18 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 18 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि पुलिस लाइन वार्ड नंबर 3 बरनाला रोड़, जीटीएम कॉलोनी वार्ड नंबर 4 हिसार रोड़, वार्ड नंबर 14 गली नंबर 2 नजदीक शर्मा होटल शिव मंदिर वाली गली व गली चिराग स्कूल डे्रस वाली, वार्ड नंबर 16 स्काउट चोक पुरानी सब्जी मंडी व गली चोपड़ा वाली, वार्ड नंबर 17 जनता भवन रोड़ घोट क्लीनिक के पीछे, वार्ड नंबर 28 सी-ब्लॉक, बी-ब्लॉक (सी जोन-2), खंड सिरसा के गांव कोटली गली आत्मा राम सेठी किरयाणा वाली, गांव कंगनपुर वार्ड नंबर 2 व 7, खंड ऐलनाबाद के गांव करीवाला के वार्ड नंबर 4, मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 2 नजदीक पुराना पोस्ट ऑफिस गली पीपल वाली, मंडी डबवाली वार्ड नंबर 9 एकता नगरी, गली राम छोले वाली व वार्ड नंबर 17 गली पूनम इनवर्टर वाली, खंड रानियां के गांव बचेर, गांव सादेवाला गली सोसायटी वाली व रानियां के वार्ड नंबर 4 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।