सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

चै0 चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा 13 व 14 अक्तुबर को आभासी किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला 12 अक्तूबर – चै0 चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा 13 व 14 अक्तुबर को आभासी किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का मुख्य उदे्श्य फसल अवशेष न जलाने के लिए व किसानों को कृषि, पशुपालन एंव गृह विज्ञान में नवीन तकनीकी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

For Detailed News-

इस मेले में बहुराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय कृषि अधारित उद्योग व एंजेसी भाग ले कर अपने उत्पाद व नवीन तकनीकी का प्रदर्शन करेगें। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय व हरियाणा सरकार के विभाग/संस्थाएं हिस्सा लेते हुए कृृषि में नवीन तकनीकी का प्रयोग करके कृषि के विकास में अधिक से अधिक प्रयास के योगदान में सहयोग देगें। किसान मेले में भाग लेने के लिए किसान ूूूण्ींनातपेीपउमसंण्बवउ ूमइेपजम पर अपना मुफत पंजीकरण करें। कृषि मेले में कृषि के अलावा पशुपालन, गृह विज्ञान आदि क्षेत्रों में नई तकनीकियों में दर्शाया जाएगा। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा विकसित किए गए रबी मौसम की फसलों के नए बीजों की जानकारी भी मेले में दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

भारत की संसद द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून बिलो पर भ्रमक प्रचार फैलाने से पहले श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुमारी शैलजा एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने अपनी सत्ता के 50 सालों में किसानों के लिए क्या किया है !

पंचकूला 12 अक्तूबर- भारत की संसद द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून बिलो पर भ्रमक प्रचार फैलाने से पहले श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुमारी शैलजा एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने अपनी सत्ता के 50 सालों में किसानों के लिए क्या किया है !

For Detailed News-


कटारिया ने इन कांग्रेसी नेताओं को याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने 1999 से 2004 के शासनकाल में किसानों की आत्महत्याओं को रोकने के लिए किसानों के हितों में बहुत से कदम उठाए थे उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने 2007 में राष्ट्रीय कृषि नीति बनाई थी जिसके अनुसार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को मांगते हुए किसानों की उनकी फसलों का 1.5ः (डोडा) मूल्य दिया जाना था परंतु यूपीए सरकार यह कदम उठाने का हिम्मत नहीं कर सकी और मोदी सरकार ने 2018- 19 में यह कदम उठाकर किसानों की आमदनी को दोगुना करने का कदम उठाया हमने 2014 से 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किसानों की भलाई के लिए 11 योजनाएं शुरू की और 4ः कृषि विकास दर का लक्ष्य रखा !


कटारिया ने कहा कि कृषि आर्थिक रिसर्च के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में बिचैलियों द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण को मद्देनजर रखकर ही हम तीन कृषि विधेयक लाए है !


किसानों के साथ कांग्रेस ने बीते 70 सालों में सिर्फ धोखा दिया है जबकि हमारी सरकार लगातार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है !

https://propertyliquid.com

कटारिया ने कहा कि हमारी सरकार वह काम कर रही है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा ! किसानों ने कभी भी मेहनत करने में कमी नहीं रखी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी किसानों की इज्जत नहीं दी न कभी उसको मान दिया किसानों से सिर्फ वायदे किए गए, और चिंता सिर्फ परिवार के सुख की की गई ! मैं जानना चाहता हूं कि इतने वर्षों तक आपको लागत के सिर्फ 10 प्रतिशत के लाभ तक सीमित क्यों रखा गया ? कांग्रेस ने हमेशा उनके साथ धोखा किया, झूठ बोला ! कांग्रेस ने किसानों को वोटबैंक बनाने के लिए काम किया !


कटारिया ने कहा कि कांग्रेसियो ओर उनके सहयोगियों की नींद उड़ी है की जिन 3 कृषि बिलो को वो दबाए हुए थे, वो कृषि बिल इस सरकार ने कैसे पूरे कर दिए ? यही कारण है कि वो अब नई-नई अफवाहें और कुतर्क गढ़ने में जुटे हैं ! ये कितनी भी कोशिश कर ले हमारे इरादे इससे और मजबूत होंगे !

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

Adviser inaugurates soft launch of integrated command & control centre

Chandigarh, October 12:- Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator UT, Chandigarh today inaugurated the soft launch of Integrated command and control center (ICCC) for the city set up at Municipal Corporation building, Sector 17, Chandigarh in the presence of Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh, Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home, Sh. K.K. Yadav, IAS, Municipal Commissioner cum CEO, Chandigarh Smart City Limited.

Officers from Bharat Electronics Ltd. Mr. Shiva kumaran K.M., Director HR, Mrs. Ran Vegris – Executive Director (Finance) and Mrs. Prabha Goyal- General Manager- BEL, Punchkula and other senior officers of MCC were also present on the occasion.

While explaining about the functioning of ICCC, Sh. K.K. Yadav briefed that this centre shall monitor the smart field elements like CCTV Surveillance Cameras via a video wall, wherein more than 20 cameras have been installed for real time surveillance of Traffic Junctions and other important buildings of Chandigarh like Municipal Corporation building etc.

https://propertyliquid.com

He said that the City Owned Optical Fiber has been laid for the real time connectivity between the on-field devices and command center for live monitoring of the system.  This system also includes advanced video analytics system and generates automatic event alerts for events like abandoned baggage, illegal parking, crowd detection etc.

He further said that the surveillance cameras with analytics has also been installed at the entry and exit of a parking lot which not only helps in effectively monitoring the operation of the parking lot but also provides vital inputs like color , make and model of the vehicle entering and exiting the parking area, which can be used to generate alarms for blacklisted vehicles and search vehicles based on the attributes. This surveillance system shall help in real time surveillance and shall generate alarms for specific incidents.

The Commissioner said that the Intelligent Traffic Management System (ITMS) wherein Traffic Enforcement Systems including Red light Violation detection, Over Speed Violation, Automatic Number Plate Recognition has been installed on two locations of the city. This shall help city in making roads safer and reduce traffic accidents. In addition to the aforementioned systems, Public Addressing System has also been installed to disseminate information to the citizen.

He said that in addition to these systems, Adaptive Traffic Control System with a Variable Message signage has also been installed on the traffic junction to adapt to the real time traffic condition of the junction and provide maximum green time to the vehicles.

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

कुपोषण व अनीमिया से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल गोली की खुराक जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 12 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि बच्चों को कुपोषण व अनीमिया से बचाने के लिए एल्बेंडाजोन की गोली की खुराक लेना जरूरी है। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत अभियान चलाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। 20 अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिला के एक साल से 19 साल तक के 4 लाख 29 हजार 859 बच्चों को एलबेंडाजॉल की गोलियां खिलाई जाएंगी।

For Detailed News-


उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर जिला में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने सोमवार को नागरिक हस्पताल की पीडियाट्रिक ओपीडी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला के सभी ब्लॉक स्तर, पी एच सी स्तर व हर गाँव में बच्चो को घरों में यह गोली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिरसा में 4 लाख 29 हजार 859 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि बच्चे हमारे राष्ट्र व समाज का भविष्य है इसलिए उनका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। प्रदेश सरकार लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित करने के लिए समय समय पर ऐसे अभियान चलाते है । इसी कड़ी में कृमि मुक्ति दिवस के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एक साल से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलायें। उन्होंने कहा कि यह चबाने वाली गोली है ताकि पेट में पलने वाले कीड़े का खत्म किया जा सके ताकि बच्चों को स्वस्थ व तंदरुस्थ बने।


            उप सिविल सर्जन डॉ कुलदीप गौरी ने बताया कि पेट के कीड़े मारने की दवाई खाने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। यदि किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है तो वे 108 नम्बर पर फोन कर सिविल सर्जन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उप सिविल सर्जन डॉ विरेश भूषण ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इस बार यह प्रोग्राम घर-घर जाकर गोली खिलाने का स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है।


इस प्रकार से लें गोली :


1 से 2 साल के बच्चों के लिए आधी गोली चम्मच में पीसकर दी जानी है। 2 से 3 साल के बच्चों को पूरी गोली चम्मच में पीसकर दी जानी है। इसी प्रकार 3 साल से 24 साल तक के बच्चों व महिलाओं को पूरी गोली चबाकर खिलाने की हिदायत दी गई हैं। ध्यान रहे कि यह गोली खाली पेट ना खाई जाए।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

सभी विभाग तीन दिन में करें सीएम विंडो व सोशल मीडिया पेडेंसी जीरो : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 12 अक्तूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि सोशल मीडिया व सीएम विंडों पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। अगले तीन दिन में सभी विभाग पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निपटारा कर पेंडेंसी को जीरो करने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लेकर पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को नियमित रूप से चैक करें।

For Detailed News-


उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों की पेंडेंसी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएम विंडों व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्य में तेजी लाई जाए। इसके लिए विभागाध्यक्ष स्वयं रूचि लें और व्यक्तिगत तौर पर इस दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन में किसी भी विभाग की सीएम विंडों व सोशल मीडिया पर पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। इन अवधि में गंभीरता के साथ कार्य करते हुए पेेंडेंसी को जीरो किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की रिपोर्ट हर रोज दी जाए।


उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीएम विंडो की सुविधा उन्हें अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाई गई है। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हर विभाग की नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेवारी भी है। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की मोनिट्रिंग स्वयं मुख्यमंत्री हरियाणा करते हैं, इसलिए अधिकारी विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर विभाग की रिपोर्ट की निगरानी करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिए कि वे हर रोज मोनिटरिंग और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उन्हें प्रस्तुत की जाए।