Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

गांव सक्ताखेड़ा में कैंप लगाकर किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने बारे किया प्रेरित

सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार एमआई काडा विभाग द्वारा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला के गांव सक्ताखेड़ा में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एमआई काडा विभाग के एसडीओ मुकेश सुथार, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित विभाग के जेई, जिलेदार, पटवारियों ने भाग लिया।


एमआई काडा विभाग के एसडीओ मुकेश सुथार ने मौजूद किसानों को एमआईकाडा विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए तीन प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसान समूह पानी की डिग्गी बनाते हैं तो उन्हें विभाग द्वारा 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा व्यक्तिगत किसान को 70 प्रतिशत तक तथा सोलर सिस्टम पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि माइक्रो इरीगेशन उपकरणें पर विभाग द्वारा 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कम पानी में सूक्ष्म सिंचाई बेहद कारगर है। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाएं, यह पद्दति जल संरक्षण में बेहद कारगर है। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवेदन के समय जो कमियां रह गई हैं, किसान अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर उन्हें ठीक करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अगर किसी किसान या सीएससी संचालक को सूक्ष्म सिंचाई योजना या ऑनलाइन आवेदन के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो वे विभाग के जेई धर्मपाल (92542-09990), नरेश कुमार (94666-97997) या विकास कुमार (99919-28001) से संपर्क कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान किसी भी सीएससी या कॉडा कार्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

75वें स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त अनीश यादव ने किया ध्वजारोहण

सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed News-


जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शुक्रवार को स्थानीय पुलिस लाइन में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। फाइनल रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अनीश यादव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पहले उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने शहीदी स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव व नगराधीश गौरव गुप्ता, डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी संजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश भी मौजूद थे।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए मेरे वतन के लोगोंÓ की प्रस्तुति दी। इसके अलावा डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी डांस ‘घूमर रामा पीÓ, प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवण वाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए वतनÓ, द सिरसा स्कूल सिरसा के बच्चों ने एक्शन सांग ‘सूनो गौर से दुनिया वालोंÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘नचा नचा नचाÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी डांस ‘मेरे वतन तेरी के बात करूंÓ, सेंट जेवियर्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने कोरियोग्राफर ‘कोरोना के उपरांत पूर्नाेदयÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘लूटया सी मेरा असी लूट चल्याÓ, न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने राष्टï्रीय गान ‘जन गण मनÓ की प्रस्तुति दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, पीटी शो, देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।