*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने मल्लाह से परवाणु बैरियर तक की 6.7 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

– लगभग 15.5 करोड़ रूपए  की लागत से होगा सड़क सुधारीकरण का कार्य

– सड़क बनने से लोगों को मिलगी बेहतर यातायात सुविधा-उप मुख्यमंत्री

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने आज कालका स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से, पिंजौर खण्ड के गांव मल्लाह जंक्शन से परवाणु बैरियर तक की 6.7 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर लगभग 15.5 करोड़ रूपए  की लागत आएगी।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का सपना है कि पहाड़ी क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो और यहां पर्यटन को बढावा मिले। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने मोरनी के टिक्करताल में एडवेंचर स्पोर्टस की शुरूआत की है। एडवेंचर स्पोर्टस शुरू होने से मोरनी ने पर्यटक मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाई है और मोरनी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है और यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी इज़ाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में पेश किए गए बजट में श्री मनोहर लाल द्वारा 50 प्रतिशत बजट केवल हरियाणा के गांव व शहरों में चल रहे और लंबित विकास कार्यों के लिए रखा गया है ताकि प्रदेश की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शाहबाद से विधायक रामकरण काला, कालका की पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, जेजेपी के प्रदेश महासचिव सतेन्द्र राणा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण भाग सिंह दमदमा, शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसई अभिषेक जाटान, कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार, कालका एसडीओ एसपी कादियान, अन्य संबंधित अधिकारी तथा काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू , पंचकुला में कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच का हुआ दीक्षांत एवं शपथ समारोह

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू , पंचकुला में 472वां जीडी रिकरूट बैच के 27 राज्यों के 173 हिमवीर एवं 341 हिमवीरांगनाएं कुल-514 प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष का ये सबसे बड़ा कांस्टेबल जीडी रिकरूट महिला बैच है। इससे पूर्व वर्ष 2010 में 202 महिला कांस्टेबल जीडी रिकरूट  ने ट्रेनिंग ली थी।
श्री संजय अरोड़ा, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, इस दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि थे।  


   श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया। इस भव्य समारोह में बल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। इस परेड की कमान कांस्टेबल/जी0डी0 जौनी कुमार, 38वीं वाहिनी ने संभाली और कांस्टेबलध्जी0डी0 जौनी कुमार सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी घोषित किया गया।


     मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को ट्रोफियॅा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज सभी प्रशिक्षणार्थी अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत इस बल के हिमवीर परिवार में एक प्रशिक्षित सदस्य के रूप में शामिल हो गये हैं। सभी बहुत भाग्यशाली हैं, कि उन्हें देश सेवा का अवसर आई.टी.बी.पी. जैसे अनुशासित बल में प्राप्त हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि  प्रशिक्षणार्थियों ने जो इस केन्द्र में ज्ञान अर्जित किया है, उसे कायम रखते हुये अपने जीवन में और अधिक सीखने का प्रयास करेगें।


इसके उपरांत बैंड का प्रदर्शन, पी०टी०, वन मिनट ड्रिल तथा बल की जांबाज टीम द्वारा बाइकर्स पर विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये गये, जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे हुये लोंगो द्वारा बहुत सराहना की गई। इसी दौरान प्राथमिक प्रशिक्षण में तैनात पदाधिकारियों को बल में उत्कृष्ट कार्य करने पर अतिथि महोदय द्वारा विभिन्न पदकों तथा प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया।


इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य प्रत्येक सैनिक को वास्तविक युद्व में तैनात होने की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करना है।


इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है यह महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि अपनी देश की सेवा के लिए महिलाएं आगे बढ रही हैं।
 44 सप्ताह की कठोर प्रशिक्षण ने प्रत्येक महिला को तन, मन और धन से मजबूत बनाया है, ताकि देश की सेवा के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियां  भी निभा सके। प्रशिक्षण के दौरान श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाया गया है।

https://propertyliquid.com/


      शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्यादि विषयों पर 44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सके।अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मोबाइल वैन करेगी गांव गांव जाकर पानी की जांच

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सौजन्य से जिला पंचकूला में आज विश्व जल दिवस के अवसर पर पानी की जांच के लिए मोबाइल वैन चलाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर पानी के सैंपल को टेस्ट करना है।

 यह मोबाइल वैन लैब जिला पंचकूला के सभी खंडों में जाएगी।  इस मोबाइल वैन का आरंभ पंचकूला के डिवीजन ऑफिस रामगढ  से जिला सलाहकार आरजू चौधरी तथा केमिस्ट सोनिया ने हरी  झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसकी शुरुआत खंड बरवाला से की गई।

जल एवं स्वच्छता संगठन की जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने बताया कि पानी के सैंपलों की जांच के लिए इस मोबाइल वैन को चलाया गया है।  उन्होंने कहा की यह मोबाइल वैन जिले के खंड बरवाला के बाद रायपुर रानी,  मोरनी व  पिंजौर खंड में जाएगी तथा पानी की शुद्धता की जांच पंचायत स्तर पर करेंगे।

https://propertyliquid.com/

इस वैन लैब के माध्यम से पानी के केमिकल व बैकटलॉजिकल टेस्टों की जांच की जाएगी ताकि पानी की किसी भी प्रकार की समस्या का निदान समय अनुसार किया जा सके । जहां जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन का उद्देश्य है पानी की बचत करना व घर-घर जाकर लोगों को पानी की बचत के लिए जागरूक करना है। वहीं दूसरी तरफ हर जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल देने के साथ-साथ पानी की शुद्धता की जांच करना व हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना भी विभाग का मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए समय-समय पर जल स्रोतों से पानी लेकर जिला की मुख्य लैब रामगढ़ में पानी के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और पानी की शुद्धता की जांच की जाती है।  इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए गांव स्तर पानी के सैंपल को मौके पर ही जांच करके लोगों को पानी की शुद्धता की जानकारी देने के लिए इस मोबाइल वैन को चलाया गया है ताकि लोगों को पानी की शुद्धता पर यकीन हो और लोग निर्भीक होकर विभागीय पानी का प्रयोग कर सकें।

इस अवसर पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार आरजू चौधरी, कैमिस्ट सोनिया जी ,  व खंड बरवाला के ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया रोजगार मेला

-निजी कंपनियों द्वारा अति गरीब परिवारों के 12 युवाओं का रोजगार के लिये किया गया चयन-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की आय बढ़ाने की मुहिम में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी कंपनियों द्वारा गरीब परिवारों के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये चयन किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रोजगार मेले में आये बच्चों से बातचीत की और उनकी योग्यता और रूचि के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 2 से 8 मार्च तक आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलो में गरीब परिवारों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के लिये भी आवेदन किये गये थे। उन्होंने बताया कि युवाओं की रूचि व कंपनियों की मांग को पूरा करने के लिये मैपिंग करवाई गई, जिसके उपरांत कंपनियों और युवाओं को एक प्लेटफाॅर्म पर लाया गया ताकि युवाओं को कंपनियों की मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।


उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में विंडसन इंटरनेशनल, वानी प्रिशिशन इंडस्ट्रीज, हिमाल्यन सोलर प्राईवेट लिमिटिड, इंडिया सरकेटस प्राईवेट लिमिटिड और देवयान लाईफ केयर लिमिटिड द्वारा 24 लाभाथियों का उनकी योग्यतानुसार साक्षात्कार लिया गया और 12 युवाओं का चयन किया गया।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि 1 लाख 80 हजार से कम सालाना आय वाले अति गरीब परिवारों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य  से 2 मार्च से 8 मार्च तक दूसरे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त इन मेलों के नोडल अधिकारी है। इन मेलों में 18 विभागों की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ लाभार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव के आधार पर निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा और जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती शालिनी भी उपस्थित थी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ओद्यौगिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों सुरक्षा के लिये शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा एक प्राथमिक चिकित्सा कार्यक्रम (फस्ट एंड ट्रेनिंग प्रोग्रेम)

– श्रमिकों को उद्योगों व कारखानों में कार्य करते समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिये प्रशिक्षित करना अनिवार्य -उपायुक्त

-प्रशिक्षण उपरांत श्रमिकों को दिया जायेगा प्रामण पत्र

-श्रमिकों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ फायर सेफ्टी और हाईजिन में भी प्रदान किया जाये प्रशिक्षण-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 22 मार्च- जिला में स्थित विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों के लिये शीघ्र ही एक प्राथमिक चिकित्सा कार्यक्रम (फस्ट एंड ट्रेनिंग प्रोग्रेम) प्रारंभ किया जायेगा, जिसके तहत श्रमिकों को कार्य करते समय होने वाली किसी भी दुर्घटना की स्थिति में डाॅक्टर से पहले दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण जिला रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से दिया जायेगा।
यह निर्णय आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि श्रमिकों को उद्योगों व कारखानों में कार्य करते समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिये प्रशिक्षित करना अनिवार्य है। वर्तमान में जिला में लगभग 6000 छोटे बड़े उद्योग है। प्रारंभ में 100 से अधिक  श्रमिको वाले उद्योगों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें रेडक्राॅस सोसायटी के प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षकों द्वारा तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।


बैठक में बताया गया कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का पाठयक्रम तैयार किया गया है। प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षक द्वारा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण दिया जायेगा जोकि उन्हें कार्यस्थल के साथ साथ आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी उपयोगी सिद्ध होगा। प्रशिक्षण के दौरान श्रमिकों को दुर्घटना की स्थिति में पट्टी करने से लेकर एंबुलेंस और पुलिस सुविधा प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। बैठक में यह भी बताया गया कि प्रत्येक ओद्योगिक संस्थान में कम से कम 30 प्रतिशत श्रमिकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण अनिवार्य हैं। प्रशिक्षण उपरांत रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा श्रमिकों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा जोकि तीन साल के लिये मान्य होगा।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा श्रमिकों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ फायर सैफ्टी और हाईजिन में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। इसके लिये फायर सैफ्टी और सिविल सर्जन कार्यालय से एक-एक कर्मचारी को भी टीम में शामिल किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिये लेबर वेलफेयर बोर्ड की सहायता भी ली जाये।

https://propertyliquid.com/


बैठक में सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, जिला एमएसएमई के ओद्यौगिक विस्तार अधिकारी रोहित टींडन, ओद्यौगिक एवं वाणिज्य विभाग पंचकूला के विस्तार अधिकारी सुरेश कुमार और विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे।