*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

गांव कोटली की रामप्यारी व रिसालिया खेड़ा के विनोद ने जीती कोरोना के खिलाफ लड़ाई, बताए अपने अनुभव

सिरसा, 07 मई।

For Detailed News-


              कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है। नागरिक इससे डरे नहीं बल्कि कोविड-19 नियमों की पालना कर समझदारी से इसे हराए। ऐसे ही कुछ लोग जो अधिक आयु के होते हुए भी अपनी इच्छाशक्ति व हौसले से इससे लड़े व आज स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ हंसी खुशी रह रहे है।


              इसमें सिरसा के गांव कोटली की 72 वर्षीय रामप्यारी पत्नी हरीचंद जो लगभग एक माह पहले कोरोना पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेट हुई। रामप्यारी से बातचीत करने पर उसने बताया कि वे पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में रही तथा इस दौरान उनके बेटों ने उसकी कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए अच्छी तरह से देखभाल की। उन्होंने भी अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करते हुए, चिकित्सों के परामर्श के अनुसार हल्का आहार, फल व दवाइयां ली तथा साथ-साथ योग करके अपने आप को स्वस्थ किया। उन्होंने बताया कि शुरू के दिनों में थोड़ी कमजोरी महसूस हुई, तत्पश्चात धीरे-धीरे रिकवरी हुई और अब वे शारीरिक तौर पर बिल्कुल फिट है। उन्होंने बताया कि सावधानियों के साथ इस बीमारी को मात भी दी और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखा। उनके अनुभव से हमें लगता है कि इतनी आयु में कोरोना को मात देना केवल इच्छाशक्ति से ही संभव है। रामप्यारी ने अपील की कि कोरोना से डरना नहीं चाहिए बल्कि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवा कर चिकित्सक के परामर्श अनुसार उपचार करवाएं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि कोविड बीमारी से ठीक होने के लिए अस्पताल में दाखिल होना जरूरी नहीं है, दवाइयों व घरेलू उपाय अपनाने के साथ-साथ दृढ इच्छा शक्ति का होना बहुत जरूरी है।
जिला के गांव रिसालियाखेड़ा के 42 वर्षीय विनोद कुमार ने भी कोरोना को हरा कर जिंदगी की जंग जीती है। उन्होंने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना संक्रमण से बहुत दिक्कत हुई। यह वायरस उनके शरीर में पूरी तरह से फैल गया था फिर भी उसने धैर्य व संयम बनाए रखा और अस्पताल में भर्ती होकर अपना पूरा उपचार करवा कर कोरोना को हराया। उन्होंने अपने अनुभवों से बताया कि यह वायरस व्यक्ति को मानसिक रूप से भी बीमार करता है। अगर आप में इच्छा शक्ति है और आपके परिवार का पूर्ण सहयोग है तो कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तुरंत प्राथमिक स्तर पर टेस्टिंग करवाएं और चिकित्सक के परामर्श अनुसार अपना उपचार करवाएं। विनोद ने कहा कि कोरोना संक्रमण हाथों से अधिक फैलता है इसलिए अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें। इसके अलावा मास्क का अवश्य उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाकर रखेें।

https://propertyliquid.com


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय :

              किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षण दिखे तो वे तुरंत अपनी टेस्टिंग करवाएं और रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट कर ले तथा घरेलू उपाय व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। इसके साथ-साथ घर पर बना ताजा और सादा भोजन करें। तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, शुण्ठी (सूखी अदरक) एवं मुनक्का से बनी हर्बल टी/काढ़ा दिन में एक से दो बार पिएं (स्वाद अनुसार इसमें नींबू का रस या गुड़ मिला सकते हैं।) गोल्डन मिल्क 150 मि.ली. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार पिएं, 10 ग्राम च्यवनप्राश प्रतिदिन लें, सुबह-शाम दो-दो बूंद तिल/नारियल/सरसों का तेल या घी नाक के दोनों छिद्रों में लगाएं, 1 चम्मच ताजा अदरक का रस और 30 मि.ली. गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर प्रतिदिन दो बार गरारा करें। खांसी/गले में खराश के लिए नागरिक दिन में कम से कम एक बारे पुदीने के पत्ते/अजवाइन डालकर पानी की भाप लें, खांसी या गले मे खराश होने पर लौंग के चूर्ण को गुड़ या शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार लें। अधिक तकलीफ होने पर निकट के चिकित्सक से परामर्श लें। इसके अलावा नागरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए पूरा दिन गर्म पानी पिएं। इसके अलावा वे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें अच्छी नींद ले व तनाव मुक्त रहे, भोजन बनाने में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का प्रयोग करें।


होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति का रखें विशेष ध्यान : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बंसल


              जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बंसल ने बताया कि आमतौर पर होम आइसोलेशन की अवधि 10 दिनों तक रहती है, अगर मरीज को आखिरी 10 दिनों में बुखार या अन्य कोई लक्षण नहीं है, तो वह चिकित्सक से पूछ कर होम आइसोलेशन खत्म कर सकते है। होम आइसोलेशन में रह रहे रोगी का कमरा हवादार होना चाहिए तथा एसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा थोड़ी-थोड़ी देर में रोगी को हल्का भोजन दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस शरीर के साथ-साथ मरीजों को मानसिक तौर पर भी कमजोर कर देता है, इसलिए इलाज के दौरान मरीजों को अपनी मानसिक सेहत का भी ध्यान रखें। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को कुछ और भी लक्षणों पर गौर करने की जरूरत है, बुखार के अलावा सांस लेने मे कठिनाई, छाती में लगातार दर्द होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।


              उन्होंने कहा कि जिन घर में कोई कोरोना का मरीज है तो 24 से 45 साल का कोई भी व्यक्ति उसकी देखभाल कर सकता है। देखभाल करने वाला व्यक्ति स्वस्थ होना चाहिए। मरीज की देखभाल कर रहे व्यक्ति को अस्थमा, सांस की दिक्कत, डायबिटीज या फिर ब्लड प्रेशर जैसी कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए। मरीज की देखभाल करते समय हमेशा ट्रिपल लेयर मास्क, डिस्पोजेबल ग्लव्स और एक प्लास्टिक एप्रन का उपयोग करें। एप्रन को हमेशा सोडियम हाइपोक्लोराइट से साफ करे। शौचालय जाने से पहले और बाद में, खाना बनाने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छे से धोएं, रोगी के थूक, लार और छींक के सीधे संपर्क में आने से बचे। मरीज के उपयोग की किसी भी चीज को न छुएं, मरीज को खाना देते समय उसके सीधे संपर्क में न आएं, खाना किसी स्टूल या टेबल पर रख दें। मरीज द्वारा इस्तेमाल बर्तन को उठाते समय भी डिस्पोजल ग्लव्ज का प्रयोग करें। कोरोना से डरे नहीं बल्कि इससे लडे और दूसरों को भी जागरूक करे, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने बताया कि 60 या अधिक आयु के व्यक्ति को होम आइसोलेशन करना उपयुक्त नहीं है तथा जिन व्यक्तियों को कोई गंभीर बीमारी है तो उन्हें भी होम आइसोलेशन में न रखें। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन के दौरान सांस लेने में परेशानी होती है, आंखों के आगे अंधेरा आता है, छाती मे दर्द होता है अथवा बुखार लगातार 100.5 डिग्री से अधिक होता है तो ऐसी अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अवगत करवाएं ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीम उससे संपर्क कर सके। इसके लिए एंबुलेंस सहायता 108 नंबर पर भी संपर्क कर सकते है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्रशासन ने सब्जियों के रिटेल भाव किए निर्धारित

सिरसा, 07 मई।

For Detailed News-

– सब्जी दुकानदार व रेहड़ी चालक मास्क व सामाजिक दूरी का रखें विशेष ध्यान
– सब्जियों के अधिक दाम वसूलने वाले दुकानों व रेहड़ी संचालकों पर होगी कार्रवाई


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार आमजन की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री के रेटों के साथ-साथ मार्केट कमेटी द्वारा सब्जियों के रिटेल भाव निर्धारित किए गए हैं।


सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया ने कहा कि दुकानदार व रेहड़ी चालक निर्धारित सब्जियों के रेटों से अधिक रेट न लें। इसके साथ-साथ ग्राहक भी सब्जी खरीदते समय मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बना कर रखें। दुकानदार व रेहड़ी चालक भी मास्क अवश्य लगाएं व अपनी दुकान व रेहड़ी पर सैनिटाइजर जरूर रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार और रेहड़ी चालक निर्धारित रेट से अधिक रेट लेता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


मार्केट कमेटी द्वारा निर्धारित रिटेल भाव इस प्रकार है :


              सचिव मार्केट कमेटी ने बताया कि तोरी 35 रुपये किलो, भिंडी 35 रुपये किलो, खीरा देसी 12 रुपये किलो, खीरा पोली 25 रुपये किलो, गोभी 30 रुपये किलो, घीया 12 रुपये किलो, पेठा 10 रुपये किलो निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू 17 रुपये किलो, प्याज 22 रुपये किलो, टमाटर देसी 10 रुपये किलो, नींबू 95 रुपये किलो, करेला 25 रुपये किलो तथा तरबूज का रिटेल भाव 20 रुपये किलो निर्धारित किया गया है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन नियमों की पालना जरूरी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 07 मई।

– कोविड समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के नंबर व हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क : उपायुक्त

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड संक्रमण के फैलाव के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है, इसलिए नागरिक लॉकडाउन के नियमों की गंभीरता से पालना करें और घर में ही रहें। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा दुकानों के खुलने के समय अनुसार ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। घर से निकलते समय मास्क सही ढंग से पहनें, अपनी नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढकें और सामाजिक दूरी की पालना करें। दुकानदार व रेहड़ी चालक भी मास्क के प्रयोग के साथ-साथ सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी अपनाएं। हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। कोरोना से बचाव के लिए आमजन को सुरक्षा नियमों की गंभीरता से पालन करके ही हम संक्रमण फैलाव की कड़ी को तोड़ सकते हैं।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिक कोरोना से घबराएं नहीं और सावधानी व सतर्कता बरतें। कोविड-19 नियमों की पालना व सावधानी अपना कर ही हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में हर नागरिक को अपना योगदान व सहयोग देना चाहिए, इस पुण्ति कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी आगे आकर कार्य करें और कोरोना को हराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेल्पलाइन नंबर-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति :


              जिला में कुल 24 सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 613 नॉन ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड्स तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 440 बैड उपयोग में तथा 173 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 153 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 93 बैड उपयोग में तथा 60 बैड खाली है। इसके अलावा 334 आईसीयू बैड्स है जिनमें से 248 बैड उपयोग में हैं तथा 86 बैड खाली है। इसके अलावा 81 केवल ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 75 बैड उपयोग में तथा 6 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 45 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 24 वेंटिलेटर उपयोग में तथा 21 वेंटिलेटर खाली है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोरोना से घबराए नहीं, सावधानी बरतें और वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 07 मई।

For Detailed News-

जिला में अब तक दो लाख पांच हजार से अधिक को लगी कोविड वैक्सीन : उपायुक्त


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अबतक दो लाख पांच हजार 182 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 10 हजार 107 लाभार्थी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है।


              उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक अपनी बारी के अनुसार समय पर वैक्सीनेशन करवाएं। जिला में 43 अस्पतालों (32 सरकारी व 11 निजी अस्पताल) में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 11 निजी अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव पर रोक के लिए सावधानी बहुत ही जरूरी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। अब कोरोना को लेकर आमजन को और अधिक सावधानी बरतनी होगी तथा कोविड नियमों की गंभीरता से पालना करनी होगी। इसके अलावा बुखार, जुखाम, खांसी आदि होने पर अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं। इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए भी स्वयं आगे आकर टीका लगवाएं। वैक्सीन के संबंध में किसी प्रकार की गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और नि:संकोच होकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की डोज लें। नागरिक बिना किसी भय व झिझक के कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com