मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

75वें स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त अनीश यादव ने किया ध्वजारोहण

सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed News-


जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शुक्रवार को स्थानीय पुलिस लाइन में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। फाइनल रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अनीश यादव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पहले उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने शहीदी स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव व नगराधीश गौरव गुप्ता, डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी संजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश भी मौजूद थे।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए मेरे वतन के लोगोंÓ की प्रस्तुति दी। इसके अलावा डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी डांस ‘घूमर रामा पीÓ, प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवण वाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए वतनÓ, द सिरसा स्कूल सिरसा के बच्चों ने एक्शन सांग ‘सूनो गौर से दुनिया वालोंÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘नचा नचा नचाÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी डांस ‘मेरे वतन तेरी के बात करूंÓ, सेंट जेवियर्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने कोरियोग्राफर ‘कोरोना के उपरांत पूर्नाेदयÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘लूटया सी मेरा असी लूट चल्याÓ, न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने राष्टï्रीय गान ‘जन गण मनÓ की प्रस्तुति दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, पीटी शो, देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।