*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

प्रशिक्षित चालक सहित ट्रेक्टर हायर के लिए निविदा आमंत्रित : विजय कुमार

-बंद लिफाफे में 9 जून तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाई जाएंगी निविदा


सिरसा, 07 जून।

For Detailed News


सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 हेतू न्युमैटिक प्लांटर, मल्टीक्रॉप मशीन, वेजिटेबल वाशर और डीएसआर (धान की सीधी बिजाई मशीन) के लिए 2 ट्रैक्टर (50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद) प्रशिक्षित चालक सहित हायर करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति 180 दिन के लिए दस घंटे प्रतिदिन की दर की निविदा सील बंद लिफाफों में निर्धारित प्रपत्र में किसी भी कार्यदिवस को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा सकता है। कार्यालय से प्रपत्र किसी भी कार्य दिवस में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि निविदा के लिफाफे पर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ  लिखा हो व टै्रक्टर की आर सी की प्रति संलग्न हो। निविदा 180 दिन के लिए (दस घंटे प्रतिदिन) के लिए वैध होगी। ट्रैक्टर 50 हॉर्स पावर से अधिक एवं मॉडल 2016 के बाद का होना चाहिए। सर्विस प्रदाता को प्रशिक्षित ऑपरेटर उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा सर्विस प्रदाता को अनुबंध अवधि के दौरान अपने ट्रैक्टर की मेंटेनेंस खुद करनी होगी। बिजाई/अन्य कार्य के दौरान ट्रैक्टर के लिए डीजल लाभार्थी किसान द्वारा दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि चयनित सर्विस प्रदाता को दस हजार की प्रतिभूति राशि विभाग के पास जमा करवानी होगी जो 180 दिन की सफल अनुबंध अवधि के उपरांत वापिस कर दी जाएगी। सभी निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष 10 जून को सहायक कृषि अभियन्ता सिरसा के कार्यालय में सुबह 11:00 बजे खोली जाएंगी। आवेदक अपनी निविदाएं कार्यालय सहायक कृषि अभियन्ता, संयुक्त निदेशक(कपास) भवन, सिरसा के पते पर 9 जून को सायं 5 बजे तक भेज सकते हैं।

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित आवेदन 17 तक करवाएं अपलोड : सुशील कुमार

सिरसा, 07 जून।

For Detailed News


डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों में से अधिकतर आवेदनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेज पूर्ण करवाके 17 जून 2022 तक अपलोड करवा दें।

https://propertyliquid.com/


जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र जिनके परिवार की आमदनी वार्षिक चार लाख रुपये से अधिक न हो, विभाग द्वारा ऐसे छात्रों के आवेदन गत 10 जनवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने योजना के पात्र छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे छात्रों के आवेदनों को 17 जून तक दुरुस्त करवाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।