*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

DST-STUTI Program launched with great fervor at SAIF PU

Chandigarh February 22, 2022

For Detailed News

Sophisticated Analytical Instrumentation Laboratory (SAIF), Panjab University Chandigarh launched the prestigious DST-STUTI Program on Tuesday, February 22, 2022. Prof. Ganga Ram Chaudhary, Coordinator STUTI Program PU commenced the function with his welcome address where he told that this program comprises of funding of 2.5 crores and is aimed to build human resources and their capacity by providing open access to science and technology infrastructure. Under this program, 14 Awareness Programs for Class XI-XII Science students are being organized during science week i.e. during February 22-28, 2022 to celebrate AZADI KA AMRIT MAHOTSAV. As the program will work on a hub and spoke model. As a hub Panjab University will be organizing 3 Awareness Programs i.e.  on 22, 23 and 28th February, 2022  and 11 Awareness Programs will be organized by spokes of STUTI Program PU including GNDU Amritsar, PAU Ludhiana, NIT Srinagar, University of Kashmir, HPU MLSM College Sundernagar, GJUST Hisar, DCRUST Murthal, Punjabi university DAV college Abohar, IFS College of Pharmacy Moga, Shoolini University Solan, INST Mohali etc.  More than 1500 students from various schools will participate in STUTI awareness program of Panjab University Hub and spokes during science week.

https://propertyliquid.com/

On February 22, 2022, the event was inaugurated by Prof. Raj Kumar, VC, PU where he also launched STUTI Web Portal. Prof. Raj Kumar, VC, PU encouraged the students to explore the opportunities they are getting to get aware about the recent developments in science and technology through the lab visits to state-of-the-art instrumentation facilities.  Prof. R.K. Sinha, VC, Gautam Budhha University, Greater Noida was present as Chief guest of the event who delivered a plenary address on ‘Popularization of Science and technology’. Prof. RK Sinha, in his address, talked about the ever-evolving aspect of science and motivated the student to keep up their inquisitiveness even in the simplest of facts while studying from text books. In the first Awareness Program, 100 students of XI and XII science stream from Sri Guru Gobind Singh Sr. Sec. School, Sector 35 B, Chandigarh participated in various activities like quizzes, declamation, poster making competition etc. A popular lecture on ‘Fascinating facts of chemistry’ was delivered by Prof. KK Bhasin, NASI-Platinum Jubilee fellow and Emeritus Professor, PU. Prof. Ramesh Sharma, Program Coordinator Awareness Program, congratulated the principal, Mrs. Parminder Jit Mann, the staff and students of the Sri Guru Gobind Singh Sr. Sec. School for attending the Awareness Program. The event was enthusiastically attended by the students who were highly mesmerize motivated to interact with senior scientist, Prof. KK Bhasin and learn about the high end research facilities during the lab tours. Participants and winners of Quiz and Poster competition were awarded with prizes and certificates. On the same day, STUTI team also visited Ankur School, Sector 14 to interact with students for popularization and promotion of science and technology.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Launch of web portal by Panjab University Alumni Association

Chandigarh February 22, 2022

For Detailed News

Panjab University Alumni Association released the dynamic webportal which was a long pending demand of Alumni. The significant feature of this webportal is online   web portal registration,  integration with   famous social platforms like Twitter and Facebook. It also host section of mentoring in Career Development of young alumni. It will also increase ranking of PU in NAAC as premier education Institute in term reach, enrollment and social perception.

https://propertyliquid.com/

This event was graced  by Prof Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Prof. A.P Singh , Director General, Raj Ram Mohan Roy Library Foundation Kolkata, Prof Anupama Sharma, Dean Alumni, Prof Anju Suri, DCDC, Prof Sukbir Kaur , Fellow, Dr. Neeraj Kumar, Deputy librarian and Dr. Priyatosh Sharma. Ms Monica conducted the stage of the event.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जायेगी कार्रवाही*

For Detailed News

पंचकूला, 22 फरवरी-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जाएगी।  

इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

 उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  

https://propertyliquid.com/

उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*बाल कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाएं अधिकारी-पारीसा शर्मा*

*-उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय* *मीटिंग सम्पन्न**

-बच्चों के सपनों को उड़ान देना परिषद का उद्देश्य-पारीसा शर्मा**

-समीक्षा बैठक में उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने की सभी जिलों के कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश* 

For Detailed News


पंचकूला, 22 फरवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी सीनियर बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग शिशुगृह पंचकूला में सम्पन्न हुई। 

प्रदेशस्तरीय मीटिंग में सभी जिलों में बाल कल्याण संबंधी चलाए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और उसी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की बैठक लेकर बाल कल्याण के कार्यों को तेज गति देने और गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना महामारी के बाद फिर से बच्चों से संबंधित गतिविधियां चलाने पर सहमति बनी और इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। पारीसा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलायी जा रही अंत्योदय योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए गए।

https://propertyliquid.com/

 उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई गतिविधियों को अब तेजी से बढ़ाया जाएगा और बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अपना कार्य तय समय सीमा में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और इस को प्राथमिकता के आधार पर साकार करने का कार्य परिषद द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जायेगी कार्रवाही

For Detailed News

पंचकूला, 22 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


  उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बाल कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाएं अधिकारी-पारीसा शर्मा

-उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग सम्पन्न


-बच्चों के सपनों को उड़ान देना परिषद का उद्देश्य-पारीसा शर्मा


-समीक्षा बैठक में उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने की सभी जिलों के कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश

For Detailed News



पंचकूला, 22 फरवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी सीनियर बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग शिशुगृह पंचकूला में सम्पन्न हुई।


प्रदेशस्तरीय मीटिंग में सभी जिलों में बाल कल्याण संबंधी चलाए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और उसी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की बैठक लेकर बाल कल्याण के कार्यों को तेज गति देने और गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना महामारी के बाद फिर से बच्चों से संबंधित गतिविधियां चलाने पर सहमति बनी और इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। पारीसा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलायी जा रही अंत्योदय योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए गए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई गतिविधियों को अब तेजी से बढ़ाया जाएगा और बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अपना कार्य तय समय सीमा में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण है और इस को प्राथमिकता के आधार पर साकार करने का कार्य परिषद द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी सीनियर जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला में डी-प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो में तेजी लाए अधिकारी: उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना करें सुनिश्चित : उपायुक्त

सिरसा, 22 फरवरी।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने निर्देश दिए कि अधिकारी जिला में डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो को प्राथमिकता से करवाते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके । संबंधित विभाग के अधिकारी डी-प्लान के तहत करवाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यो का समय-समय पर निरीक्षण करें और सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर मंगलवार को अपने कार्यालय में जिले में डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पूनिया, डीडीपीओ रवि कुमार जगदीश दलाल, बीडीपीओ अनिल कुमार, ओम प्रकाश, एसडीओ लखविंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, स्वामित्व योजना व परिवार पहचान पत्र के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुए डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो को गंभीरता से पूरा करवाए। अगर कहीं पर  कोई समस्या आती है तो उनके संज्ञान में लाया जाए। पंचायती राज विभाग जल्द से जल्द नहरी खालों का निर्माण करवाए। सभी विभाग निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे।

https://propertyliquid.com/



मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ देना करें सुनिश्चित: उपायुक्त अजय सिंह तोमर


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए अधिकारी पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में चयनित पात्र व्यक्तियों से व्यक्तिगत तौर पर योजनाओं की जानकारी ली जाए और उनकी रुचि अनुसार योजना के लाभ के लिए उनका आवेदन करवाएं। पात्र व्यक्ति के आवेदन में दस्तावेजों की कमी को पूरा करवाएं और आवेदन भरने में भी उसकी मदद करें ताकि पात्र व्यक्ति को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की आय वेरिफिकेशन कार्य में भी तेजी लाई जाए और इस कार्य को फरवरी माह के अंत तक पूरा करें। भविष्य में आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलेगा, इसलिए आय सत्यापन का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन कार्य के लिए बूथ लेवल पर गठित टीमें पूरी गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और संबंधित एसडीएम इस कार्य की निगरानी करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत कार्य में तेजी लाएं ताकि लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल सके।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मधुमक्खी पालन व्यवसाय के उत्थान के लिए प्रदेश में नया मिशन लागू : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– उपायुक्त ने किया किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित


सिरसा, 22 फरवरी।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि पारंपरिक खेती के साथ ही बदलते परिवेश में किसान अब मधुमक्खी पालन को भी बढ़ावा देते हुए आर्थिक रूप से साधन संपन्न हो सकते हैं। उन्होंने किसानों को मधुमक्खी पालन व्यवसाय को अपनाकर अपनी आय को बढाने की अपील की।


उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने मधुमक्खी पालकों व शहद के व्यवसाय के उत्थान के लिए प्रदेश में नया मिशन लागू किया है, जिसका नागरिक ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार मधुमक्खी पालकों व शहद के व्यवसाय के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। सरकार द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन व हनी मिशन (एनबीएचएम) के अंतर्गत मधुमक्खी पालन, संवर्धन प्रोजेक्ट्स पर अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

https://propertyliquid.com/


अनुदान राशि देकर किया जा रहा है प्रोत्साहित :


उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन उपकरणों की निर्माण इकाई मद में 20 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर अधिकतम 8 लाख रुपये प्रति परियोजना की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार से प्रति परियोजना पर पालकों को पंजीकरण एवं बीमा की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि कस्टम हायरिंग केंद्र मद में 75 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर अधिकतम 25 लाख रुपये प्रति परियोजना, प्रशिक्षण 200 घंटे के लिए (25 प्रतिभागी प्रति बैच) मद में कौशल विकास के मापदंडों के अनुसार 800 रुपये प्रतिदिन/प्रतिभागी, शहद और उत्पादों का संग्रह, व्यापार, ब्रांडिंग, विपणन आदि केंद्र मद में 30 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर अधिकतम 30 लाख रुपये प्रति परियोजना, शहद और अन्य प्रसंस्करण इकाइयां/प्लांट मद में 500 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर अधिकतम 300 लाख रुपये प्रति परियोजना, शहद और अन्य मधुमक्खी, शीत भंडारण आदि मद में 80 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर अधिकतम 40 लाख रुपये प्रति परियोजना तथा टेस्टिंग लैब मद में 100 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर अधिकतम 50 लाख रुपये प्रति परियोजना की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालक बी ब्रीडर्स, मधुमक्खी कॉलोनियों, मधुमक्खी के बक्से (सुपर सहित), मधुमक्खी पान उपकरण व प्रशिक्षण के लिए एमआईडीएच योजना के अंदर लाभ ले सकते हैं। उपरोक्त योजना का लाभ लेने व अधिक जानकारी के लिए किसान/मधुमक्खी पालक अपने संबंधित जिला उद्यान अधिकारी एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री राहत कोष से अब ऑनलाइन मिल सकेगी मदद : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-हरियाणा के मुख्यमंत्री की अंत्योदय पर आधारित अनूठी पहल


सिरसा, 22 फरवरी।

For Detailed News


जरूरत के समय किसी की समय पर मदद ही उसकी असली सहायता है। समय पर प्रभावित परिवार एवं व्यक्ति को मदद मिल जाए तो उसे उभरने में मुश्किल नहीं होती है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मिलने वाली सहायता को ऑनलाइन करने जा रही है।

https://propertyliquid.com/


इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता के प्रयासरत है। प्रदेश में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनकल्याणकारी निर्णय लिया है, जिसके तहत जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मिलने वाली सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इस योजना के ऑनलाइन होने से जरूरतमंद व्यक्ति जरूरी दस्तावेज के साथ नजदीकी सीएससी या अंत्योदय सरल केंद्रों पर आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को समयबद्ध तरीके से मिल रहा है। जरूरतमंद व्यक्ति तक मुख्यमंत्री राहत कोष योजना का जल्द एवं समयबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए इसे अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यह फार्म संबंधित जनप्रतिनिधि व जिला उपायुक्त के पास पहुंचेगा। इसके बाद यह आवेदन ऑनलाइन मोड में ही तहसीलदार व सिविल सर्जन से वेरिफिकेशन के बाद कमेटी के पास अंतिम निर्णय के लिए जाएगा और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आवेदनकर्ता को राशि जारी कर दी जाएगी।