*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करी।

For Detailed News-

-सामाजिक दूरी का पालन करते हुये भंडारे की व्यवस्था को पुन शुरू करने का निर्णय- गुप्ता
– काली माता मंदिर कालका के समीप दो शक्ति स्तम्भ होने चाहिये आकर्षण का केंद्र -गुप्ता
– श्राईन बोर्ड के आसपास के व्यवसायिक क्षेत्र और अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा श्राईंन बोर्ड को किया जाये हस्तांतरित-गुप्ता

पंचकूला, 21 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी परिसर में माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की तथा वहां किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।


इस अवसर पर उनके साथ जिला उपायुक्त व माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह तथा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वाईएस गुप्ता भी उपस्थित थे।
जिला में कोरोना के मामलो में कमी को देखते हुये माता मनसा देवी मंदिर में भंडारे की व्यवस्था को पुन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि भंडारे के दौरान कम से कम 6 गज की दूरी का पालना व भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा।


माता मनसा देवी परिसर की साफ सफाई के प्रबंध की समीक्षा करते हुये उन्होंने बोर्ड द्वारा गैर सरकारी सदस्यों की गठित स्वच्छता कमेटी को निर्देश दिये कि वे मंदिर परिसर की साफ सफाई, शौचालयों की मरम्मत व नये शौचालयों का निर्माण करने को लेकर अपनी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करे ताकि उस पर उचित कार्रवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करने के लिये मंदिर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों का मासिक भुगतान स्वच्छता कमेटी की सिफारिशों के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये मंदिर परिसर में बनी डिस्पेंसरी में डाॅक्टर दो शिफ्टों में अपनी ड्यूटी मंदिर के समयानुसार देंगे।

https://propertyliquid.com


माता मनसा देवी परिसर में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि बोर्ड द्वारा गठित गैर सरकारी सदस्यों की निर्माण कमेटी बोर्ड मंदिर परिसर में किये जा रहे सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में नये काॅरिडोर के निर्माण का कार्य 15 सितंबर 2021 तक पूरा होना चाहिये। श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि काॅरिडोर का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। काॅरिडोर के लिये ग्रेनाईट पत्थर खरीदने की स्वीकृति ले ली गई है तथा पत्थर लगाने का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। श्री गुप्ता को यह भी बताया गया कि मंदिर परिसर में 5 मंजिली वृद्धाश्रम का कार्य 10.48 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है जोकि 15 जनवरी 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा।


श्री गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कालका काली माता मंदिर के समीप बनाये जा रहे दो शक्ति स्तंभों को इस तरीके से विकसित करें कि वे लागों के लिये आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने कहा कि इन स्तंभों का सौंदर्यकरण करने के लिये इन पर रंग बिरंगी लाईटिंग की व्यवस्था की जाये। उन्होंने आर्किटैक्चर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य सिंह द्वार का एक आर्कषक डिजाईन शीघ्र अतिशीघ्र बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाये।


उन्होंने निर्देश दिये कि श्री माता मनसा देवी परिसर में बनाये जाने वाले संस्कृत काॅलेज के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाये। उन्होंने बताया कि 2.10 एकड़ भूमि में बनने वाले इस भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया है। उन्होंने उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह से कहा कि वे स्वयं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का दौरा करें और निर्माण कार्य में आ रही बाधाओ ंको प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। इसी प्रकार उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ आयुर्वेदा एंड नैचरोपैथी को स्थापित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस संस्थान के निर्माण के लिये माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा 19.87 एकड भूमि आयुष मंत्रालय भारत सरकार को आवंटित की गई है और इसका निर्माण कार्य भी आयुष मंत्रालय द्वारा किया जाना हैं। राष्ट्रीय आयुर्वेंद संस्थान जयपुर के लाईजेन आॅफिसर डाॅ दिनेश शर्मा ने श्री गुप्ता को बताया कि इस संस्थान के निर्माण का कार्य एजेंसी को अलाॅट कर दिया गया है जो 15 अगस्त 2021 तक इस कार्य के शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेंद संस्थान जयपुर माता मनसा देवी मंदिर के समीप बनने वाले डायगनिस्ट सेंटर में अपनी ओपीडी शुरू करने के इच्छुक है, जिसके लिये संस्थान को उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाया जाये। बैठक में बताया गया कि डायगनिस्ट सेंटर का निर्माण वैली पब्लिक स्कूल के साथ लगती भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है। इस डायगनिस्ट सेंटर के निर्माण पर लगभग 2.52 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।


माता मनसा देवी मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण की समीक्षा करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि श्राईन बोर्ड के आसपास का व्यवसायिक क्षेत्र और अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा श्राईंन बोर्ड को हस्तारिंत किया जाये। इसके अलावा खाली पड़े बूथों की नीलामी का काम भी शीघ्र शुरू किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सिंह द्वार के रख रखाव का कार्य भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की बजाय श्राईंन बोर्ड द्वारा किया जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा को सिंह द्वार के समीप शराब के ठेके को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिये। इस पर श्रीमती ममता शर्मा ने श्री गुप्ता को बताया कि आगामी 7 दिनोें में शराब के ठेके को वहां से हटवा दिया जायेगा।


बैठक में बोर्ड द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिये शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं, जिसके अनुसार जागरण के लिये 11 हजार रुपये, हवन के लिये 3100 रुपये, मुंडन के लिये 251, छोला बुकिंग के लिये 1100 रुपये, एसी रूम के लिये 600, नाॅन एसी रूम का 300 रुपये, नये दो पहिया वाहन की पूजा का 500 रुपये तथा नये चार पहिया वाहन की पूजा के लिये 1100 रुपये निर्धारित किये गये है।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, बोर्ड के सदस्य व गेल की निदेशक बंतो कटारिया, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, बोर्ड के सदस्य अजय शर्मा, श्यामलाल बंसल, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, बोर्ड के एसोसियेट मेंबर विशाल सेठ व नरेंद्र जैन, एचएसवीपी की संपदा अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Tree Plantation Drive at PU

Chandigarh July 21, 2021

For Detailed News-

A tree plantation drive cum Teej celebration was organized jointly by Girls Hostel No. 3 (Sarojini Hall) and Working Women Hostel of Panjab University, Chandigarh. 

The guest of honour for the event were Dr. Chandra Trikha, Director of Haryana Sahitya Akademi, Panchkula and Shri. Madhav Kaushik, Vice President of National Sahitya Akademi, New Delhi. Prof. S.K. Tomar (Dean Student Welfare), Prof. Meena Sharma (Dean Student Welfare, Women), Prof. Ashok Kumar (Associate Dean of Student Welfare) and wardens of variuos hostels also graced the event. 

The drive started from Working Women Hostel and ended in Sarojini Hall whereby, saplings  of Hibiscus, Neem, bougainvillea Herbs etc. were planted by the guests and hostel residents. 

https://propertyliquid.com

A virtual competition was also organized in Sarojini Hall in order to mark the presence of students sitting back home where the students were asked to share images with the plants they planted in their homes. Simran, Sukhwant and Manju bagged first three positions. The initiative was conducted with the novel intent of increasing the green cover of the beautiful Panjab University.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त अनीश यादव ने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर गणमान्य व्यक्तियों से विस्तार से की चर्चा

सिरसा, 21 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय कैंप कार्यालय में शहर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन भी मौजूद थे। बैठक में पिछले लगभग 10 दिनों से किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन व शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने व रोष प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन इससे आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातें रख सकते हैं, परंतु वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रोष प्रदर्शन को लेकर जो भी रणनीति बनाएं, उसके कारण आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन की तरफ से बातचीत के द्वार हमेशा खुले हैं। इसके साथ-साथ किसान रोष प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें ताकि शहर में शांति का माहौल बना रहे।


बैठक में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस बात पर सहमति जताई कि शहर में अमन व शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के साथ-साथ हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है और इसमें सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में वे पूरा सहयोग देंगे।

https://propertyliquid.com


बैठक में समाजसेवी डा. वेद बेनीवाल, सुरेंद्र भाटिया, अरूण मेहता, जनता भवन चैरिटेबल ट्रस्ट / शिवपुरी ट्रस्ट से बाबूलाल फुटेला, गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट से सुरेंद्र सिंह वैदवाला, एडवोकेट संजीव जैन, आढतियांन एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह सरकारिया, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट से गुरविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान बार एसोसिएशन रमेश मेहता व सुरेश मेहता, लॉयंस क्लब से चंद्र शेखर मेहता, व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा, केदार पहवा, श्री गौशाल सिरसा से प्रेम कंदोई, सिरसा एजुकेशन सोसायटी से अरविंद बंसल मौजूद थे।