*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा योग आयोग ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत   गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज-जयदीप आर्य

– राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए किया जाएगा सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 15 अप्रैल- भारत की विभिन्न संस्थाओं के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित विश्वस्तरीय 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल करने के पश्चात एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह 16 व 17 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप  आर्य ने बताया कि योग के क्षेत्र में निरन्तर अविस्मरणीय कार्य कर रहे हरियाणा योग आयोग की उपलब्धियों में एक बार फिर से बड़ी उपलब्धि सम्मलित हुई, जब 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के माध्यम से गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि हरियाणा के 6000 से भी अधिक सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से 10 लाख से भी अधिक व्यक्तियों की भागीदारी रही और सूर्यनमस्कार अभियान के इस वृहद यज्ञ में 27 करोड़ से भी ज्यादा सूर्य नमस्कार कर भारत वर्ष में हरियाणा द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के इस अभियान में विशेष भागीदारी रखने वाली सभी संस्थाओ व विभागों के विशिष्ट अधिकारियों, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के वृहद लक्ष्य की प्राप्ति में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा एवं आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के मार्गदर्शन में  हरियाणा योग आयोग ने हरियाणा प्रांत की ओर से अग्रणी संस्था के रूप में भूमिका निभाई है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के संबंध में जिला उपायुक्तों के साथ की बैठक

24 अप्रैल तक अपने-अपने जिला से संबंधित गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया पूरा करने के दिये निर्देश

– जिला में कुल 22 हजार 311 प्रोपर्टी कार्ड में से 11 हजार 373 कार्ड किए जा चुके हैं वितरित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– प्रिंटिंग के साथ-साथ प्रोपर्टी कार्ड किए जा रहे हैं स्कैन-डीसी

For Detailed News

पंचकूला, 15 अप्रैल- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना  के संबंध में सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें 24 अप्रैल तक अपने-अपने जिला से संबंधित गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रकिया को पूरा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों में लाल डोरा की व्यवस्था को समाप्त कर भू-मालिकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया जा रहा है। इसके लिए भू-मालिकों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पंजीकृत भू-मालिकों को प्रोपर्टी कार्ड जल्द से जल्द वितरित करना सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में अगर किसी गांव व दावे व आपत्तियों से संबंधि तमामले लंबित हैं तो उनका निपटारा भी जल्द से जल्द किया जाए ताकि सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में केवल 7 गांव बचे हैं जिनमें अंतिम निशानदेही से पूर्व दावे और आपत्तियों का निपटान किया जाना है, जिसमें से 5 गांवों में यह कार्य 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा तथा बाकी बचे 2 गांवों के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं भी साथ ही पूर्ण कर ली जाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 22 हजार 311 प्रोपर्टी कार्ड में से 11 हजार 373 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। शेष बचे प्रोपर्टी कार्ड के प्रिंटिंग और वितरण का कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग के साथ-साथ प्रोपर्टी कार्ड स्कैन भी किए जा रहे हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आॅनलाइन अपलोड भी किया जा सके।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी पुलकित मलहोतरा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव, डीआईओ सतपाल शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC issues 98 notices against wastage of water and 7 violators challaned

For Detailed News

Chandigarh, April 15:- The Municipal Corporation Chandigarh today started the drive to curb the wastage of drinking water and issued 98 notices to the violators and 7 challans have been issued to the violators.


Following the orders of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh 18 teams of SDEs and JEs of MCC started the checking of misuse of potable water from 5.30 am to 8.30 am. It was the first day of the drive when several violators were found misusing drinking water at their houses. A fine of Rs. 5000 was imposed on those challaned.


Under the annual drive from April 15 to June 30, watering of lawns, courtyards, washing of cars and other vehicles using hosepipe invites a challan with a fine of Rs. 5000 while notices are issued if leaking tank, taps, water meters and water coolers are found by MCC teams. Those served notices have been asked to get the leakages repaired within two days, later a challan will be issued.

https://propertyliquid.com/


Most of the violators were found washing their cars and courtyards. 


The teams also clicked pictures and made videos of the violations as a documentary evidence.
The Commissioner appealed the citizens of Chandigarh to save drinking water and avoid wastage of it. She said that people may opt for TT water for watering their lawns.