*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा खेलों में अग्रणी, सरकार खिलाड़ियों को कर रही प्रोत्साहित : रणजीत सिंह

बिजली मंत्री ने गुरदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीसरे मेगा बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया शुभारंभ
रानिया, सिरसा, 1 अप्रैल।

For Detailed News


           बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा खेलों में देश में अग्रणी राज्य है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये के इनाम देकर प्रोत्साहित कर रही है, जिसकी बदौलत हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।


             बिजली मंत्री शुक्रवार को रानियां के संतनगर में गुरदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीसरे मेगा बैंडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर बिजली मंत्री ने बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का हौसलावर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के विजेता खिलाडिय़ों को करोड़ो के इनाम देकर प्रोतसाहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिये कि खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। खेल शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों के बीच इंडोर स्टेडियम में पहुंचकर उन्हें बड़ी खुशी हो रही है। उन्होंने देशभर से मेगा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग ले रहे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेलों से हमें अनुशासन व मिलकर काम करने की प्रेरणा मिलती है।

https://propertyliquid.com/

तीसरे मेगा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज, देशभर से 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

             श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित तीसरी मेगा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यहां देश के विभिन्न राज्यों से टीमें भाग ले रही हैं। हरियाणा व पंजाब की टीमों के बीच मैच से चैंपियनशिप का आगाज हुआ।