Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

आजादी के अमृत महोत्सव : स्वच्छता रथ यात्रा गांव-गांव पहुंच कर बता रहा है स्वच्छता का महत्व : उपायुक्त अनीश यादव

– स्वच्छता रथ ने जिला के 100 से अधिक गांवों किया कवर


सिरसा, 20 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जिला में स्वच्छता रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह स्वच्छता रथ जिला के 100 से अधिक गांवों को कवर कर चुका है। सोमवार को स्वच्छता रथ ने जिला के खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रंधावा, नेजियाखेड़ा, अलीमोहम्मद, चाढीवाल, ताजियाखेड़ा, शेरपुरा, साहुआला द्वितीय, दड़बा कलां, राजपुरा, कैरांवाली, माखुसरानी, अरनियांवाली, चौबुर्जा, मोडियाखेड़ा आदि में पहुंच कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। जिला में 2 अक्टूबर तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा निकाली जा रही है और जिला के सभी गांवों को कवर किया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरूरी है। स्वच्छता शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अच्छा होने का एहसास दिलाती है। स्वच्छता को बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिला में स्वच्छता रथ यात्रा आगामी 2 अक्टूबर तक लोगों को स्वच्छता के संदेश को लोगों तक पहुंचाएगी। इसके दौरान ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में श्रमदान (सामुदायिक स्थानों की सफाई, सोखता गड्ढों का निर्माण, कम्पोस्ट पिट का निर्माण, प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करना), स्वच्छता जागरूकता यात्रा, पंचायत स्तर पर घर-घर से कचरे एकत्रित करने का अभियान आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

https://propertyliquid.com


जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता रथ यात्रा ग्राम पंचायत स्तर पर ओडीएफ प्लस जैसे ठोस एवं तरल कचरे का उचित प्रबंधन एवं खुले में शौच मुक्त बनाये रखने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, एएनएम, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तथा गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक पौधारोपण, एक बार प्रयोग किए गये प्लास्टिक को इक_ा करवाना, पॉलिथीन की बजाय जूट व कपड़े के बने थैलों का प्रयोग करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

विशेष शिविरों में 160 से अधिक लोगों को रजिस्ट्रियां देकर दिया मालिकाना हक

सिरसा, 20 सितंबर।

For Detailed News-


जिला को लाल डोरा मुक्त करने करने के उद्देश्य से जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गांव-गांव शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और मौके पर ही लोगों की भूमि की रजिस्ट्रियां सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला के गांव भंभूर व टीटूखेड़ा में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया और 160 से अधिक लोगों को उनकी भूमि की रजिस्ट्रियां सौंपी गई। इस अवसर पर तहसीलदार गुरदेव सिंह व समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार जिला में स्वामित्व योजना के तहत गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। शिविरों में ग्रामीणों की आपत्तियों को भी सुना जा रहा है और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। ग्रामीणों की पूर्ण संतुष्टि के उपरांत ही उनकी जमीनों की रजिस्ट्रियां की जा रही है। इस योजना का मकसद संपत्ति का रिकॉर्ड बनाना और उसका मालिकाना हक तय करना है। इससे गांवों में संबंधित मालिक को उसके मकान या जमीन के मालिक होने का प्रमाण पत्र/रजिस्ट्री दी जा रही है। रजिस्ट्री से ग्रामीणों को खेत या अन्य किसी जगह वैध जमीन की तरह से लोन आदि मिलने में आसानी होगी।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

भाविक जिंदल ने पंचकुला में आयोजित दूसरे डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया

पंचकूला:

News7world Exclusive:

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के 8 वर्षीय भाविक जिंदल ने 19 सितंबर, 2021 को स्टेला मैरिस पब्लिक स्कूल, एमडीसी, सेक्टर-4, पंचकुला में आयोजित दूसरे डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिस्का आयोजन डिफेंस ताइक्वांडो क्लब, एमडीसी, पंचकूला द्वारा कराया गया ।

For Detailed News-

उन्होंने क्योरुगी – एक फाइट इवेंट (तायक्वोंडो का अनुशासन) में स्वर्ण पदक जीता, बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में एक और स्वर्ण पदक और पूमसे इवेंट में कांस्य पदक (रक्षा और हमले का एक पैटर्न) जीता।

मुख्य अतिथि श्री नरिंदर पाल सिंह लुबाना, पार्षद (वार्ड नंबर 1), पंचकूला और अध्यक्ष, भाजयुमो (भाजपा युवा), पंचकूला और सुश्री रेणु सिंह, महिला मोर्चा भाजपा पंचकूला की मंत्री और श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 2 के पार्षद थे।

भाविक जिंदल अन्य खिलाड़ियों में एकमात्र ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 19 सितंबर, 2021 को एक ही दिन में 3 इवेंट्स में भाग लिया था।

उन्होंने तीन साल की अवधि में कुल 28 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com
इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह, मुलतान सिंह,पवन , वीरेन्द्र सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे |

भाविक 8 साल का है और दूसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करता है। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।