Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

खंड कार्यालयों में स्वच्छता सम्मेलन 3 मार्च से

सिरसा, 26 फरवरी।


            राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार जिला के सभी खंड कार्यालयों में 3 मार्च से 12 मार्च तक स्वच्छता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।


अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि इन सभी स्वच्छता सम्मेलनों में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को प्रात: 11 बजे से एक बजे तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में, 3 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद, 4 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय रानियां, 5 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय डबवाली, 6 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा, 11 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय सिरसा तथा 12 मार्च को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।


                उन्होंने बताया कि इन स्वच्छता सम्मेलनों में ग्राम सचिव, सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, नर्स, सफाई कर्मचारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्यध्यापक, मनरेगा मजदूर, राजमिस्त्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, निजी चिकित्सक, रेस्टोरेंट, ढाबा, मैरिज पैलेस, धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Interaction at PU ISSER by Indo/ Norwegian expert

Chandigarh February 26, 2020

Interaction at PU ISSER by Indo/ Norwegian expert

PU Institute of Social Science Education and Research(ISSER) in collaboration with Dean
International Students Professor Nandita Singh and Chairperson Department of Gandhian
Studies, Dr Manish Sharma organised a special interaction for its students with a
Norwegian turned Indian Ms. Elizabeth J Singh.


Ms Elizabeth in her presentation motivated the students on the significance of selfless
social work which can re-invent society  in a meaningful way. In particular she focused
on the life and works of Bhagat Puran Singh including the setting up and functioning of
the institution of Pingalwara till date. Bhagat Puran Singh she considered was “Gift to
the Earth From the Moon” which is also title of her recent publication. As per Ms
Elizabeth, Puran Singh’s life was shaped by his mother, Mehtab- the Moon right from the
time he was conceived and his upbringing later. She cited several instances to show how
Mehtab’s determination to think differently and do social good made a lasting impact on
Bhagat Puran Singh who raised resources for the post partition refugees, dejected and
under privileged in general and women and children in particular. Apart from this,
plantation of three trees- Neem, Pepal and banyan – together by Mehtab made Puran Singh
conscious of protecting environment. Like wise, the act of making Puran Singh to set
free the caged sparrows on each successive birthday sensitised him to be friendly to
animals which Mehtab felt was a pre-requisite to being people friendly.
Several other instances motivated students to take up social welfare activities in
life.


ISSER students actively participated in the interaction. The session ended with
concluding observations by Prof Swarnjit Kaur, Coordinator, PU ISSER. Dr Manish Sharma
also appreciated participation of students while Prof Nandita Shukla Singh, Dean
International Students presented a memento to the visiting speaker.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

IEC team of MCC creates awareness about EOL survey at Plaza, Sector 17

IEC team of MCC creates awareness about EOL survey at Plaza, Sector 17

Chandigarh, February 26:- The IEC team of Municipal Corporation Chandigarh has organized an event today to create awareness amongst the citizens regarding the Ease of Living survey at Plaza, Sector 17, Chandigarh.

During the show a live band show was presented by famous artists and citizens were made aware about the Ease of Living survey made up of 24 questions on important topics like- Women safety, Water supply, Electricity supply, Transportation etc. The citizens were also encouraged to fill the survey on the link- eol2019.org/citizenfeedback and give their important feedback about the Ease of Living in the city beautiful.

SUSHMA PRISTINE THE ADDRESS OF SUCCESS!

The survey would prove helpful in determining whether citizens are satisfied with the services and facilities provided by the Smart city Chandigarh or not and would also help Chandigarh to rise up in the Ease of Living Index.

The survey is a great opportunity for Chandigarh to build a good image on the national level.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

कुमार शानू का एल्बम दिल नशीन लांच

हिमाचल में शूटिंग की इंफ्रास्ट्रक्चर पालीवुड /बॉलीवुड के समकक्ष -बाबी बाजवा 

कुमार शानू का एल्बम  दिल नशीन  लांच

नूरां सिसिटर्स की सूफी ट्रैक की  निट्ज़ भारद्वाज ही  दिल नशीन की भी लीड एक्ट्रेस है


चंडीगढ़ 26 फ़रवरी: आइटम सॉन्ग के बाद  बॉलीवुड में अब वीडियो एल्बम का चलन है , इसी कड़ी में हरमनप्यारे बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू की वीडियो ट्रैक  दिल नशीन  26 फरवरी को लांच । बुधवार को दिल नशीन की सारी टीम चंडीगढ़ प्रेस क्लब में ट्रैक   लांच करने पहुंची , जाने माने बॉलीवुड/पालीवुड डायरेक्टर बाबी बाजवा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल नशीन की शूटिंग शिमला, नालदेहरा, कुफरी में ही हो रही थी , शानदार वादियों  में शानदार ट्रैक जनता को समर्पित।
ट्रैक लांच के मौके पर दिल नशीन के  म्यूजिक डायरेक्टर आशीम मंगोली,कोरियोग्राफर मनदीप मैंडी ,अभिनेत्री निट्ज़ भारद्वाज, डायरेक्टर बाबी बाजवा , प्रोड्यूसर अमित खेरा, नीरज शर्मा मौजूद रहे , दिल नशीन वरदान फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही है 

 गौरतलब है कि काश्मीर की वादियों के साथ साथ हिमाचल की हसीन वादियाँ भी बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हुई हैं ,व  सारा कार्तिक स्टारर  लव आजकल 2 किन्नौर की हसीन वादियों में ही शूट हुई थी ,


अभिनेत्री निट्ज़ ने बताया कि दिल नशीन  एक साफ सुथरा रोमांटिक गीत है , मेरा अगला सूफी ट्रैक  नूरां सिसिटर्स ने गया है व  भगवान शिव के सहस्त्र नामों पर आधारित है व काश्मीर की हसीन वादियों में शूट हुआ है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जल भराव की समस्या के निपटान बारे अधिकारी समय रहते करें उचित प्रबंध : एसडीएम

ऐलनाबाद, 26 फरवरी।

जल भराव की समस्या के निपटान बारे अधिकारी समय रहते करें उचित प्रबंध : एसडीएम


                                    उपमडंल अधिकारी दिलबाग सिंह ने शहर में बरसात के समय होने वाली जल भराव की समस्या से निपटने बारे अधिकरियों को उचित दिशा निर्देश जारी किये है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होगा।


                  उन्होंने तहसीलदार को निर्देश जारी करते हुई कहा कि वे संबंधित पटवारियों व कानूनगों को हिदायत जारी करें कि जब भी भविष्य में बरसाती पानी से जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित पटवारी व कानूनगो सर्वप्रथम इसकी सूचना उच्च अधिकारी को देंगे और अपने स्तर पर पानी निकासी के जो प्रबंध हो सके वो करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाये।


                  एसडीएम दिलबाग सिंह ने जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा को भी शहर में जल भराव से होने वाली समस्या से अवगत करवाते हुई लिखा है कि शहर के सभी सीवर की दो दिन के अंदर सफाई कर इसका प्रमाण पत्र एसडीएम कार्यालय को भिजवाया जाए। इसके अलावा सीवर की सफाई में प्रयोग होने वाले उपकरण, समय रहते मशीन का प्रबंध तथा पानी निकासी के लिये पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की जाए। उन्होंने नगरपालिक प्रधान को भी पत्र लिखा है कि शहर में भविष्य में जल भराव की स्थिति न हो इसके लिये अपने स्तर पर समय रहते उचित प्रबंध करवाएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

5580 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित एक व्यक्ति काबू

सिरसा,26 फरवरी…….. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिलाकी नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जमाल क्षेत्र से एक व्यक्ति को 5580नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कोर सिंह पुत्र मलकीतसिंह निवासी गांव बहमण जस्सा जिवा बठिंडा के रुप में हुई है । पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे मेंनाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्जकर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । चौपटा थाना के कार्यकारी थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षकबलवान सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान क्षेत्र गांव जमाल क्षेत्र में मौजुद थी ।इसी दौरान गांव के बस स्टैंड पर खड़े व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने की कोशिश की तो शक केबिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5580 नशीली प्रतिबंधितगोलियां बरामद हुईं । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिलकिया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पतामालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!