Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सांसद सुनीता दुग्गल 26 दिसंबर को लेंगी दिशा कमेटी की बैठक

सिरसा, 25 दिसंबर।


                  सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक लेंगी और विभिन्न सरकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी।


                  अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल 26 दिसंबर को सिरसा जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में लेंगी। इस दौरान वे मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, समेकित जल प्रबंधन योजना, डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन योजना, अमरुत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल हैल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, टेलीकॉम, रेलवे, राजमार्गों आदि से संसाधन आधारित योजनाओं, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट्स, काडा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा करेंगी और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी।

सिरसा, 25 दिसंबर।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी।


              मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में 22 जिलों की न्यू वैबसाईट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवाएं, लोकायुक्त पोर्टल, लाल डोरा मुक्त गांव, सिरसी का डिजिटल मैप तथा 91 तहसीलों के वैब हैलरिस का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश के सभी उपमंडलों, तहसीलों व खंडों में लाईव दिखाया गया।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी।


                  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी। उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पात्र व्यक्ति तक केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई सेवाओं व योजनाओं का लाभ अवश्य पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन के लिए प्रतिदिन एक या दो घंटे नियमित दें ताकि आमजन अपनी समस्याओं को बता सकें तथा अधिकारी स्तर पर ही उनकी समस्याओं का निदान हो सके। सुशासन दिवस के अवसर पर सभी प्रण लें कि वे एक सुंदर व भ्रष्टïाचार मुक्त शासन लाने में प्रदेश सरकार का सहयोग करेंगे, साथ ही एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका अदा करेंगे।


                  इसी कड़ी में आज स्थानीय पंचायत भवन में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री के भाषण से पूर्व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज समय के साथ आगे बढता रहता है तथा लोगों के विचारों, उनकी सोच व दृष्टिकोण में भी परिवर्तन आता है। पहले यथा राजा तथा प्रजा की कहावत प्रचलित थी, लेकिन समय के साथ व्यवस्था परिवर्तित हुई है। अब प्रजातंत्र है और जनता सरकार बनाती है और हम सभी मिलकर जनता के हितों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की बड़ी जिम्मेवारी बनती है कि जो भी व्यक्ति उनके कार्यालय में आते हैं उनकी समस्याओं को ध्यान से सुने और उनका निदान करें। यदि कार्य संभव है तो तुरंत करें, यदि नियमों के अनुरुप नहीं है तो स्थिति स्पष्टï करें ताकि कार्य निचले स्तर पर ही पूर्ण हो जाए। उन्होंने कहा कि समाज हम सबका है और जैसा हम मिलकर इसे बनाएंगे ये वैसा ही बनेगा। उन्होंने कहा कि समाज के नव निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का समान योगदान होता है। समाज में प्रत्येक सही या गलत घटना का असर सब पर पड़ता है। एक जिम्मेवार नागरिक समझते हुए नशा, भ्रष्टïाचार, छेड़छाड़ जैसे मामलों का जरूर विरोध करें। उन्होंने सुशासन दिवस व क्रिसमस की बधाई दी।


                  जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवाकेट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में यह दिवस मनाया जा रहा है। यह हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अधिकारियों व कर्मचारियों को काम करने का मौका मिला है। सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियांवयन में पारदर्शिता लाई गई है, लोगों को पहले से अधिक लाभ मिल रहा है। बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां मिल रही है, सुविधा शुल्क के ट्रांस्फर, ई-रजिस्ट्रेशन, स्वच्छता अभियान, सामाजिक परंपराओं का निर्वहन सुशासन को सार्थक करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व ने देश व प्रदेश में सुशासन को सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य नीतियां बनाना है लेकिन इनका लाभ आमजन तक पहुंचाना अधिकारियों का काम है, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सबसे बड़े बधाई के पात्र हैं। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधाओं का पहुंचना अंत्योदय है।


                  जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जिले में अंत्योदय व सरल केंद्रों में सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं व सेवाओं का आमजन को लाभ दिया जा रहा है। जिला, उपमंडल व खंड स्तर पर अंत्योदय, सरल, अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से लाईसेंस, राशन कार्ड, विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन जैसे अनेकों सुविधाओं का लाभ सीधे तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में डिजिटल इंडिया के तहत पेपर लैस व कैश लैस का प्रचलन बढा है तथा कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि सूचना, प्रौद्योगिकी से जीवन सरल हुआ है।


                  एसडीएम जयवीर यादव ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई दी और कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जजपा से राजेंद्र गनेरीवाला, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, प्रो. राज कुमार सिवाच ने सुशासन दिवस के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


                  कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, डीएसपी आर्यन, जेजेपी से रानियां हलका अध्यक्ष जयपाल नैन, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कपिल सोनी, नगर पार्षद सुमन शर्मा, कौशल्या वर्मा, जगत भूषण कक्कड़, भूपेद्र खट्टïर, भावना शर्मा, जगदीश खारियां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

क्रिसमस 2019 की सेलब्रेशन के साथ गूगल ने बनाया ये ख़ास डूडल

Chandigarh:

क्रिसमस 2019 की सेलब्रेशन के साथ गूगल ने बनाया ये ख़ास डूडल

25 December दुनियाभर में आज क्रिसमस का पर्व मनाया जाता हैं, जिसके साथ हॉलिडे सीज़न की शुरुआत हो जाती हैं |

जो देश ही नहीं विदेश में भी मनाया जाता हैं|

क्रिसमस के दिन अपने परिवार और दोस्तों को तोहफ़े दिये जाने की परंपरा हैं |

क्रिसमस देश और विदेशों के गिरिजाघरों में आज लोगों का ताँता लगने वाला हैं|

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

श्री बाला जी सेवा संघ के द्वारा श्री बाला जी जागरण का आयोजन

News 7 World:

श्री बाला जी सेवा संघ के द्वारा श्री बाला जी जागरण का आयोजन किया गया

सेक्टर 7, पंचकूला-

श्री बाला जीं की भव्य जोत के दर्शन

श्री बाला जी सेवा संघ के द्वारा श्री बाला जी जागरण का आयोजन

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

15-days Programme on Teacher Education commences at PU

Chandigarh, December 24, 2019

15-days Programme on Teacher Education commences at PU

A 15-days in-service training programme on ‘Teacher Education’ is being organized by Department  of Community Education and Disability Studies(CEDS), PU, Chandigarh in collaboration with Human Resource Development Centre, Panjab University for faculty of Higher Education Institutes which was inaugurated today by Sh. Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India. The programme will focus on the myriad
aspects of faculty development at all levels and phases. 


        Sh. Satya Pal Jain exhorted the teachers to be updated, be sensitive and be relevant.  Equating their position to professionals like doctors, lawyers he underlined that no professional can afford to remain ignorant of the latest developments in the field. He also highlighted that teachers’ interventions should be humane and unbiased towards his/her students.  He interacted with the faculty individually and asked them
to send their research based recommendations and suggestions to the authorities without any fear.


        Prof. S.K. Tomar, Director, Human Resource Development Council (HRDC), P.U., welcomed the participants and briefed about the Refresher Course. He informed that the participants from seven states of the country are participating in the course.


        Dr. Dazy Zarabi, Course Coordinator and Chairperson of the  Department  of CEDS, Chandigarh discussed in detail the course contents of the programme and also asked them to share the academic inputs that need to be incorporated in the programme. 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

सिरसा, 24 दिसंबर।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया


          महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया


              जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर व आंगनवाड़ी हैल्पर द्वारा लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त मातृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित आहार आवश्यक होता है और महिलाओं व बच्चों के विकास में तो अल्प पोषण हमेशा से ही चुनौती है। उन्होंने बताया कि हमारी रसोई घर में सभी प्रकार के पोषक पदार्थ मौजूद हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में आंगनवाड़ी वर्कर व आंगनवाड़ी हैल्पर को मॉडयूल 14, 15, 16 की जानकारी दी गई।


              डा. बलेश द्वारा बीमारी के दौरान शिशु के उचित पोष्टिïक आहार का ध्यान रखने, स्तनपान के महत्व आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीमार शिशु को कंगारू मदर केयर की बेहद जरूरत होती है। यह नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने के लिए चलाया गया एक अभियान है। इस अभियान में घर पर शिशुओं की देखभाल के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।


              इस ट्रेनिंग में सभी खंडों की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से डा. बलेश, श्रीमती शांति देवी, आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, जिला कॉर्डिनेटर पोषण अभियान व जिला प्रोजक्ट असिसटेंट व खंड कॉर्डिनेटर व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 26 दिसंबर को

सिरसा, 24 दिसंबर।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सांसद सुनीता दुग्गल होगी जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

सिरसा, 24 दिसंबर।


             पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि सुशासन दिवस पर कल 25 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों के कार्यक्रमों से जुड़कर आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेेंगे। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस कार्यक्रम का एनआईसी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वेबकास्ट डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश हरियाणा के लिंक के माध्यम से यह कार्यक्रम देख सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

2 Days Seminar commences at PU

2 Days Seminar commences at PU

Chandigarh, December 23, 2019

National Seminar cum Workshop on Academic Integrity Plagiarism & Intellectual Property Rights is organised by Centre for Academic Leadership & Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Chemistry and Institute of Forensic Science & Criminology, Panjab University, Chandigarh.

            Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his address enlightened the audience about the
importance of Academic integrity in [UTF-8?]one’s life. He asked the faculty participants including Sciences and Social Sciences to protect their ideas/research by patenting it. He motivated the participants about interdisciplinary research collaborations in their fields. He congratulated the organizers and emphasized to conduct such program
regularly.

2 Days Seminar commences at PU

            Prof. Ajeet Kaushik from Florida Polytechnic University, USA in his keynote  address on [UTF-8?]“Securing [UTF-8?]Yourself”, elaborated about how to secure your idea by patenting it. He told good patents can be written up by highlighting history of invention, publications, prior art search, economic/market impact or information, its social impact
and identification of contribution (s). He has shared his own experiences of getting US patents.

2 Days Seminar commences at PU

Prof. Rajat Sandhir, PU in the academic session, discussed about the plagiarism and its consequences. He said USA has very strict rule and punishments for paper retraction but India needs to improve and India comes on 4th number for plagiarism and fabrication of data. He highlighted about the UGC policy about plagiarism.

2 Days Seminar commences at PU

Prof. Sushil Kansal elaborated upon predatory journals and its identifications. He stressed upon how to avoid from the trap of these predatory journals by prior identification. He talked about citations and impact factors of a journal.

Dr. Neeraj Kumar talked about the use of anti-plagiarism [UTF-8?]software’s in teaching and research.

 Prof. G.R. Chaudhary and Dr. Vishal Sharma, Programme Coordinators of this workshop highlighted the importance of Academic Integrity in [UTF-8?]today’s scenario.

Prof. Jatinder Grover, Coordinator, Centre for Academic Leadership and Educational Management (CALEM), PU, addressed the participants and introduced the theme of the two [UTF-8?]days’ workshop on Academic Integrity
Plagiarism & Intellectual Property Rights and shared that CALEM has its top priority to conduct such programs.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

उपायुक्त कि अध्यक्षता में अवैध खनन को रोकने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।

पंचकूला, 23 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा कि अध्यक्षता में अवैध खनन को रोकने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में वर्ष 2019 में अब तक 202 वाहनो को पकड़ा गया तथा 30,42,500 रूपये जुर्माने के तौर पर सरकारी खजाने में जमा करवाए गए और 47 एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि माह जुलाई, अगस्त , सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2019 में अब तक कुल 55 वाहनो को पकड़ा गया है। सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, पंचकूला को पत्र लिखकर बंद खड़े कुछ वाहनो के मालिको के बारे पता करने उपरान्त जुर्माना राशि भरने हेतू नोटिस जारी किए जा चुके है। बाकी वाहनो के पंजिकृत मालिक का नाम-पता बताने बारे उपमण्डल अधिकारी कालका व उपमण्डल अधिकारी पंचकूला को पत्र लिखे जा चुके है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संबंधित वाहन मालिको को नोटिस जारी कर दिए जाएंगे। 

इस संबध में उपायुक्त ने इस पर सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि अवैध खनन में बन्द खडे़ वाहनों के मालिकों का पता खनन अधिकारी को तुरन्त उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा खनन अधिकारी को भी निर्देश दिए गए कि सम्बन्धित अधिकारियों से तालमेल करके उक्त वाहन मालिकों का पता करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि संभावित क्षेत्र पंचकूला में खेतपुराली, रत्तेवाली, रायपुररानी और बरवाला में गांव नटवाल, मौली, बतौड, अलीपुर व कालका क्षेत्र में बुर्जकोटियां, कीरतपुर, पपलोहा, बाडगोदाम व मंडावाला आदि में खनन की सबसे ज्यादा संभावना रहती है।    

बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह खनन संभावित क्षेत्रों में ग्राम सचिव और पटवारियों से रेगुलर रिपोर्ट प्राप्त करके खनन अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करेगें। कालका में तहसीलदार कालका, खनन अधिकारी तथा पुलिस के साथ संयुक्त निरीक्षण करेगें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संभावित क्षेत्रों का संयुक्त रूप् से पुलिस, पर्यावरण, वन विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, राजस्व व सिंचाई विभाग के अधिकारी खनन संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!