*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

योग और यज्ञ को घर घर पहुंचा ने का संकल्प लिया

News 7 World:

योग और यज्ञ को घर घर पहुंचा ने का संकल्प लिया

जीरकपुर 9 फरवरी 2020 । आज कोरोना वायरस से सारी दुनिया दहशत में है और ना जाने कितने जीवाणुओं और विषाणुओं ने लोगों के स्वास्थ्य को चुनौती दे रखी है। ऐसे में भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा के अनुरूप यदि योग और यज्ञ – हवन को घर घर तक पहुंचाया जा सके तो तन – मन पर दुष्प्रभाव डालने वाली अनेक चुनौतियों से सरलता से निपटा जा सकता है । यह विचार पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी नवीन चन्द्र जी ने पतंजलि संगठन की जीरकपुर इकाई के जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए हवन के समापन पर व्यक्त किए । सह राज्य प्रभारी तेजपाल जी ने कहा कि संगठन को मजबूत बना कर और संगठन का विस्तार करके ही हम समाज के हर व्यक्ति तक पहुंच बना सकते हैं और भारत में व्याप्त अनेक कुरीतियों को दूर कर इसे स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध बना सकते हैं ।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में डॉक्टर राजेश चौड़ा को सह जिला प्रभारी जीरकपुर और पंकज कपूर को तहसील प्रभारी पीरमुछल्ला का दायित्व सौंपा गया । राज्य कार्यकारिणी की ओर से प्रेम आहूजा जी एवम् सुश्री कृष्णा ने अपने विचार रखे ।

योग और यज्ञ को घर घर पहुंचा ने का संकल्प लिया


समारोह में अनेक योग प्रेमियों के साथ साथ जिला प्रभारी प्रवीण सुधाकर, योग समिति जिला प्रभारी हरिराम कौशिक, महिला जिला प्रभारी प्रेरणा पंडित, महामंत्री प्रेमचंद, मीडिया प्रभारी हेमंत शर्मा, सुषमा भारतीय, संदीपा जी, अश्विनी जी, रंजू जी भी उपस्थित रहे ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

पंचकूला 9 फरवरी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लघु सचिवालय के बैठक हाल किया गया । इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने गुरू रविदास को श्रद्धंाजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि की और अपने अपने उबौधन के द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला।


उपायुक्त ने कहा कि संत रविदास भक्ति काल के एक महान संत थे, जिन्होंने समाज को जाति -पाति, छूआछूत और बाह्य आडंबरों से दूर रहकर सरल, सहज और निष्पाप भाव से एक परमात्मा की भक्ति करने का संदेश दिया। उन्होंने बाह्य आवरणों के इस भेद – भाव को कृत्रिम करार दिया और राम ,कृष्ण, करीम, राघव आदि को एक ही परमेश्वर के विविध नाम बताया। उनका विश्वास था कि भगवान की भक्ति के लिए सदाचार, परहित-भावना तथा सदव्यवहार का पालन करना बहुत आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि अपने नित्य कर्मों को निष्ठापूर्वक करते हुए सहज और सरल भाव सेे परमात्मा का भजन कर परमाात्मा को प्राप्त करना ही मानव का उद्देश्य है। जाति- पाति और अन्य बाहरी भेदभावों को उन्होंने भक्ति में बाधक बताया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अभिमानशून्य रहकर बड़प्पन के भाव को त्याग कर विनम्रतापूर्वक आचरण करने के उपदेश दिए। उन्होंने मन चंगा तो कठौती में गंगा के भाव से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने वेद-पुराण, कुरान, आदि ग्रन्थों को एक ही परमात्मा की शिक्षांए देने वाला माना । उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने मानवता को जाति- धर्म – गौत्र की संकीर्ण दीवारों से बाहर आकर सबसे बड़ा धर्म बताया । उनके दोहे आज भी भारत के जन मानस में गहरी पैठ बनाए हुए हैं और गुरबाणी समेत अनेक ग्रंथों में उनका संकलन है।


कार्यक्रम में बनारसी दास, प्रवीण कुमार व वेद प्रकाश तथा रोशन लाल के द्वारा गुरू रविदास जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुकेश कुमार आहूजा ने सभी वक्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला कल्याण अधिकारी शीश पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।


इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित अनेकांे अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

National workshop for Kashmir students at PU

Chandigarh February 9, 2020

National workshop for Kashmir students at PU


A ten day national workshop on analytical instrumentation was inaugurated by Prof Raj Kumar, Vice Chancellor at Department of SAIF/CIL, Panjab University, Chandigarh, here today.

National workshop for Kashmir students at PU

This workshop is one of its kinds to provide an outlook of scientific arena to the students of Kashmir, focusing on analytical instrumentation with an aim to inspire and empower students from remote areas and groom their scientific temper.

PU VC  emphasized on the need to streamline more such specialized workshops for students from Himachal Pradesh, Uttarakhand, North East states and especially Ladakh. He was overwhelmed with the appreciable number of female participants attending the workshop, in context with stepping out of their place. Prof. Raj Kumar interacted with every
participant one to one.

Prof. Shankarji Jha, DUI, PU congratulated the director SAIF and the organizing committee for taking this initiative and stated that this type of workshop will sensitize the young researchers and scientists.

Prof. Ganga Ram Chaudhary, Director, SAIF/CIL highlighted the vision of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor to disseminate the state of the art analytical facilities available at SAIF to the students and researchers from the remote areas of Kashmir. He ensured that SAIF/CIL would continue to be at forefront in imparting research facilities and practical training to the students through such workshops.

Dr. Ramesh Sharma, convener, proposed the vote of thanks and the students were captivated when Dr. Sharma introduced them to the facilities that SAIF/CIL offers.

As many as 44 participants, mainly post graduate chemistry students from different remote areas of Kashmir and Ladakh were seen highly enthusiastic for learning the state of the art analytical instruments and their application in research.

Prof. Rajeev Puri (Coordinator, RUSA), Prof. Rupinder Tewari (Coordinator, CPR), Prof. Ashwani Koul (Chief Security Officer), Prof. Devinder Singh (Dr. B. R. Ambedkar Center-PU) were also present during the event.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं किसान- उपायुक्त

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं  किसान- उपायुक्त

पंचकूला, 9 फरवरी।   भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 8 फरवरी से विशेष अभियान शुरू किया है । इस अभियान यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांफे्रंस में दी। 


उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोडने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में विशेष तौर पर एक ओर महत्वपूर्ण बिन्दू शामिल किया गया ह,ै जिसके तहत डेयरी फार्मर, मत्सय पालक एंव पीगरी फार्मर व भेड़-बकरी पालक सहित अन्य पशुपालक किसान चाहे वे भूमिहीन हांे अथवा भूमिधारक हो पशु किसान क्रैडिट बनवा सकते हैं।  इसके लिए उन्हें गारंटी में   कोई सैक्युरिटी रखने की जरूरत नहीं है। इसमें क्रैडिट की लिमिट 1 लाख 60 हजार रूपए रखी गई है। इस अभियान के तहत जो भी किसान इस पशु किसान क्रैडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है। वे इस योजना से अवश्य जुड़ें।  प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी अपनी बैंक शाखा से 15 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है वे अपनी बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट को बढ़वा सकते हैं और निष्क्रिय किसान के्रडिट कार्ड वाले किसान किसान क्रेडिट कार्ड की सक्रियता व नई सीमा को मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करें। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए लिमिट में वृद्धि के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्री आहूजा ने जिले के समस्त बैंकों को भी निर्देश दिए कि वो इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें।  उपायुक्त ने इस अवसर पर पशुपालन व कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे इस अभियान को सफल बनाने मंे बैंकर्स का साथ दें व किसानों को जागरूक करें। भूमिहीन पशुपालकों को गरीबी की दलदल से निकालने में यह योजना रामबाण साबित होगी। 


उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए एक सरल फार्म भी जारी किया गया है जोकि सभी कमर्शियल बैंकों की वेबसाईट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन व एग्रीकूप डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश दिए। यह फार्म सभी बैंकों और कामन सर्विस सैंटर्स पर भी उपलब्ध है।  राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, सीटीएम सुशील कुमार, डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड़ व पीएनबी लीड बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपो दमन सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 सुखदेव राठी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.

Chandigarh, Feb 9

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.

As a part of the Petroleum Conservation Research Association’s (PCRA’s) larger campaign – Sanrakshan Kshamta Mahotsav (Saksham), GAIL (India) Limited organized Saksham Fit India Walkathon on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh from 8 AM onwards. In this event more than 1200 participants including School Children, College Students, Citizens & Dignitaries participated and walked a distance of more than 2 Kms between Sukhna Lake and Rock Garden.
Smt. Banto Devi Kataria, Independent Director-GAIL (India) Limited was Chief Guest on the occasion. Other dignitaries present on the dais were Sh. Lalit Bhatt – CGM, GAIL; Sh. Shalabh Raj Gupta – SLC, Chandigarh; Sh. Sanjeev Verma – SRO, PCRA; Sh S. Ghoshal – GM, IOCL; Sh. S.Mitra –GM, GAIL and Sh. Sanjay Arora – DGM, GAIL.

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.


Addressing the participants, the Chief Guest emphasized that the objective of Walkathon is to sensitize people about Conservation of Petroleum Products, educate public at large on ways to mitigate pollution levels and save resources by choosing to walk short distances.

On this occasion, the Chief Guest administered Saksham Pledge for Conservation of Petroleum Products & Protection of Environment and Flagged-Off the Saksham Fit India Walkathon.


The event was appreciated by the participants and was successful in spreading the intended message. The entire event was accomplished in a well-planned manner. The participants were given a kit which included a T-Shirt, Cap and refreshments.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

संत रविदास जी की शिक्षाओं को हम अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं : डीसी रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 9 फरवरी।

संत रविदास जी की शिक्षाओं को हम अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं : डीसी रमेश चंद्र बिढान


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि केवल पढने लिखने से ही हम ज्ञानी नहीं बन सकते, ज्ञानी वही व्यक्ति होता है जो ज्ञान को अपने आचरण में धारण करता है। गुरु रविदास जी ने हमें यही सिखाया है कि समाज में आपसी भाईचारा, एक दूसरे के प्रति सम्मान व प्रेम का भाव हो।

संत शिरोमणी रविदास जी की 643वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित


                 वे रविवार को स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की 643वीं जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगराधीश कुलभूषण बंसल, सदस्य अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग वेद कुसुंबी, तहसील कल्याण अधिकारी राम कुमार सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी बुटा राम भी मौजूद थे।


                 उपायुक्त ने कहा कि जब व्यक्ति इस दूनिया को छोड़ कर जाता है तो उसको उसके यश के कारण ही याद किया जाता है। यदि व्यक्ति को अपने जीवन में यश को कमाना है तो एक दूसरे का सहयोग करें और आपसी भाईचारे के साथ रहें। उन्होंने कहा कि संत वहीं होता है जो सहयोग व प्रेम के भावों के साथ अपने जीवन का जीता है और यही खुबी संत रविदास जी में थी। उनकी खुबियों के कारण आज इतने वर्षों के बाद भी हम उन्हें याद कर रहे हैं। संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती मनाने का उद्देश्य यही है कि हम उनसे कुछ न कुछ सीख सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में मनुष्य ने अपने जीवन में आपसी सहयोग को खत्म कर दिया है जिसके फलस्वरुप परिवारों में विघटन हो रहे हैं। हम संत रविदास जी की शिक्षाओं को अपने व्यवहारिक जीवन में उतार कर एक हो सकते हैं और परिवारों के विघटन को आगे बढने से रोक सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि संतों ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि व्यक्ति का कर्म व वचन शुद्ध हो। हमारा आचरण वैसा ही होना चाहिए जैसी हम दूसरों से अपने लिए उम्मीद करते हैं, यही गुण हमें संत सिखाते हैं। संत रविदास जी कभी स्कूल नहीं गए, न ही शिक्षा ग्रहण की फिर भी अनेक ग्रंथों की रचना करके समाज को प्रेरित किया। उनके लेख व वाणी को हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी शामिल किया गया है। उनकी शिक्षाएं आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है।


                 नगराधीश कुलभूषण बंसल ने कहा कि गुरु रविदास जी की सभी रचनाएं बड़ी ही सरल भाषा में थी। हर कोई व्यक्ति बड़ी आसानी से उनका अर्थ समझ सकता है। उन्होंने मुर्तिपूजा, छूआछूत जैसी कुरीतियों को कड़ा विरोध किया। वे महान समाज सुधारक व कवि थे, उन्होंने सामाजिक समरस्ता का पाठ पढाया। वे समस्त भारत में एक महान संत के रुप में पूजे जाते हैं। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता चिमन भारतीय, विद्यार्थी शुभम, राधा, तनिषा ने भी संत रविदास जी के जीवन चरित्र व शिक्षाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने संत शिरोमणी रविदास जी के जीवन पर आधारित स्कूल स्तर पर आयोजित भाषण व लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 2100, 1500 व 700 रुपये के चैक प्रदान किया। श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल के बच्चों ने राष्टï्रीय गान प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुभम, द्वितीय स्थान पर तनिशा तथ तृतीय स्थान पर राधा रही। इसी प्रकार लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रशांत, द्वितीय स्थान पर अमन तथा तृतीय स्थान पर कोमल रही।


                 इस अवसर पर लेखाकार मक्खन सिंह, समाजसेवी बिमला देवी, सीमा रानी, हरबंदी, लाभ चंद, नरोत्तम मैहता, विजय सिंह वर्मा, निखिल, पंकज सहित भारी संख्या में आमजन ने भाग लिया। लेखन प्रतियोगिता में प्रशांत, द्वितीय स्थान पर अमन तथा तृतीय स्थान पर कोमल रही। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 1500 नई बसें

सोनीपत:

 हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के लिये हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शीघ्र ही 1500 नई बसें शामिल की जाएंगी तथा प्रदेश में किलोमीटर योजना को भी बेहतरीन तरीके क्रियान्वित किया जाएगा।

शर्मा ने आज यहां जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी सूरत में अवैध खनन स्वीकार नहीं किया जाएगा और राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए ई-रवाना योजना लागू की गई है। ई-रवाना योजना के बिना माल लेकर चलने वाले वाहनों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनने के मामले में अब तक करीब 1700 डंपरों को पकड़ा गया है।

एक प्रश्न पर परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार बनेगी। हर आदमी विकास चाहता है जिसके लिए भाजपा लोगों की पहली पसंद है। निगम के सफाई कर्मियों की ड्यूटी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां नियमानुसार कर्मचारी नहीं लगाये जा सकते, वहां से उन्हें वापिस बुलाया जाएगा। एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नशा माफिया पूर्ववर्ती सरकारों की देन है जिसे खत्म करने के प्रयास किये जा रहे है। एक सवाल पर उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा सरकार के शासनकाल में अपराध का ग्राफ गिरा है और कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त है। उन्होंने इससे पहले बैठक में सात शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष चार शिकायतों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों तथा आम जनमानस की शिकायतों की सुनवाई कर उनका मौके पर ही समाधान किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

धार्मिक कार्यक्रम सेवा भाव के लिए करते हैं प्रेरित : रणजीत सिंह

सिरसा, 8 फरवरी।

धार्मिक कार्यक्रम सेवा भाव के लिए करते हैं प्रेरित : रणजीत सिंह

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा सिहाग के साथ की गऊ पूजा


धार्मिक कार्यक्रम मनुष्य को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते है, जिससे समाज में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। गौशाला के प्रति मेरा व मेरे परिवार का हमेशा से ही श्रद्धा भाव रहा है।


यह बात बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शनिवार को गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के साथ गौशाला में गऊ पूजा की और गौशाला के पंडित भीखा राम से आशीर्वाद लिया। उन्होंने गौशाला को अपने ऐच्छिक कोष से पाांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर हरियाणा गौशाला के उप प्रधान योगेश सिहाग, गौशाला के प्रधान कृष्णा खिचड़, लाला राम डूडी, शीशपाल कस्वा सहित सैंकड़ों की संख्या में पुरूष व महिलाएं उपस्थित थी।


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा की एक तिहाई गौशाला सिरसा में हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि सिरसा के लोगों में धर्म के प्रति कितनी श्रद्धा और विश्वास है। गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, इसलिए व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार गौशाला में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम लोगों को जहां धर्म के प्रति आकर्षित करते हैं, वहीं समाज में अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने से सेवा भाव बढता है। मेरा व मेरे परिवार का गौशाला के प्रति शुरू से ही श्रद्धा भाव रहा है। जिस समय मंत्री नहीं था, उस दौरान भी गौशाला में आर्थिक सहयोग करता था। उन्होंने गौशाला को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं बना रही हैं। सरकार गौशालाओं में सुधार के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द ही कोई घोषणा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा पुण्य का कार्य है और व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करना चाहिए। प्रदेश सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है, लेकिन लोगों को भी चाहिए कि वे गौशाला में अपने सामर्थय अनुसार आर्थिक सहयोग करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोई भी कार्य हो वो कभी भी उनसे मिल सकते हैं। विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने अपने छोटे से सौ दिन के कार्यकाल में अनेक इतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ पहुंचा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

News 7 World:

पंचकूला :

भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित सेंट सोल्जर स्कूल के भाविक जिंदल ने सिल्वर जोन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंप्यूटर और गणित ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी।

ये ओलंपियाड हर साल सिल्वर जोन द्वारा पूरे भारत में विभिन्न विषयों में आयोजित किए जाते हैं।

भाविक 6 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!