*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Delegation of Deep Complex met with Mayor

For Detailed News-

Chandigarh, July 16:- A Delegation of local resident welfare association, Deep Complex, Hallomajra today met with Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh in his office.

https://propertyliquid.com

The delegation handed over a memorandum of problems faced by the local residents of Deep Complex, Hallomajra including delay in laying of paver blocks under the MPLAD funds in the streets of the complex area. The Mayor immediately asked the concerned Engineers of B&R wing to sort out the issue and start the laying of paver blocks in the streets.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला में अवैध माईनिंग पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिये माईनिंग विभाग के साथ साथ पुलिस, राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों की भी होगी जिम्मेदारी -उपायुक्त

For Detailed News-

-खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी-उपायुक्त
–इस वित्तीय वर्ष में अब तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 73 वाहन जब्त कर 68 लाख 62 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है-उपायुक्त

पंचकूला, 16 जुलाई-  उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में अवैध माईनिंग के मामलों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये माईनिंग विभाग के साथ साथ अन्य विभागों जैसे पुलिस, राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उन्होंने बताया कि ये अधिकारी अवैध माईनिंग के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाही में माईनिंग विभाग के अधिकारियों का सहयोग करेंगे।
श्री विनय प्रताप सिंह आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक अवैध माईनिंग के 8 मामले दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा अवैध माईनिंग में संलिप्त 73 वाहन जब्त किये गये हैं तथा 68 लाख 62 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।


उन्होंने कहा कि खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार बरसात के मौसम को देखते हुये जिला में 1 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक खनन गतिविधियों पर पूर्णत प्रतिबंध हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि इस अवधि के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि ना हो।


श्री विनय प्रताप सिंह ने निर्देश दिये कि अधिकारी अवैध खनन के साथ साथ ऐसे खनन स्थलोें का भी दौरा करें जहां खनन के लिये लाईसेंस जारी किये गये है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां नियमों के दायरे में रहकर खनन गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के विरूद्ध खनन गतिविधि करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन पर खनन गतिविधियों के लिये लाईसेंस जारी करने से पहले वन विभाग से एनओसी ली जाये।


उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी ऐसे स्थानों की पहचान करें जहां अवैध माईनिंग होने की संभावना हो तथा वहां पुलिस विभाग के साथ मिलकर नाके लगाये ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे माईनिंग के ओवर लोडिंग वाहनों के अधिक से अधिक चालान करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैधा माईनिंग की शिकायतों पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाये।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला परिवहन अधिकारी अमरेंद्र सिंह, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव अभयपुर में डायरिया की वजह से बीमार हुये लोगों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

पंचकूला, 16 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव अभयपुर में डायरिया की वजह से बीमार हुये लोगों की सुरक्षा को लेकर आज सेक्टर-1 के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें डायरिया के फैलाव को रोकने के लिये उचित दिशा निर्देश दिये।


बैठक में उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने डायरिया की वजह से अभयपुर में बच्चे की हुई मृत्यु का संज्ञान लेते हुये सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता को इस पूर मामले की जांच करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में दाखिल डायरिया के मरीजों को तब तक डिस्चार्ज नहीं किया जाये जब तक उनकी हालत में सुधार न हो जाये। श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को अभयपुर में सुबह व श्याम पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिये ताकि पानी की गुणवत्ता की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि गांव अभयपुर में स्वच्छ पीने के पानी की कमी ना हो इसके लिये पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि पानी के टेंक साफ हो और उसमें किसी प्रकार का जंग इत्यादि ना लगा हो।  


श्री गुप्ता ने कहा कि यह देखने में आया है कि गांव अभयपुर में लोगों द्वारा अवैध तरीके से पानी की मैन लाईन से कई कनैक्शनों के जरिये पानी लिया जा रहा है जिससे पानी के दूषित होने की संभावना रहती है। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे सभी मामलों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मकान मालिकों के घर सीधे पाईप लाईन के माध्यम से पानी पंहुचाया जाये ताकि स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बरसात के मौसम को देखते हुये राजीव काॅलोनी व इंदिरा काॅलोनी में भी पीने के पानी व सीवरेज पाईप लाईन की जांच करें ताकि वहां दूषित पानी की वजह से डायरिया व अन्य बीमारी न फैले।


उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव अभयपुर के साथ साथ राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी व दूसरी बस्तियां जहां डायरिया फैलने का खतरा हो, वहां भी कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जाये और डायरिया के लक्षण पाये जाने पर उन्हें वहीं दवाइयां उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ ऐसे सभी स्थानों पर घर-घर जाकर क्लोरिन की टेबलेटस वितरित की जाये।

https://propertyliquid.com


बैठक में सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को बताया कि गांव अभयपुर में बच्चे की मृत्यु के मामले में इंक्वायरी मार्क कर दी गई है तथा पीएमओ को तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों में डायरिया के कुल 229 केस दर्ज किये गये हैं, जिसमें से 60 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 से 14 घंटों में डायरिया के मामलों में कमी आई हैं और इस अवधि में केवल 50 मामले सामने आये है।


उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर में आॅन साईट कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 56 लोगों ने इस कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं, जिसमें से 3 बच्चों को कल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने कहा कि इस कैंप में लोगों को ओपीडी की तरह सुविधायें दी जा रही है तथा डायरिया से बचने के लिये ओआरएस घोल व दवाइयां दी जा रही है ताकि उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत ना हो। उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर में घर-घर जाकर क्लोरिन की आपूर्ति की गई हैं। उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर की तर्ज पर कल से राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी व अन्य बस्तियों में भी कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता संजीव चोपड़ा, कार्यकारी अभियंता अमित राठी व नगर निगम पंचकूला के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव अभयपुर में डायरिया से बच्चे अर्पित की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुये।

पंचकूला, 16 जुलाई-     हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अभयपुर गांव में डायरिया से बच्चे अर्पित की मृत्यु पर पीड़ित परिवार के घर पंहुचकर परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होनंें पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जायेगी।

For Detailed News-


उन्होंने पीड़ित परिवार से हमदर्दी व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें बच्चे की मृत्यु का अफसोस हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनायें ना हो इसके लिये इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, लेबर काॅलोनी आदि की पुरानी पीने के पानी की पाईप लाईनों को, चाहे वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की हो या नगर निगम या अन्य विभाग की हो, उनका निरीक्षण किया जायेगा और जहां खामी पाई जायेगी उन्हें दुरूस्त किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, एसीपी विजय कुमार, एसडोओ रामकुमार व जेई और अभयपुर वार्ड के काउंसलर राजेश कुमार, काउंसलर हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 17 जुलाई को लगेगा कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर

सिरसा, 16 जुलाई।

For Detailed News-


कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 17 जुलाई को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन शिविर सुबह व शाम दो चरणों में लगाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


यह जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान की कड़ी में सोसायटी की ओर से कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 17 जुलाई को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तथा शाम को 6 से 8 बजे तक लगाया जाएगा।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ग्रामीणों को स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के त्याग व बलिदान सेे प्रेरणा लेने का संदेश दे रहे हैं कलाकार

सिरसा, 16 जुलाई।

For Detailed News-


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को आजादी अमृत महोत्सव, जल शक्ति अभियान तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।


लाला राम एंड पार्टी ने शुक्रवार को जिला के गांव सहारणी आमजन को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के बारे में बताते हुए गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से वीर शहीदों की गौरव गाथा व देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में अवगत करवाया। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ज्ञात अज्ञात महान क्रांतिकारियों व शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने आजादी हासिल की है। हम सभी को उनके बलिदान का महत्व समझना चाहिए और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के त्याग व बलिदान के बारे में युवाओं को बताना चाहिए ताकि वे सभ्य नागरिक बनकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं तथा अपनी ऊर्जा को देश व समाज हित में लगाएं। कलाकारों ने बताया कि युवा देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भूमिका निभाएं। अगर बच्चे सभ्य व सुसंस्कारी होंगे तो सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान व गौरव गाथा से अवगत करवाएं और उन्हें समाज व देशहित में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें।

https://propertyliquid.com


कलाकारों ने गीतों के माध्यम से जल संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कलाकारों द्वारा बताया जा रहा है कि जल अनमोल है, हमें इस अमूल्य उपहार को आने वाली पीढ़ी के लिए संजो कर रखना है। इसके साथ-साथ आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पौधारोपण आदि योजनाओं की भी जानकारी दी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मॉनसून के मौसम में जल जनित रोगों की आशंका के मद्देनजर एडवाइजरी जारी

सिरसा, 16 जुलाई।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा मॉनसून के मौसम में अतिसार, हैजा, पीलिया, पेचिश, टाइफाइड आदि जैसे जल जनित रोगों की आशंका के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। जल जनित रोगों के प्रकोप से बचाव के लिए निवारक उपायों को अपनाना बहुत महत्वपूर्ण है।


उपायुक्त अनीश यादव स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सभी सरकारी व निजी क्षेत्रों में फील्ड स्टाफ द्वारा निगरानी और आईईसी गतिविधियों को मजबूत करें और जल जनित रोग रोगों के प्रत्येक मामले की अच्छी प्रकार से निगरानी की जाए। इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीम सभी प्रकार के प्रकोप का पता लगाने के लिए सक्रिय होनी चाहिए और किसी भी प्रकार के मामले के संज्ञान में आते ही संबंधित टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना दें। उन्होंने कहा कि अगर पानी की पाइप लाइन में कोई रिसाव पाया जाता है तो जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की टीम के साथ समन्वय करके उसे ठीक करवाया जाए।


उन्होंने कहा कि सभी जल स्रोतों में उचित और प्रभावी क्लोरीनीकरण सुनिश्चित की जाए। साथ ही अलग-अलग स्थानों से पानी के नमूने एकत्रित करें और ऑर्थोटौलिडीन और बैक्टीरियोलॉजिकल जांच भी की जाए। जांच के लिए मल और पानी के नमूने एकत्र करें तथा इसकी रिपोर्ट राज्य आईडीएसपी (एसएसयू) को सांझा करें। इसके अलावा जल जनित रोग के निवारण और नियंत्रण उपायों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सुरक्षित पेयजल के लिए आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाए, लोगों को क्या करें और क्या न करें, पानी को उबाल कर उपयोग करें, पीने के पानी को ढक कर रखें आदि के बारे में जानकारी दी जाए। जिला में क्लोरीन/हैलोजन टैबलेट/ओआरएस पैकेट का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करें और जहां कहीं आवश्यक हो, विशेष रूप से शहरी मलिन बस्तियों में वितरित करें। अस्पतालों और औषधालयों में अन्य दवाओं यानी एंटीबायोटिक्स, पैरासिटामोल आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Lecture on Relevance of Museums in the Digital Age at PU

Chandigarh July 16, 2021

For Detailed News-

A web lecture titled “Relevance of Museums in the Digital Age” was jointly organized by the Departments of Geology, Anthropology, Ancient Indian History, Culture and Archeology, Art History and Visual Arts, Botany and Zoology, Panjab University, Chandigarh.  

           Shri Shakti Sinha, Director of Atal Bihari Vajpayee Institute of Policy Research and International studies  emphasized the need to use technology to enhance visual experience of the visitors in the museums.In this era of virtual communication, it is imperative to provide a vibrant virtual museum.

            Every museum has a story to tell and it is very important for every viewer of the gallery to get involved with those virtual spaces. He also highlighted how the digital technologies like hologram are opening up new dimensions to the museum experience.

https://propertyliquid.com

            The research scholars and faculty members had a very productive discussion with the learned speaker.