मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला, ने जिला पंचकूला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

सिरसा, 10 अगस्त।

For Detailed News-


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 सितंबर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव अनुराधा ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है तथा इसकी प्रक्रिया बिलकुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती।

https://propertyliquid.com

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला, ने जिला पंचकूला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

एसडीएम जयवीर यादव ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर जीर्णोद्धार कार्य की ली जानकारी

सिरसा, 10 अगस्त।

For Detailed News-


एसडीएम जयवीर यादव ने मंगलवार को मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया और जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली। उन्होंने न्यूज रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, पनिट्री रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया सेंटर में चल रहे कार्यों के बारे में पत्रकार बंधुओं व संबंधित ठेकेदार से जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


एसडीएम जयवीर यादव ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि मीडिया सेंटर का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए तथा गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का प्रयोग करें। उन्होंने पत्रकार बंधुओं के लिए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पत्रकार बंधुओं के लिए मीडिया सेंटर बहुत अहम स्थान है और सरकार का प्रयास है कि उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों की सुविधा के लिए मीडिया सैंटर बनाए गए हैं। मीडिया समाज का सबसे मजबूत स्तम्भ है जो सदैव समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका का अदा करते हैं। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि पत्रकारों के कल्याणार्थ हर संभव सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि उन्हें पत्रकारिता कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला, ने जिला पंचकूला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

लंबे अरसे बाद हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का हुआ संचालन, क्षेत्रवासियों ने लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार

सिरसा, 10 अगस्त।

For Detailed News-


रविवार से हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो गया है। रेल के संचालन को सांसद सुनीता दुग्गल ने तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी। लंबे अरसे के बाद हरियाणा एक्सप्रेस के चलने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और इस खुशी को गणमान्य व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं ने सिरसा रेलवे स्टेशन पर हरियाणा एक्सप्रेस को फूल-मालाओं से सजाया। इस अवसर पर उत्तर भारतीय रेलवे बिकानेर मंडल के सदस्य सुखविंद्र सिंह बराड ने हरियाणा एक्सप्रैस गाड़ी को सिरसा रेलवे स्टेशन से हरी टॉर्च दिखा कर रवाना किया। इस दौरान लड्डू बांटकर वर्षों पुरानी मांग का पूरा होने की खुशी जताई और सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com


इस दौरान उत्तर भारतीय रेलवे बिकानेर मंडल के सदस्य सुखविंद्र सिंह बराड, जिला कार्यालय प्रभारी राजेंद्र सिंह लोहिया, वरिष्ठï उपाध्यक्ष सुरेश पंवार, रमेश जैन, हनुमान गोदारा, कुलदीप खटक, शिंगारा सिंह, लक्की जैन, सत्यवान दुग्गल, राजीव मुंजाल, सोनू बराड़, लवली बराड़, तरसेम सामा, सरपंच प्रतिनिधि बलजिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। सभी ने हरियाणा एक्सपे्रस के  संचालन को क्षेत्र के लोगों को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी से अब सिरसावासी दिल्ली के साथ-साथ रेवाड़ी, गुरुग्राम व मानेसर भी जा सकेंगे। आमजन व रोजगार के लिए गुरुग्राम जाने वाले युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और यह सिरसा जिला के लिए वरदान सिद्ध होगी।