Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

National Institute of Technical Teachers Training and Research – NITTTR

National Institute ofTechnical Teachers Training and Research - NITTTR

Chandigarh, December 17

A Three-day entrepreneurship and rural development conclave (ERDC – 2019) was inaugurated at National Institute of Technical Teachers Training and Research, Chandigarh on 17th December 2019. The event is being jointly organized by NITTTR, Chandigarh and Young Hopes of India Foundation in association with Indian Institute of Technology, Ropar, Panjab University, Chandigarh and Bharatiya Shikshan Mandal, Punjab.

National Institute ofTechnical Teachers Training and Research - NITTTR

The conclave was inaugurated by Shri Ratan Lal Kataria, Hon’ble MoS, Jal Shakti, Social Justice and Empowerment, Government of India. The event was also graced by Shri Mukul Kanitkar, General Secretary, Bharatiya Shikshan Mandal, Shri Nayab Singh, Hon’ble MP, Loksabha, Kurukshetra, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandidgarh, Prof. Sarit Das, Director, IIT Ropar and Prof. S S Pattnaik, Director, NITTTR, Chandigarh.

This unique conclave aims at bridging the gap between the most creative minds i.e., school children, teachers, educators, entrepreneurs specially focused at rural entrepreneurship and the rural governance. The outcome of the conclave is to provide the platform for materializing the innovative ideas of creative children. It provides necessary networking amongst schools, colleges, universities, public representatives, wanapreneurs, entrepreneurs, industry representatives and officials while promoting rural entrepreneurship.

The first day of the conference was focused on the need of entrepreneurial development in children by focusing on school administrators and educators. The conclave convenor Mr. Chetan Sahore introduced the guests. Prof. S S Pattnaik, Director, NITTTR Chandigarh welcomed the dignitaries and stressed on the need of for training the next generation teachers, so that they can become catalysts in educating the children of the current technological era. Shri Mukul Kanitkar in his address discussed the need to educate the children regarding the glorious traditions of the country and emphasised on making educational system in tune with Indian culture and ethos. He said, that the future entrepreneurs in India should develop technologies specially focused on Indian needs. Shri Ratan Lal Kataria, Hon’ble MoS, GoI spoke about various government of India initiatives for promoting entrepreneurship skills among the youth. He also stressed upon the role of teachers in promoting entrepreneurship skills among the students at their early age. Shri Nayab Singh, Hon’ble MP of Kurukshetra spoke about the need of rural entrepreneurship. Prof. Rajkumar, VC of Panjab University detailed upon the initiatives of PU and its incubation centre. Prof. Sarit Das, Director of IIT Ropar discussed the requirement social entrepreneurship culture to be developed among the students and offered the facilities of IIT for school children of the catchment area.

Understanding the need of bridging the gap between the current education system and the millennial generation, towards training the next generation teachers a Memorandum of Understanding was signed between NITTTR Chandigarh and Research for Resurgence Foundation for establishment of Research for Resurgence Outreach Centre at NITTTR Campus. The MoU will mutually benefit the students and faculties for nurturing the research, innovation and creativity among students.

The conclave is having three one day conferences on (i) Need for Entrepreneurship Development (ii) Innovative Rural Development Projects (iii) Saansad Adarsh Gram Yojna. The broad theme of the conclave is to create a platform to collaborate different stakeholders of rural entrepreneurship and to describe the role of colleges and universities in association with Gram Panchayats. The expected outcomes of this conclave are Rural Entrepreneurship projects in Rural areas and Sharing of ideas and understanding of mutual expectations.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

कानूनी जागरूक शिविर लगाया-

कानूनी जागरूक शिविर लगाया-

पंचकूला, 17 दिसंबर-   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर- 19 में आज कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया । जिसमें सीजेएम विवेक गोयल के निर्देशानुसार कानूनी सेवा प्राधिकरण पंचकूला के अधिवक्ता सिकन्दर बक्शी ने  कानून जागरूता संबंधित जानकारी दी।  

कानूनी जागरूक शिविर लगाया-

इस शिविर में बच्चों को आधारभूत अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई व साथ ही नशे का शिकार हुए लोगों के लिए कानूनी सेवाएं तथा नशे की बुराई को जड़ से समाप्त करने संबंधित स्कीम 2015 के बारे में बताया गया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिले में चाइल्ड लाइन 1098 के संचालन हेतु हुई जिला प्रशासन के साथ बैठक –

पंचकूला, 17 दिसंबर- आई चाइल्ड लाइन फांउडेशन की टीम द्वारा जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के साथ उपायुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चाइल्ड लाइन 1098 को पंचकूला में आॅपरेट करने के लिए सम्पूर्ण कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। अभी चाइल्ड लाइन 1098 हरियाणा के 17 जिलों में अपनी सेवाएं दे रही  है। बहुत जल्द पंचकूला में भी चाइल्ड लाइन आॅपरेट हो जाएगी। इसमें बच्चे किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में अपनी एक काॅल के माध्यम से सहायता ले सकते है। यह 1098 निशुल्क नंबर है और कोई भी बच्चा बिना डरे बिना अपनी पहचान बताये इस नंबर के माध्यम से चाइल्ड लाइन टीम की सहायता ले सकता है। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर एवं अपनी टीम के साथ जिला बाल संरक्षण अधिकारी पंचकूला एवं बाल आश्रम व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 17 दिसंबर- जिला रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई पंचकूला के सहयोग से आईटीआई सैक्टर-14 पंचकूला में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मेले में मुख्य अतिथि रहे। 20 कंपनियों ने रोजगार मेले में 360 से अधिक प्रार्थियों के साक्षात्कार लिए जिनमें से 230 प्रार्थियों को शाॅर्टलिस्ट किया गया।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में 35 कंपनियों को निमंत्रण दिया गया था। इनमें से 20 कंपनियों ने मेले में भाग लिया। जिनमें एमबिट जाॅब कंसलटेंट मौहाली, आईसीआईसी बैंक पंचकूला, माइलस्टोन प्राईवेट लिमिटिड, सटाइलैम इंडस्ट्री लिमिटिड, महिंद्रा एवं महिंद्रा स्कूल, राजा गियरस प्राईवेट लिमिटिड, ऐकूरामा ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंडिया सरकट पंचकूला, आईसीईआई फाॅर एक्सीस बैंक, दृशसूज लिमिटिड, अमित इंजिनियरिंग बद्दी, यूनाईटिड गियरस, तेजस प्राईवेट लिमिटिड, हरियाणा इंटर प्राइजेज, विनस रैमेडिज पंचकूला, बीएसडी इंटर प्राइजेज, सालूस फार्मा बद्दी, जौमैटो चंडीगढ, पंच आॅटो, एईन सिस्टम, ग्लोबल सिक्योरिटी, गणपती ट्रेडर्स, कंटोयर सीएनसी प्रोडेक्ट प्राईवेट लिमिटिड, आरडीएटी चंडीगढ़, बीएन हितेष, पल्लवी होटल आदि कंपनियां शामिल है।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

 रोजगार मेले में भाग लेने युवा प्रार्थियों एवं अपने उद्यमों के लिए मानवीय संसाधनों की भर्ती करने आए उद्यमियों को संबोधित करते हुए  उपायुक्त ने कहा कि यह मेला एम्पलोयर और एम्पलोयी दोनों की जरूरतों को एक ही जगह पर पूरा करता है। उन्होंने कहा कि यहां हमें केवल  रजिस्ट्रेशन तक ही सीमित नहीं रहना है अपितु युवाओं को रोजगार देकर जाना है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि कार्य करने लिए अनुभव की जरूरत होती है पंरतु वे केवल अनुभव को ही प्राथमिकता पर न रखें बल्कि प्रतिभा और कार्य करने की भावना को भी तरजीह दें। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को आईटीआई व अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ये युवा जोश, उमंगों व उम्मीदों से भरे होते है। उद्यमी थोडे धैर्य के साथ इन सब को प्रशिक्षित कर किसी भी कार्य में निपुण बना सकते है। इसलिए इन्हें अवसर दें। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने के लिए झूजते हुए युवा प्रार्थियों की वास्तविक समस्या को सबके सामने प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने युवाओं को मंच पर आमंत्रित किया। युवा प्रार्थी रोहिणी ने उद्यमियों को बताया कि रोजगार देते हुए वे ‘‘अनुभव‘‘ की शर्त को बहुत अधिक महत्व देते हैं। पंरतु उनकी पीड़ा यह है कि वे पढ़ते हुए अनुभव कहां से लाएं। उन्हें अनुभव के लिए भी एक बार संस्थानों में काम पर तो रखना ही होगा। उपायुक्त ने प्रार्थियों की इस गंभीर समस्या को उद्यमियों के सामने रखा और उद्यमियों तथा संस्थानों से आग्रह किया कि वे अपने संस्थानों में पढ़ाई के साथ-साथ औद्यौगिक संस्थानों में साथ-साथ भेजकर काम की व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करें। उद्यमी युवाओं पर भरोसा करें। उन्हें अवसर प्रदान करे वे निपुण हो जाएगें। उन्होंने कहा कि अभी यह मेला छोटे स्तर पर लगाया गया है। यह लगातार लगता रहना चाहिए व हर बार इसके स्तर में वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यहां पंचकूला, बद्दी, मौहाली की स्थानीय कंपनियों ने भाग लिया है। आगे देश स्तर कि कंपनियां इसमें भाग लेंगीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

एसएसपी डॉ. अरुण सिंह ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

एसएसपी डॉ. अरुण सिंह ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाए और गैर कानूनी धंधा करने वालों से सख्ती से निपटे हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

एसएसपी डॉ. अरुण सिंह ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक


एसएसपी डॉ.अरुण सिंह बीती सांय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे और बैठक में अधिकारियों को उन्होंने उक्त निर्देश दिए। एसएसपी डॉ. सिंह ने कहा किनशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालो की जन सहयोग से सूचना प्राप्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । उन्होने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धर पकड तेज की जाए तथा अदालतो में चल रहे  विभिन्न मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी करें, ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए। एसएसपी ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ली और लबिंत मामलों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। बैठक में डीएसपी आर्यन चौधरी, कुलदीप बैनीवाल, जगदीश काजला व राजेश कुमार सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सीआईए डबवाली ने 10 ग्राम हैरोइन के साथ एक को किया काबू

सिरसा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए डबवाली  पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान ग्रेवाल बस्ती सिरसा क्षेत्र से सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र श्याम लाल निवासी  वार्ड़ न.14 ग्रेवाल बस्ती, बेगू रोड को 10 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। इस सिलसिले में सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान ग्रेवाल बस्ती सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त व्यक्ति को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

INSPIRE conducted their Annual General Meeting which was preceded by a Seminar on the topic “Therapeutic Diet Management” by an eminent faculty of the region, Dr. Shreya Goel, Dietitian Shreya Academy,

 Chandigarh, at UIET, Panjab University, Chandigarh. She is expert in Diabetes, Weight Management and Harmonal Imbalance. 

            She talked about the health issues in the day-to-day life. She also informed the members about the risks involved with overweight & obesity and shared their safety measures. Diets related to good health management were also shared by her. During her interactions with the members, many dos and don’ts  related to diet and obesity were handled.

            On the occasion, Shri D.M.S. Bedi, Chairman, INSPIRE and formerly OSD to Chief Secretary, Punjab released the INSPIRE Directory on the Website. He highlighted the activities and achievements of INSPIRE that how it was serving the secretarial fraternity for their growth in career and the profession by organizing Orientations, Seminars, Workshops, Conferences etc. to keep the members updated with latest developments in the area of their profession.

            Those present included Shri J.C. Verma, Chief Patron, INSPIRE, Sh K G Grover Vice- Chairman INSPIRE and Assistant Registrar, Panjab University Chandigarh and other senior members of INSPIRE.

            INSPIRE (Institution for Secretarial Practices & Development) – a non-profit voluntary professional registered body of working secretarial practitioners, registered under the Societies Registration Act, 1860 in 1993

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय जिला अधिकारियों को बैठक में संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 16 दिसंबर- अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने जिला अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक ली। बैठक में उनके साथ जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जिला में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के आंगनवाॅडी में रजिस्ट्रेशन और बच्चों को दिये जाने वाले संतुलित आहार, टीकाकरण व स्वास्थ्य की नियमित जांच तथा स्कूल पूर्व की शिक्षा और अन्य परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान उनकी ख्ूान और यूरिन की जांच अवश्य करवाये और उसका पूरा रिकाॅर्ड रखें। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमारियों का पता इन्हीें दो टैस्टों के द्वारा चलता है। श्री सिंह ने कहा कि इन आंगनवाॅड़ियों के जरिये हमारा उद्देश्य केवल खानापूर्ति करना नहीं है बल्कि वास्तविक धरातल रूप में बच्चों को सही से लालन पालन करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को अल्पसंख्यक समुदायों तक पंहुचाने पर विशेष जोर दिया है। 

उन्होंने कहा कि यहां अल्पसंख्यकों के लिये इसलिये बल दिया जा रहा है कि समाज में अल्पसंख्यक अपने आप को अलग थलग न मानकर समाज का संपूर्ण हिस्सा माने। बुनियादी सुविधाओं और शिक्षा को लेकर उनके भीतर किसी प्रकार की हीनता का बोध न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदायों में अवश्य जाना चाहिए। इसके लिये प्रशासन को संजिदा व संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अल्पसंख्यक समुदायों के शैक्षणिक संस्थानों में नियमित पाठयक्रम की शिक्षा देने के लिये इन समुदायों के धार्मिक नेताओं के साथ बैठक करें और बच्चों के भविष्य के लिये नियमित शिक्षा की व्यवस्था भी करें। उन्होंने मदरसों में शिक्षा के आधुनिकीकरण करने की वकालत करते हुए कहा कि यह समय की जरूरत है। अन्यथा इन मदरसों के बच्चे अन्य स्कूलों के बच्चों की तुलना में पिछड़ जायेंगे। 

उन्होंने निर्देश दिये कि जिला प्रशासन अल्प संख्यक समुदायों के होनहार बच्चों की पहचान कर उनके लिये छात्रवृति की व्यवस्था करें। अल्पसंख्यक समुदायों में स्वयं सहायता समूह की स्थापना व आईटीआई तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व अन्य विभागों की सहायता से इन समूहों की वोकेशनल ट्रेनिंग पर केंद्रीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों को रोजगारपरक तकनीकों व व्यवसायों की जानकारी दी जानी चाहिए। साथ ही लीड बैंक मैनेजर से मौखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि टे्रनिंग के साथ इन्हें लोन दिया जाये और साथ-साथ मार्केंटिंग के लिये भी टे्रंड किया जाये ताकि स्वाभिमान के साथ रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कील डवलैप करना ही हमारा सबसे बड़ा काम है। इसमें आॅरगेनिंक उत्पादों की कृषि व उनके सह उत्पादों के निर्माण से संबंधित वस्तुएं शामिल हो। हमें अल्पसंख्यक समुदायों में नई चेतना का संचार करते हुए, उन्हें रोजगार देना है। उनके अंदर विश्वास पैदा करना है। अल्पसंख्यक समुदायों के लिये आवासीय योजनाओं में उनका भाग सुनिश्चित करना है। समाज के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम और समन्वय तथा किसी भी अनहोनी घटना के समय आपसी विश्वास की बहाली के लिये सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि समाज विरोधी तत्व बिना किसी मुद्दे के भी समाज में जहर फैलाने के लिये सोशल मीडिया का प्रयोग करते है। इसके लिये उन्होंने जिला उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त को एक पीस कमेटी बनाने के निर्देश दिये। इस कमेटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सोशल मीडिया के जानकार प्रतिनिधि को शामिल करने की सलाह दी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों की सहायता हेतू जिला कमेटी शीघ्र ही गठित कर दी जायेगी और उनके कल्याण के लिये बनाई गई योजनाओं का लाभ इस उन्हें पंहुचाया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 16 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है।

आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट ूूूwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

100 ग्राम गांजा सहिंत युवक काबू

सिरसा,16 दिसम्बर………. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की डिंग थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र से एक युवक को 100 ग्राम गांजा के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र सुल्तान सिंह वासी डिंग मण्डी के रुप में हुई है । इस संबधं में जानकारी देते हुए डिंग मण्ड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रमेश चन्द्र ने बताया की पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया की डिंग थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र में मौजुद थी । इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!