राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं किसान- उपायुक्त

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं  किसान- उपायुक्त

पंचकूला, 9 फरवरी।   भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 8 फरवरी से विशेष अभियान शुरू किया है । इस अभियान यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांफे्रंस में दी। 


उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोडने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में विशेष तौर पर एक ओर महत्वपूर्ण बिन्दू शामिल किया गया ह,ै जिसके तहत डेयरी फार्मर, मत्सय पालक एंव पीगरी फार्मर व भेड़-बकरी पालक सहित अन्य पशुपालक किसान चाहे वे भूमिहीन हांे अथवा भूमिधारक हो पशु किसान क्रैडिट बनवा सकते हैं।  इसके लिए उन्हें गारंटी में   कोई सैक्युरिटी रखने की जरूरत नहीं है। इसमें क्रैडिट की लिमिट 1 लाख 60 हजार रूपए रखी गई है। इस अभियान के तहत जो भी किसान इस पशु किसान क्रैडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है। वे इस योजना से अवश्य जुड़ें।  प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी अपनी बैंक शाखा से 15 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है वे अपनी बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट को बढ़वा सकते हैं और निष्क्रिय किसान के्रडिट कार्ड वाले किसान किसान क्रेडिट कार्ड की सक्रियता व नई सीमा को मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करें। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए लिमिट में वृद्धि के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्री आहूजा ने जिले के समस्त बैंकों को भी निर्देश दिए कि वो इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें।  उपायुक्त ने इस अवसर पर पशुपालन व कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे इस अभियान को सफल बनाने मंे बैंकर्स का साथ दें व किसानों को जागरूक करें। भूमिहीन पशुपालकों को गरीबी की दलदल से निकालने में यह योजना रामबाण साबित होगी। 


उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए एक सरल फार्म भी जारी किया गया है जोकि सभी कमर्शियल बैंकों की वेबसाईट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन व एग्रीकूप डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश दिए। यह फार्म सभी बैंकों और कामन सर्विस सैंटर्स पर भी उपलब्ध है।  राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, सीटीएम सुशील कुमार, डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड़ व पीएनबी लीड बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपो दमन सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 सुखदेव राठी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.

Chandigarh, Feb 9

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.

As a part of the Petroleum Conservation Research Association’s (PCRA’s) larger campaign – Sanrakshan Kshamta Mahotsav (Saksham), GAIL (India) Limited organized Saksham Fit India Walkathon on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh from 8 AM onwards. In this event more than 1200 participants including School Children, College Students, Citizens & Dignitaries participated and walked a distance of more than 2 Kms between Sukhna Lake and Rock Garden.
Smt. Banto Devi Kataria, Independent Director-GAIL (India) Limited was Chief Guest on the occasion. Other dignitaries present on the dais were Sh. Lalit Bhatt – CGM, GAIL; Sh. Shalabh Raj Gupta – SLC, Chandigarh; Sh. Sanjeev Verma – SRO, PCRA; Sh S. Ghoshal – GM, IOCL; Sh. S.Mitra –GM, GAIL and Sh. Sanjay Arora – DGM, GAIL.

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.


Addressing the participants, the Chief Guest emphasized that the objective of Walkathon is to sensitize people about Conservation of Petroleum Products, educate public at large on ways to mitigate pollution levels and save resources by choosing to walk short distances.

On this occasion, the Chief Guest administered Saksham Pledge for Conservation of Petroleum Products & Protection of Environment and Flagged-Off the Saksham Fit India Walkathon.


The event was appreciated by the participants and was successful in spreading the intended message. The entire event was accomplished in a well-planned manner. The participants were given a kit which included a T-Shirt, Cap and refreshments.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

संत रविदास जी की शिक्षाओं को हम अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं : डीसी रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 9 फरवरी।

संत रविदास जी की शिक्षाओं को हम अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं : डीसी रमेश चंद्र बिढान


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि केवल पढने लिखने से ही हम ज्ञानी नहीं बन सकते, ज्ञानी वही व्यक्ति होता है जो ज्ञान को अपने आचरण में धारण करता है। गुरु रविदास जी ने हमें यही सिखाया है कि समाज में आपसी भाईचारा, एक दूसरे के प्रति सम्मान व प्रेम का भाव हो।

संत शिरोमणी रविदास जी की 643वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित


                 वे रविवार को स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की 643वीं जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगराधीश कुलभूषण बंसल, सदस्य अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग वेद कुसुंबी, तहसील कल्याण अधिकारी राम कुमार सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी बुटा राम भी मौजूद थे।


                 उपायुक्त ने कहा कि जब व्यक्ति इस दूनिया को छोड़ कर जाता है तो उसको उसके यश के कारण ही याद किया जाता है। यदि व्यक्ति को अपने जीवन में यश को कमाना है तो एक दूसरे का सहयोग करें और आपसी भाईचारे के साथ रहें। उन्होंने कहा कि संत वहीं होता है जो सहयोग व प्रेम के भावों के साथ अपने जीवन का जीता है और यही खुबी संत रविदास जी में थी। उनकी खुबियों के कारण आज इतने वर्षों के बाद भी हम उन्हें याद कर रहे हैं। संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती मनाने का उद्देश्य यही है कि हम उनसे कुछ न कुछ सीख सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में मनुष्य ने अपने जीवन में आपसी सहयोग को खत्म कर दिया है जिसके फलस्वरुप परिवारों में विघटन हो रहे हैं। हम संत रविदास जी की शिक्षाओं को अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं और परिवारों के विघटन को आगे बढने से रोक सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि संतों ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि व्यक्ति का कर्म व वचन शुद्ध हो। हमारा आचरण वैसा ही होना चाहिए जैसी हम दूसरों से अपने लिए उम्मीद करते हैं, यही गुण हमें संत सिखाते हैं। संत रविदास जी कभी स्कूल नहीं गए, न ही शिक्षा ग्रहण की फिर भी अनेक ग्रंथों की रचना करके समाज को प्रेरित किया। उनके लेख व वाणी को हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी शामिल किया गया है। उनकी शिक्षाएं आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है।


                 नगराधीश कुलभूषण बंसल ने कहा कि गुरु रविदास जी की सभी रचनाएं बड़ी ही सरल भाषा में थी। हर कोई व्यक्ति बड़ी आसानी से उनका अर्थ समझ सकता है। उन्होंने मुर्तिपूजा, छूआछूत जैसी कुरीतियों को कड़ा विरोध किया। वे महान समाज सुधारक व कवि थे, उन्होंने सामाजिक समरस्ता का पाठ पढाया। वे समस्त भारत में एक महान संत के रुप में पूजे जाते हैं। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता चिमन भारतीय, विद्यार्थी शुभम, राधा, तनिषा ने भी संत रविदास जी के जीवन चरित्र व शिक्षाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने संत शिरोमणी रविदास जी के जीवन पर आधारित स्कूल स्तर पर आयोजित भाषण व लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 2100, 1500 व 700 रुपये के चैक प्रदान किया। श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल के बच्चों ने राष्टï्रीय गान प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुभम, द्वितीय स्थान पर तनिशा तथ तृतीय स्थान पर राधा रही। इसी प्रकार लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रशांत, द्वितीय स्थान पर अमन तथा तृतीय स्थान पर कोमल रही।


                 इस अवसर पर लेखाकार मक्खन सिंह, समाजसेवी बिमला देवी, सीमा रानी, हरबंदी, लाभ चंद, नरोत्तम मैहता, विजय सिंह वर्मा, निखिल, पंकज सहित भारी संख्या में आमजन ने भाग लिया। लेखन प्रतियोगिता में प्रशांत, द्वितीय स्थान पर अमन तथा तृतीय स्थान पर कोमल रही। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 1500 नई बसें

सोनीपत:

 हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के लिये हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शीघ्र ही 1500 नई बसें शामिल की जाएंगी तथा प्रदेश में किलोमीटर योजना को भी बेहतरीन तरीके क्रियान्वित किया जाएगा।

शर्मा ने आज यहां जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी सूरत में अवैध खनन स्वीकार नहीं किया जाएगा और राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए ई-रवाना योजना लागू की गई है। ई-रवाना योजना के बिना माल लेकर चलने वाले वाहनों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनने के मामले में अब तक करीब 1700 डंपरों को पकड़ा गया है।

एक प्रश्न पर परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार बनेगी। हर आदमी विकास चाहता है जिसके लिए भाजपा लोगों की पहली पसंद है। निगम के सफाई कर्मियों की ड्यूटी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां नियमानुसार कर्मचारी नहीं लगाये जा सकते, वहां से उन्हें वापिस बुलाया जाएगा। एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नशा माफिया पूर्ववर्ती सरकारों की देन है जिसे खत्म करने के प्रयास किये जा रहे है। एक सवाल पर उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा सरकार के शासनकाल में अपराध का ग्राफ गिरा है और कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त है। उन्होंने इससे पहले बैठक में सात शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष चार शिकायतों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों तथा आम जनमानस की शिकायतों की सुनवाई कर उनका मौके पर ही समाधान किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

धार्मिक कार्यक्रम सेवा भाव के लिए करते हैं प्रेरित : रणजीत सिंह

सिरसा, 8 फरवरी।

धार्मिक कार्यक्रम सेवा भाव के लिए करते हैं प्रेरित : रणजीत सिंह

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा सिहाग के साथ की गऊ पूजा


धार्मिक कार्यक्रम मनुष्य को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते है, जिससे समाज में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। गौशाला के प्रति मेरा व मेरे परिवार का हमेशा से ही श्रद्धा भाव रहा है।


यह बात बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शनिवार को गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के साथ गौशाला में गऊ पूजा की और गौशाला के पंडित भीखा राम से आशीर्वाद लिया। उन्होंने गौशाला को अपने ऐच्छिक कोष से पाांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर हरियाणा गौशाला के उप प्रधान योगेश सिहाग, गौशाला के प्रधान कृष्णा खिचड़, लाला राम डूडी, शीशपाल कस्वा सहित सैंकड़ों की संख्या में पुरूष व महिलाएं उपस्थित थी।


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा की एक तिहाई गौशाला सिरसा में हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि सिरसा के लोगों में धर्म के प्रति कितनी श्रद्धा और विश्वास है। गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, इसलिए व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार गौशाला में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम लोगों को जहां धर्म के प्रति आकर्षित करते हैं, वहीं समाज में अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने से सेवा भाव बढता है। मेरा व मेरे परिवार का गौशाला के प्रति शुरू से ही श्रद्धा भाव रहा है। जिस समय मंत्री नहीं था, उस दौरान भी गौशाला में आर्थिक सहयोग करता था। उन्होंने गौशाला को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं बना रही हैं। सरकार गौशालाओं में सुधार के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द ही कोई घोषणा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा पुण्य का कार्य है और व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करना चाहिए। प्रदेश सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है, लेकिन लोगों को भी चाहिए कि वे गौशाला में अपने सामर्थय अनुसार आर्थिक सहयोग करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी कार्य हो वो कभी भी उनसे मिल सकते हैं। विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने अपने छोटे से सौ दिन के कार्यकाल में अनेक इतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ पहुंचा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

News 7 World:

पंचकूला :

भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित सेंट सोल्जर स्कूल के भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

ये ओलंपियाड हर साल सिल्वर जोन द्वारा पूरे भारत में विभिन्न विषयों में आयोजित किए जाते हैं।

भाविक 6 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

IPR Workshop conducted by Chair-IPR on ‘Patents’ and ‘Copyrights’ at PU

Chandigarh February 8, 2020


In the current era of knowledge economy, Patents and Copyrights are the buzz words amongst the teaching fraternity of the Universities. Govt. of India also has a mandate of making teaching faculty in higher education institutions Intellectual Property Rights(IPR) savvy.   In order to sensitise the faculty of Panjab University and CRIKC institutions, to these topics, Chair-IPR (PU) and DST-Centre for Policy Research (CPR) at PU, Chd. collaboratively organized  a ‘IPR Workshop: ‘Patents’ and “Copyrights’ under the ‘Faculty Development Programme’ ,here today.

Prof. Rajkumar, Vice Chancellor, inaugurated the workshop.

Prof. Sudhir K. Jain ,ABV School of Management & Entrepreneurship, Jawaharlal Nehru University, New Delhi

deliberated about the importance of use of Intellectual property (IP) information for deciding research themes in universities and research laboratories. Additionally, he voiced prominent strategic points for promoting IP in the academia like setting aside a share of internal funding for IP activities, creation of IPR cells, and significant
weightage of IP in the promotion criteria of university faculty.

Mr. Raghavender, Jt. Secretary, Department of Justice, Ministry of Law & Justice, GoI, New Delhi and former Registrar of Copyrights of the Indian Copyright Office, introduce the issues pertaining to copyrights and importance of its registration.  He emphasised on the fact that there is a need of effective science communication mechanism to
disseminate the science knowledge amongst the masses.

 Ms Divya Kaushik, scientist, Patent Information Centre (PIC) of Punjab State Council for S&T introduced the participants with the Technology Innovation Support Centre (TISC) centres recently established by the World Intellectual Property Organization (WIPO).

The workshop was attended by faculty members of the University and CRIKC institutions. The participants deliberated on the importance and significance of patents and copyrights and how they can play a crucial role in enhancing economical and intellectual prestige of an institution. The speakers emphasised on the fact that, researchers should not publish their findings in the public domain before filing a patent.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया।

पंचकूला 8, फरवरी-                      जिला न्यायालयों पंचकूला और उपमंडल कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजन किया गया। अध्यक्षता में कुल 4 बैंचो का गठन किया गया। श्री नरेंद्र सूरा, एलडी कोचर , एलडी चेयरमैंन पीएलए पंचकूला और सुश्री रेखा चौधरी, एलडी जुडिशल  मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला की सदस्य श्रीमती प्रमोद गोयल, सुश्री संम्प्रीत कौर के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – सह – सचिव जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने सीखा की कुल 1144 मामले उठाए गए और 251 मामलों का निपटारा किया गया जिनमें अपराधिक मामले 138 वार्ता उपकरण अधिनियम, एमएसीटी मामले, वैवाहिक विवाद शामिल है सिविल केस, ट्रेफिक चालान, बैंक रिकवरी केस, टेलीकॉम और समरी केस  कुल निपटारा राशि 7659542 थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षाः उपायुक्त

पंचकूला 8 फरवरी

कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षाः उपायुक्त

कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सावधानी बरतने के उद्ेश्श्य को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के बैठक हाल में स्वाथ्य विभाग, कमांड अस्पताल पंचकूला, पंचायत एवं विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारियों सहित  पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आशा वर्करों और समाज सेवियों के साथ मीटिंग की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और सर्तक है। इस विषय में अभी हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। परन्तु हमें सावधानी बरतनी होगी कि इसका कोई प्रसार हमारे यहां पर हो ही नहीं। उन्होंने बताया कि चीन में इस वायरस की पुष्टि होने के बाद से पंचकूला में 11 व्यक्ति चीन से आए हैं। इनकी मेडिकल जंाच के बाद, इन को सामान्य पाया गया है। इन सभी को सावधानी के लिए 14 दिनों तक इनके घरों मेें ही आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सावधानी के चलते चीन से आने वाले सभी व्यक्तियों को हवाई अड्डों पर ही मैडिकल तौर पर चैक किया जा रहा है और सावधानी के तौर पर  जरूरत पड़ने पर आईसोलेशन निगरानी में रखने की व्यवस्था है । परन्तु फिर भी पंचायती राज संस्थाएं, आशा एवं आंगनबाडी वर्कर और समाज सेवियों को यदि चीन से आने वाले किसी की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत स्वाथ्य विभाग को इसकी जानकारी दें। इसके लिए भयग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं है कि चीन से आने वाले हर किसी को संक्रमण हो। अभी तक किसी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हमारा उद्देश्य है कि सावधानी रखी जाए। 

पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस एक नई बीमारी है जोकि  चीन से फैल रही है और अब तक दुनिया के 27 देशों में इसके मरीज देखने को आए है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद चीन से लौटे व्यक्ति मदद के लिए हैल्पलाईन नंबर 91-11-23978046 व 9779494643 व 8054007102 व 01722573907 पर संर्पक जरूर करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में रैपिड एक्शन टीम पूरी तरह से तैयार है। इस तरह की कोई भी सूचना मिलते ही कार्रवाही शुरू हो जाएगी। 14 दिनों तक ऐसे किसी भी संभावित को एकांत  निगरानी में रखा जाएगा। 

बैठक में जानकारी देते हुए डा राजीव नरवाल ने बताया कि चीन से लौटने के बाद यदि आपको बुखार, खंासी, या संास लेने में तकलीफ जैसी कोई समस्या है तो तुरंत स्वाथ्य एंव परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार की हैल्पलाईन पर संर्पक करें। यह एक फ्लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण हैं खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ। अभी तक इसका कोई उपचार नहीं है और केवल इसके लक्षणों का ही ईलाज किया जा सकता है। इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है।   

इसके लिए रायपुर रानी कालकर व पंचकूला में तीन जगहों पर चैकिंग की व्यवस्था है। इसके लिए आईएमए की बैठक लेकर निजि चिकित्सकों को भी जागरूक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर कमांड अस्पताल के डा0 कर्नल जी एस चैधरी ने बताया कि कमांड अस्पताल इस बारे में हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है । 

10 फरवरी को जिले में बच्चों को दी जाएगी एलबैंडाजोल की गोली पेट के कीड़ों से बचाती है एलबैंडाजोल गोली  इसके साथ ही बैठक में जर्नल अस्पताल सैक्टर 6 की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 फरवरी को जिले के 2 से 2.50 लाख बच्चों को कृमि रोगों यानि पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एलबैंडाजोल की गोली देने का अभियान चलाया जा रहा है। यह गोली हर आंगनबाडी केंद्रों, स्कूलों  ढाबों, झुग्गियों व,स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफत में उपलब्ध होगी। इसलिए सभी से निवेदन है कि  1 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चांे को यह गोली अवश्य दें । इस गोली का कोई साईड इफैक्ट नहीं है और यह बच्चों में पेट के कीड़ों और मिटटी के कारण पैदा होने वाले अन्य कीड़ों से बचाएगी। विटामिन ए की कमी को दूर करेगी और बच्चो को स्वस्थ रखेगी।  

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह,  जनरल अस्पताल सैक्टर 6 अस्पताल की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल एवं अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की

चंडीगढ़ 08 फरवरी 2020:

पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की

कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा गर्व.पी.डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्ट मंडल यूनियन के राज्य प्रधान शिव कुमार पराशर के नेतृत्व में प्रमुख अभियंता जन स्वस्थ अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा से मिला शिष्ट मंडल ने मांगों पर विस्तार से चर्चा की प्रमुख अभियंता ने अपने सतर की मांगों पर तुरंत कार्यवाही करने व सरकार सतर की मांगों पर सिफारिश सहित सरकार को भेजने का निर्णय लिया जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी


जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से सिफारिश की जाएगी कि भविष्य में जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से नगर निगमो में कर्मचारी अपनी इच्छा से जाएंगे किसी को जबरदस्ती नहीं भेजा जाएगा तथा फैसला किया कि कर्मचारी की सेवानिवृति से एक वर्ष वापस पूर्व मूल विभाग में बुला लिया जाएगा, जो कर्मचारी सरकार की शर्त पूर्ण करते हैं उन्हें एकसग्रेसिया स्कीम के तहत मृतक कर्मचारी के वारिश को नौकरी दी जाएगी, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से वेतन दिया जाएगा जो अधिकारी ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी टर्म अंपवाटी कर्मियों तबादला भी सरकार से शीघ्र करवा दिया जाएगा जिन कर्मियों का बकाया वेतन है उन्हें शीघ्र ही दिया जाएगा,कर्मचारी तृतीय श्रेणी के पदों की योग्यता पूर्ण करते हैं तृतीय श्रेणी में नियमित करने बारे कार्यवाही की जाएगी कर्मियों के मैडीकल के लिए कैश लेश कार्ड बनवाने पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी, कर्मचारियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटड जुते व बरसाती के रेट 10%बढाने पर फैसला किया गया यात्रा भता की दूरी में संशोधन, दुर्घटना वश कर्मी को 10 लाख रू का अनुदान, निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने बारे सरकार को सिफारिश की जाएगी, तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मियों को 31 मार्च तक सेवानियमों में संशोधन करवाकर 2400रू का ग्रेड पे करवा दिया जाएगा


मीटिंग में मुख्य अभियंता श्रीअसीम खन्ना,अधिक्षक विकास कुमार व अन्य स्टाफ के ईलावा राज्य महासचिव पंकज मितल कोषाध्यक्ष राम पाल सैणी, वरिष्ठ उप प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा, ओम प्रकाश पुनिया श्याम सिंह रावल, प्रैस सचिव संजीव बग्गा,सतपाल मुदगिल, ओमदत शर्मा, जिला प्रधान जय भगवान गहलावत, बहादुर सिंह भोला व अन्य यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!