Month: February 2020
पंचकूला, 9 फरवरी। भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 8 फरवरी से विशेष अभियान शुरू किया है । इस अभियान यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांफे्रंस में दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोडने का लक्ष्य रखा…
Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.
Chandigarh, Feb 9 As a part of the Petroleum Conservation Research Association’s (PCRA’s) larger campaign – Sanrakshan Kshamta Mahotsav (Saksham), GAIL (India) Limited organized Saksham Fit India Walkathon on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh from 8 AM onwards. In this event more than 1200 participants including School Children, College Students, Citizens & Dignitaries participated and walked a distance of more than 2 Kms between Sukhna Lake and Rock Garden.Smt. Banto Devi Kataria, Independent Director-GAIL (India) Limited was Chief Guest on the occasion. Other dignitaries present on the dais were Sh. Lalit Bhatt – CGM, GAIL; Sh. Shalabh Raj…
संत रविदास जी की शिक्षाओं को हम अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं : डीसी रमेश चंद्र बिढान
सिरसा, 9 फरवरी। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि केवल पढने लिखने से ही हम ज्ञानी नहीं बन सकते, ज्ञानी वही व्यक्ति होता है जो ज्ञान को अपने आचरण में धारण करता है। गुरु रविदास जी ने हमें यही सिखाया है कि समाज में आपसी भाईचारा, एक दूसरे के प्रति सम्मान व प्रेम का भाव हो। संत शिरोमणी रविदास जी की 643वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित वे रविवार को स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा…
सोनीपत: हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के लिये हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शीघ्र ही 1500 नई बसें शामिल की जाएंगी तथा प्रदेश में किलोमीटर योजना को भी बेहतरीन तरीके क्रियान्वित किया जाएगा। शर्मा ने आज यहां जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी सूरत में अवैध खनन स्वीकार नहीं किया जाएगा और राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। अवैध…
सिरसा, 8 फरवरी। बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा सिहाग के साथ की गऊ पूजा धार्मिक कार्यक्रम मनुष्य को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते है, जिससे समाज में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। गौशाला के प्रति मेरा व मेरे परिवार का हमेशा से ही श्रद्धा भाव रहा है। यह बात बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शनिवार को गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के साथ गौशाला…
भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।
News 7 World: पंचकूला : पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित सेंट सोल्जर स्कूल के भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी। ये ओलंपियाड हर साल सिल्वर जोन द्वारा पूरे भारत में विभिन्न विषयों में आयोजित किए जाते हैं। भाविक 6 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
Chandigarh February 8, 2020 In the current era of knowledge economy, Patents and Copyrights are the buzz words amongst the teaching fraternity of the Universities. Govt. of India also has a mandate of making teaching faculty in higher education institutions Intellectual Property Rights(IPR) savvy. In order to sensitise the faculty of Panjab University and CRIKC institutions, to these topics, Chair-IPR (PU) and DST-Centre for Policy Research (CPR) at PU, Chd. collaboratively organized a ‘IPR Workshop: ‘Patents’ and “Copyrights’ under the ‘Faculty Development Programme’ ,here today. Prof. Rajkumar, Vice Chancellor, inaugurated the workshop. Prof. Sudhir K. Jain ,ABV School of Management…
जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया।
पंचकूला 8, फरवरी- जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया। अध्यक्षता में कुल 4 बैंचो का गठन किया गया। श्री नरेंद्र सूरा, एलडी कोचर , एलडी चेयरमैंन पीएलए पंचकूला और सुश्री रेखा चौधरी, एलडी जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका। इस अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला की सदस्य श्रीमती प्रमोद गोयल, सुश्री संम्प्रीत कौर के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – सह – सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने सीखा की कुल 1144 मामले उठाए गए और 251 मामलों…
पंचकूला 8 फरवरी कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सावधानी बरतने के उद्ेश्श्य को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के बैठक हाल में स्वाथ्य विभाग, कमांड अस्पताल पंचकूला, पंचायत एवं विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारियों सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आशा वर्करों और समाज सेवियों के साथ मीटिंग की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और सर्तक है। इस विषय में अभी हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। परन्तु हमें सावधानी बरतनी होगी कि इसका…
पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की
चंडीगढ़ 08 फरवरी 2020: कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा गर्व.पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की प्रमुख अभियंता ने अपने सतर की मांगों पर तुरंत कार्यवाही करने व सरकार सतर की मांगों पर सिफारिश सहित सरकार को भेजने का निर्णय लिया जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से सिफारिश की जाएगी कि भविष्य…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.