*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

खारा पानी व लवणीय भूमि में मत्स्य पालन की अपार संभावनाएं : जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र

सिरसा, 06 अगस्त।

For Detailed News-


जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने कहा कि मछली पालन के द्वारा रोजगार सृजन तथा आय में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। ग्रामीण विकास एवं अर्थव्यवस्था में मछली पालन की महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेषकर खारे पानी व लवणीय भूमि वाले क्षेत्रों में झींगा पालन व्यवसाय बहुत ही कारगर है। किसान झींगा पालन व्यवसाय अपना कर 110 से 120 दिन में झींगा का बेहतर उत्पादन प्राप्त कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। नीली क्रांति को बढ़ावा देने व रोजगार सृजन के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के लिए इकाई लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला श्रेणी के लिए इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।  


वे शुक्रवार को जिला के गांव चोरमार में मत्स्य पालन को लेकर आयोजित चेतना शिविर में उपस्थित किसानों व महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। शिविर में किसानों को मत्स्य पालन व्यवसाय अपनाने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व जिला मत्स्य अधिकारी ने गांव मिठड़ी में किसानों को मत्स्य पालन व्यवसाय की जानकारी दी। इस अवसर पर सीआईएफई लाहली रोहतक से डा. श्रीधर ने सफेद झींगा पालन में आने वाली बीमारियों से बचाव में तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर सुनील कुकरेजा ने किसानों को ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने कहा कि वर्तमान समय में मत्स्य पालन विभाग की केंद्रीय प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जो कि मत्स्य पालकों के लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध हो रही है। मत्स्य पालन के इच्छुक किसान जमीन पर तालाब बनाने, खारे पानी में मछली पालन, झींगा पालन करने तथा मछली बेचने हेतू वाहन (मोटर साइलिक, साइकिल व थ्री-व्हीलर) खरीदने के लिए अनुदान हेतू मत्स्य विभाग में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देने व मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मत्स्य पालकों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा भौगोलिक दृष्टिकोण से प्रदेश के आखिरी छोर एवं राजस्थान व पंजाब की सीमाओं से लगता हुआ जिला है। जिले में कृषि के लिए भाखड़ा नहर से विभिन्न शाखाओं से व कुछ क्षेत्र की जमीन नीचे ट्यूबवेल के पानी के स्त्रोत से कृषि भूमि सिंचित की जाती है। जिला में जहां-जहां ट्यूबवेल का खारा पानी है व भूमि लवणीय होने के कारण कृषि योग्य नहीं है, ऐसे में खारे पानी वाली लवणीय भूमि में सफेद झींगा पालन व्यवसाय अपनाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने लधु सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल एवं राइट टू सर्विस एक्ट को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

पंचकूला, 6 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने लधु सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल एवं राइट टू सर्विस एक्ट को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

For Detailed News-


बैठक में टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग, अर्बन एण्ड लोकल बाॅडीज़, कृषि विभाग, जिला कल्याण विभाग, उपमण्डल अधिकारी पंचकूला, उपमण्डल अधिकारी कालका, सिविल सर्जन पंचकूला, जिला सचिव-कम- परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, वन विभाग, मतस्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तहसीलदार, पंचकूला, कालका व रायपुररानी, नायब तहसीलदार, पंचकूला, बरवाला, कालका, मोरनी, रायपुररानी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला, रायपुररानी, मोरनी व पिंजौर, सचिव मार्किट कमेटी, पंचकूला, बरवाल, रायपुरानी तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों से संबंधित दी जा रही सर्विसेज़ को लोगों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राईट टू सर्विस एक्ट के तहत तय सीमा में सर्विसेज़ को या तो रिजेक्ट करे या उस पर कार्रवाई करते हुए सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को प्रदान की जा रही सर्विसेज़ को देने का सरल माध्यम अपनाएं ताकि लोगों को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सर्विसेज़ का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों को भी सचेत किया कि यदि वे आगामी बैठक में भी शामिल नहीं हुए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अधिकारी आरटीआई एक्ट-2014 के तहत मांगी गई सूचनाओं को निर्धारित समय सीमा में प्रदान करना सुनिश्चित करें।


अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आरटीआई एक्ट-2014 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से जिला के लोगों को लगभग 235 सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।


बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु नगराधीश सिमरनजीत कौर,  एचएसवीपी की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल, आरटीओ अमरेन्द्र सिंह, एसीपी राजकुमार कोशिक, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता और अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आगामी 11 सिंतबर को सेशन डिवीजन पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन-समप्रीत कौर

For Detailed News-

पंचकूला, 6 अगस्त- सीजेएम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की सचिव समप्रीत कौर ने बताया कि आगामी 11 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में सेशन डिवीजन पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।


सीजेएम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने लंबित मामलों, जिनमें दुर्घटना के दावे, दीवानी मामले, भरण-पोषण, भू-राजस्व अधिनियम, ट्रैफिक चालान, हिन्दु मैरिज एक्ट, चेक बाउंस, बैंक वसूली, नागरिक विवादों से संबंधित सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं भी शामिल हैं और यहां तक कि घरेलु हिंसा अधिनियम आदि से संबंधित और कंपाउंडेबल अपराधों के आपराधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलझा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि लोक अदालत के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकण के कार्यालय के हैल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंचकूला, 6 अगस्त- जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी, 2022 के अवसर पर पदम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के माध्यम से प्राप्त सूचना के संदर्भ में पदम पुरस्कार (पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण) प्राप्त करने संबंधी सिफारिश राज्य सरकार को 16 अगस्त तक मउंपस.पक बे/ीतलण्दपबण्पद अथवा चवसपजपबंसइतंदबी/हउंपसण्बवउ पर केवल आनलाईन माध्यम से आवेदन अपनी सिफारिश सहित भेजें। प्रत्येक सिफारिश के साथ संबंधित व्यक्ति का पूरा पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय अथवा पद का विवरण पत्र के संलग्न हिदायतों के अनुसार दिए प्रोफार्मा में भेजें।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज मउंपस.पक बे/ीतलण्दपबण्पद अथवा चवसपजपबंसइतंदबी/हउंपसण्बवउ  पर 16 अगस्त तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जनता की आशाओं व आकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये, अधिकारी विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाये-ज्ञानचंद गुप्ता

-लोगों को जनप्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षायें होती है और इन्हें पूरा करना हम सबका कत्र्तव्य-विधानसभा अध्यक्ष
–पंचकूला में विभिन्न डिवाईडिंग रोडस पर नगर निगम द्वारा बनाये गये बस क्यू शैल्टर्स पर डिजिटल समय सारणी लगाई जाये ताकि यात्रियों को बस के आने व जाने के समय की जानकारी हो-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनता की आशाओं व आकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाये ताकि लोगांें को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को जनप्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षायें होती है और इन्हें पूरा करना हम सबका कत्र्तव्य है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी सामजस्य से काम करें और अंतरविभागीय मुद्दों को बैठक करके सुलझाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पंचकूला में चले रहे विभिन्न विकास कार्यों की सूची पूरा होने की अपेक्षित तिथि के साथ उन्हें जल्द से जल्द प्रस्तुत करें।


नगर निगम पंचकूला के अधीन गांवों में 21 स्थानों पर बनने वाले प्रवेश द्वारों में देरी के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने संबधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर इसकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिये रिस्क इन काॅस्ट पर नये टेंडर निकाले जाये।


उन्होंने निर्देश दिये कि गांव डबकोरी वार्ड नंबर 20 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिये जमीन की निशानदेही के कार्य को तीन दिन के अंदर करवाना सुनिश्चित करें।


श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अमरूत कार्यक्रम के तहत नगर निगम परिधि में 14 गांवों में 9 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाये। इस पर अधिकारियों ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि 6 एसटीपी लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोट और बिल्ला में स्थापित एसटीपी के लिये 15 अगस्त से पहले बिजली के कनैक्शन दें दिये जायेंगे जबकि गांव सुखदर्शनपुर, नग्गल, खटौली व टोका में 4 एसटीपीज के लिये बिजली के कनैक्शन देने का कार्य 15 सितंबर 2021 सेे पहले पूरा कर लिया जायेगा।


श्री गुप्ता ने ये भी निर्देश दिये कि पंचकूला में विभिन्न डिवाईडिंग रोडस पर नगर निगम द्वारा बनाये गये बस क्यू शैल्टर्स पर डिजिटल समय सारणी लगाई जाये ताकि यात्रियों को बस के आने व जाने के समय की जानकारी प्राप्त हो सके। नगर निगम द्वारा 47 बस क्यू शैल्टर में से 45 का निर्माण किया जा चुका है जबकि अभयपुर व सेक्टर-18 में कार्य प्रगति पर है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी खेलों के सफल आयोजन कि लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यो को समय से पूर्व पूरा करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि ताउ देवी लाल खेल परिसर में सिन्थेटिक टै्रक, बास्केटबाॅल और वाॅलीबाल कोर्ट, फुटबाल ग्राउंड व लाईटिंग का कार्य 30 सितंबर तक जबकि हाॅकी आस्ट्रोट्रफ व पवेलियन का कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। इन सभी कामों पर 45 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में बताया गया कि बरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य दो महीने के भीतर पूरा हो जायेगा। श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि वे बरवाला में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने के लिये भी एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे। सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में 300 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट कार्य कर रहा है। इसके अलावा कल ही हरियाणा राज्य ओद्योगिक आधारभूत संचरना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा 1000 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट सीएसआर के माध्यम से लगवाने का प्रस्ताव पास होकर अस्पताल के पास आया है।


इस अवसर पर डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव गुप्ता, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जगविंद्र रंगा सहित हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, यूएचबीवीएन, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Water Supply &Sewer Disposal Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, August 6:- A meeting of Water Supply and Sewer disposal committee, MC, Chandigarh was held under the chairmanship of Sh. Shkati Parkash Devshali and attended by Sh. Ravi Sharma, Special invitee, other members namely Sh. Mahesh Inder Singh, Smt. Asha Jaswal, Sh. Jagtar Singh, Sh. Ajay Dutta and Sh. Rajesh Kalia and concerned officers of MCC.

The committee members discussed various issues related to development and problems faced by the citizens pertaining to water supply and storm water drainage system.

The members suggested that Half glass of water may be served in all the meetings of MCC in future to save the water.

The committee also discussed that fixed the limit of charges to be born by the citizens applied for new water connection for last three years only not more than that.

The committee asked the concerned officers to reshuffle the timings of Tertiary Treated water supply from afternoon to morning and evening for the convenience of general public.

The committee also raised the concern over the rain water harvesting in Chandigarh and its implementation on phased manner i.e. from the community centres falling under the jurisdiction of MC, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU Results

Chandigarh August 6, 2021

For Detailed News-

This is to inform that the result of examination December, 2020 & May, 2021 of the following courses have been declared/made public today.

1.      B.A. LLB (Hons) (5 Year Integrated Course) 2nd Semester Examination –  December, 2020

2.      B.Com. LLB (Hons) (5 Year Integrated Course) 2nd Semester Examination –                 December, 2020

3.      Master of Computer Applications (MCA) 5th Semester Examination –  December, 2020

4.      B.A. LLB (Hons) (5 Year Integrated Course) 8th Semester Examination – December, 2020

5.      B.Com. LLB (Hons) (5 Year Integrated Course) 8th Semester Examination –              December, 2020

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पुलिस भर्ती (पुरुष) परीक्षा की सभी तैयारियां पुख्ता, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा, 06 अगस्त।

– परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव
– 70 परीक्षा केंद्रों पर 68 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे पुलिस भर्ती (पुरुष) की परीक्षा


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सात व आठ अगस्त को जिला में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती (पुरुष) परीक्षा की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जिला में बनाए गए 70 परीक्षा केंद्रों पर 68 हजार 400 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से परीक्षा के आयोजन के लिए 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट की रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम सिरसा जयवीर यादव परीक्षा के नोडल अधिकारी रहेंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य सचिन जैन, एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल सहित परीक्षा केंद्रों के संचालक व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के पास मोबाइल फोन न हो। इसके साथ-साथ सहयोगी स्टॉफ भी अपने गले में जारी किया गया पहचान पत्र जरूर पहनें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिïगत कड़े प्रबंध किए जाए और परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी सजग व सावधान रहते हुए आपसी तालमेल व मधुर व्यवहार के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के तहत नियमों की पालना की जाए तथा मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र के कमरों व शौचालयों को सैनिटाइज जरूर किया जाए। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र संचालक पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एनजीटी मापदंडों के तहत घग्घर एक्शन प्लान पर गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 06 अगस्त।

For Detailed News-

-घग्घर नदी में न जाए गंदा पानी, प्रदूषण फैलाने वालों पर की जाए कार्रवाई
-आमजन को जल एवं पर्यावरण सरंक्षण को लेकर किया जाए जागरूक
-घग्घर नदी को प्रदूषण मुक्त को लेकर एक्शन प्लान के तहत कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए समयावधि में एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) प्रस्तुत करने के निर्देश


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि घग्घर नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बनाए गए एक्शन प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। कार्यों की रिपोर्ट समयावधि में संबंधित विभाग को भेजें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और व्यक्तिगत रूचि लेकर एक्शन प्लान पर कार्य करें।


उपायुक्त ने शुक्रवार को घग्घर नदी को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर एक्शन प्लान पर किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और एक्शन प्लान के तहत संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडीए डा. बाबू लाल, कार्यकारी अभियंता रणजीत सिंह मलिक, कार्यकारी अभियंता राम किशन शर्मा, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, वैज्ञानिक सुनील श्योराण सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण व शहरी इलाकों से निकलने वाला गंदा पानी घग्घर में न जाए। इसके लिए संबंधित विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करें ताकि घग्घर को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) निर्देशानुसार घग्घर को प्रदूषण मुक्त किया जाना है। सभी विभाग एनजीटी के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के तहत घग्घर में आने वाले गंदे पानी की समुचित रोकथाम सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। पॉलिथीन का प्रयोग न हो इसके लिए आमजन को जागरूक किया जाए और यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसका चालान किया जाए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन पर प्रभावी कदम उठाए जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप लगाएं और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें। इसके साथ-साथ लोगों को घग्घर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जागरूक भी करें। वन विभाग पौधारोपण अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए और नदी के साथ लगते गांवों में पीने के पानी के टेंकों के सैंपल समय-समय पर लिए जाएं और उस पानी में हैवी मेटल सहित अन्य प्रदूषित अव्ययों की मात्रा की जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल स्तर को स्वच्छ रखने के लिए कोई भी संस्थान या उद्योग अपने गंदे पानी को जमीन में न डालें।