियों ं ने भाग लिया था। दोनों ही गेम्स के आयोजन का मुख्य लक्ष्य खेल फेडरेशनों को सक्रिय करना और विद्यार्थी काल से ही खिलाडियों ं को खेल के प्रति प्रेरित करना है।हर खिलाड़ी की इच्छा कि उसके राज्य का खेल मंत्री व खेल सचिव पहुंचे पंचकूलाखेलो इंडिया में खेल रहे हर खिलाड़ी की इच्छा है कि उसका खेल देखने के लिए उसके राज्य का खेल मंत्री व खेल सचिव पंचकूला पहुंचे ताकि उनकी हौसलाअफजाई करने के साथ-साथ वे यहां पर उपलब्ध खेल इनफ्रास्टक्चर की जानकारी भी ले सकें और संभव हो तो अपने राज्य में भी ऐसा ही इन्फ्रास्टक्चर तैयार करने की पहल करें।   

https://propertyliquid.com/

 राजस्थान के नेता भी पहुंचे हैं स्टेडियम में दो बारपंजाब के राज्यपाल एवं केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित, जो मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, जहां कल लगभग दो घंटे स्टेडियम में रहे, वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शखावत आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने आज से आरंभ हुए हैंडबाल व बॉस्केट बाल प्रतियोगिता व पहली बार खेलो इंडिया में शामिल मलखंभ के खिलाडियों ं के प्रदर्शन को देख कर खिलाडियों की हौसलाअफजाई की। दोनों ही दिन राजस्थान के खिलाड़ी अपने राज्य के नेताओं को स्टेडियम मे देख स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। राज्यस्थान मूल के दोनों ही नेताओं का मत था कि अन्य राज्यों को हरियाणा से प्रेरणा लेनी चाहिए।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जिलावासी : सांसद सुनीता दुग्गल

खेलो इंडिया में बढ़-चढकऱ भाग ले रहे खिलाड़ी, बना अच्छा वातावरण : मनोहर लाल


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- दूसरे प्रांत भी खेलों में हरियाणा से ले प्रेरणा

For Detailed News


पंचकूला, 9 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रहे हैं। पदक तालिका में हरियाणा आगे चल रहा है। खेलो इंडिया का मेजबान तो हरियाणा है ही और हमें पूरी उम्मीद है कि इसके चैंपियन भी हम होंगे। हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया की अलग-अलग प्रतियोगिताओं को देखने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर 200 मीटर रेस के विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद, उन्होंने मलखंभ देखा और हैंडबॉल के खिलाडिय़ों से मुलाकात कर, उनको बधाई दी। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया का हरियाणा में बेहतर आयोजन हो रहा है। इससे जुड़े अलग-अलग प्रबंधक जो पिछले 3 खेलो इंडिया को आयोजित कर चुके हैं, उनका भी मानना है कि हरियाणा में यह आयोजन बहुत ही अच्छे वातावरण में हो रहा है। कोरोना की वजह से यह आयोजन तीन बार स्थगित हुआ लेकिन अब अतुल्य माहौल में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में पहुंचे सभी प्रदेश के खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।    खेलो इंडिया में पहली बार जोड़े गए 5 पारंपरिक खेलमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पहला मौका है जब खेलो इंडिया में 5 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इसमें मलखंभ, गतका, थांग-ता, योगासन और कलरीपायट्टु शामिल हैं। ऐसा देखने में आया है कि जो खेल जिस भी प्रांत से जुड़े हैं, उनके खिलाड़ी इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे दूसरे प्रदेशों में भी इनकी प्रसिद्धि बढ़ रही है। जब हम इन परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करते हैं तो निश्चित रूप से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने मलखंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि आज उन्होंने इस खेल की एक प्रतियोगिता को देखा, जिसमें महाराष्ट्र के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि यह खेल उनके राज्य से जुड़ा हुआ है।  

https://propertyliquid.com/


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदला है भारत का परिदृश्यएक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परिदृश्य बदला है। कांग्रेस के शासनकाल में जो कार्य कभी नहीं हुए वह अब हो रहे हैं। आज वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ऊंचा हुआ है।  


दूसरे प्रांत भी खेलों में हरियाणा से ले प्रेरणा: गजेंद्र शेखावतकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों व खिलाडिय़ों के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है। आज देश में बेहतर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और खेले के अच्छे वातावरण की वजह से खेल का स्तर सुधरा है। खिलाडिय़ों को समय पर सिलेक्ट किया जाता है और उन्हें समय पर ट्रनिंग दी जाती है। श्री शेखावत ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस दौरान खेल और खिलाडिय़ों ने खुब तरक्की की है। हरियाणा ने जिस प्रकार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेल पॉलिसी व खेलों में जिस प्रकार सहयोग किया है उससे प्रदेश का खेलों में नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने खेल के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया है, इससे दूसरे प्रांत भी प्रेरणा लें। श्री शेखावत ने भी परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा ताकि ये खेल भी धीरे-धीरे पूरे विश्व में खेले जाएं। इसका एक उदाहरण कबड्डी है, जो आज पूरे विश्व में खेला जाता है।इस मौके पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, निदेशक श्री पंकज नैन, पंचकूला के जिला उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जिलावासी : सांसद सुनीता दुग्गल

– संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर 12 जून को रोहतक में होगा राज्य स्तरीय समारोह


सिरसा, 09 जून।

For Detailed News


संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर आगामी 12 जून को प्रात: 10 बजे रोहतक स्थित नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह आयोजन किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय पंचायत भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर एडीसी सुशील कुमार, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रतनलाल बामणिया, बसंत नागोकी मौजूद थे। बैठक का आयोजन जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com/


सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों की शिक्षाओं को युवाओं तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हमारे संत महात्माओं के विचार युवाओं तक पहुंचे और हमारी उत्कृष्ठï संस्कृतिक के बारे में युवाओं को अवगत करवाया जा सके ताकि वे उनके विचारों का अनुसरण करके देश व समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सके। रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भारी संख्या में जिला सिरसा से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सांसद दुग्गल ने कहा कि 14 जून को प्रात: 10 बजे सिरसा की अनाजमंडी में संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी बैठक में उपस्थित लोगों को निमंत्रण दिया।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने बैठक में भाग ले रहे उपस्थितजनों का आह्वïान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में रोहतक कार्यक्रम में लोगों को पहुंचने के लिए प्रेरित करें तथा इसके लिए गांव-गांव स्तर पर राज्य स्तरीय समारोह के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाएं तथा कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित करें। जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने संतों, महात्माओं और महापुरुषों के इतिहास को जनता के सामने लाने का काम किया है ताकि युवा उनके योगदान से प्रेरणा ले सके। इसी दिशा में रोहतक की अनाज मंडी में 12 जून को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय समारोह में जिला सिरसा से बढ़चढ़ कर भागीदारी करें। इस समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन, लंगर, जलपान, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न संस्थाओं व विभागों द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की जाएंगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Mayor launches Cloth Bag selling unit at vegetable market, sector 26

Run by Rani Laxmi Bai Self Help Group

Initiative to promote the usage of cloth bags discarding plastic bags

For Detailed News

Chandigarh, June 9:- Aimed at promoting the usage of cloth bags instead of single-use plastic bags, Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh today launched a mobile “Cloth Bag selling unit” at grain market, Sector 26, Chandigarh in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and Sh. Dalip Sharma, Senior Deputy Mayor. This initiative has been started under the Environment Week is being celebrated by the Municipal Corporation Chandigarh from 5th to 11th June, 2022.

Ensuring the principles of 3 R (Reduce, Reuse & Recycle), a Self Help Group ‘Rani Laxmi Bai’, has started this unit under social mobilization and institutional development (SM&ID) component of DAY-NULM for manufacturing and mass production of cloth bags with an aim to replace polythene single use bags. The SHG is working under United Nations Sustainable Development Goals at Ram Darbar by involving 25-30 women under the aegis of Area Level Federation, Ram Darbar, Chandigarh.

The women involved in the Rani Laxmi Bai Self Help Group are the housewives of persons engaged in informal sector, who have the knowledge of basic stitching and tailoring has come forward to initiate a start-up of manufacturing of cloth bags from used and discarded cloths at Ram Darbar, Chandigarh. DAY-NULM has given hand on experience to the Self Help Groups of women through skill training partners in designing low cost bag manufacturing with respect to utility by general public.

While speaking on the occasion, the Mayor said that it is essential for citizens to move away from disposable plastic bags and adopt cloth bags in order to protect the environment and keep the city safe for future generations. She said that grown-ups should set an example by taking this up seriously. She said that these cloth bag selling units are expected to be launched in other areas also including city markets apni mandis and booth markets soon.

She said that this initiative is aimed at encouraging the people to return to the use of this eco-friendly cloth bag and discard the plastic bags. She said that these bags are environment friendly and ideal while plastics are harmful to the environment and also to the health of human being and animals.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC said that the civic body has roped in various SHGs to hand out cloth bags to the residents at market places at low cost. Meanwhile, flying squads of enforcement wing and sanitary wing of MCC have been deployed across the city to crack the whip on the violators of banned plastic bags.

She further said that the flying squads have been directed to conduct raids at various places after appealing to the people to provide inputs about shops using illegal plastic bags. She said that the MCC has taken a decision to promote the use of cloth bags for shopping, and to stop the usage of plastic bags in order to make the city 100% plastic free.

https://propertyliquid.com/

The Commissioner said that the environmental problem is the greatest obstacle faced by mankind and a cloth bag is the perfect alternative to replace plastic bags for a clean environment. She called upon the citizen of city beautiful to reduce the use of plastics and to try and replace plastic with cloth.

Earlier, volunteers of NGOs roped in the campaign carried out rally and ‘nukkar natakas’ throughout the vegetable market to create awareness among shopkeepers and customers promoting the usage of cloth bags instead of single use plastic bags for carrying items of their daily need.

In addition to that a joint sanitation raid and awareness campaign has been conducted in village Mauli Jagran in the evening and 9 violators have been issued challans.