Month: December 2019
Chandigarh, December 17 A Three-day entrepreneurship and rural development conclave (ERDC – 2019) was inaugurated at National Institute of Technical Teachers Training and Research, Chandigarh on 17th December 2019. The event is being jointly organized by NITTTR, Chandigarh and Young Hopes of India Foundation in association with Indian Institute of Technology, Ropar, Panjab University, Chandigarh and Bharatiya Shikshan Mandal, Punjab. The conclave was inaugurated by Shri Ratan Lal Kataria, Hon’ble MoS, Jal Shakti, Social Justice and Empowerment, Government of India. The event was also graced by Shri Mukul Kanitkar, General Secretary, Bharatiya Shikshan Mandal, Shri Nayab Singh, Hon’ble MP, Loksabha, Kurukshetra,…
पंचकूला, 17 दिसंबर- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर- 19 में आज कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया । जिसमें सीजेएम विवेक गोयल के निर्देशानुसार कानूनी सेवा प्राधिकरण पंचकूला के अधिवक्ता सिकन्दर बक्शी ने कानून जागरूता संबंधित जानकारी दी। इस शिविर में बच्चों को आधारभूत अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई व साथ ही नशे का शिकार हुए लोगों के लिए कानूनी सेवाएं तथा नशे की बुराई को जड़ से समाप्त करने संबंधित स्कीम 2015 के बारे में बताया गया। Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर…
पंचकूला, 17 दिसंबर- आई चाइल्ड लाइन फांउडेशन की टीम द्वारा जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के साथ उपायुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चाइल्ड लाइन 1098 को पंचकूला में आॅपरेट करने के लिए सम्पूर्ण कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। अभी चाइल्ड लाइन 1098 हरियाणा के 17 जिलों में अपनी सेवाएं दे रही है। बहुत जल्द पंचकूला में भी चाइल्ड लाइन आॅपरेट हो जाएगी। इसमें बच्चे किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में अपनी एक काॅल के माध्यम से सहायता ले सकते है। यह 1098 निशुल्क नंबर है और कोई भी बच्चा बिना डरे बिना…
पंचकूला, 17 दिसंबर- जिला रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई पंचकूला के सहयोग से आईटीआई सैक्टर-14 पंचकूला में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मेले में मुख्य अतिथि रहे। 20 कंपनियों ने रोजगार मेले में 360 से अधिक प्रार्थियों के साक्षात्कार लिए जिनमें से 230 प्रार्थियों को शाॅर्टलिस्ट किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में 35 कंपनियों को निमंत्रण दिया गया था। इनमें से 20 कंपनियों ने मेले में भाग लिया। जिनमें एमबिट जाॅब कंसलटेंट मौहाली, आईसीआईसी बैंक पंचकूला, माइलस्टोन प्राईवेट लिमिटिड, सटाइलैम इंडस्ट्री लिमिटिड, महिंद्रा एवं महिंद्रा स्कूल, राजा गियरस…
सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाए और गैर कानूनी धंधा करने वालों से सख्ती से निपटे हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। एसएसपी डॉ.अरुण सिंह बीती सांय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे और बैठक में अधिकारियों को उन्होंने उक्त निर्देश दिए। एसएसपी डॉ. सिंह ने कहा किनशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालो की जन सहयोग से सूचना प्राप्त कर उनके खिलाफ…
सिरसा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान ग्रेवाल बस्ती सिरसा क्षेत्र से सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र श्याम लाल निवासी वार्ड़ न.14 ग्रेवाल बस्ती, बेगू रोड को 10 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। इस सिलसिले में सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान ग्रेवाल बस्ती सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति…
INSPIRE conducted their Annual General Meeting which was preceded by a Seminar on the topic “Therapeutic Diet Management” by an eminent faculty of the region, Dr. Shreya Goel, Dietitian Shreya Academy,
Chandigarh, at UIET, Panjab University, Chandigarh. She is expert in Diabetes, Weight Management and Harmonal Imbalance. She talked about the health issues in the day-to-day life. She also informed the members about the risks involved with overweight & obesity and shared their safety measures. Diets related to good health management were also shared by her. During her interactions with the members, many dos and don’ts related to diet and obesity were handled. On the occasion, Shri D.M.S. Bedi, Chairman, INSPIRE and formerly OSD to Chief Secretary, Punjab released the INSPIRE Directory on the Website. He highlighted the activities and achievements of INSPIRE that…
राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय जिला अधिकारियों को बैठक में संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 16 दिसंबर- अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने जिला अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक ली। बैठक में उनके साथ जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जिला में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के आंगनवाॅडी में रजिस्ट्रेशन और बच्चों को दिये जाने वाले संतुलित आहार, टीकाकरण व स्वास्थ्य की नियमित जांच तथा स्कूल पूर्व की शिक्षा…
पंचकूला, 16 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार…
सिरसा,16 दिसम्बर………. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की डिंग थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र से एक युवक को 100 ग्राम गांजा के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र सुल्तान सिंह वासी डिंग मण्डी के रुप में हुई है । इस संबधं में जानकारी देते हुए डिंग मण्ड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रमेश चन्द्र ने बताया की पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.