गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानकर निर्वाचन क्षेत्रों 01-कालका व 02-पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का किया जाना है विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

-कल 9 अगस्त को सायं 4 बजे राजनैतिक पार्टियों (राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त) के जिला प्रधानों/ सचिवों की बैठक की जायेगी आयोजित

– फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये सुझाव भी किये जायेंगे आमंत्रित

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 01-कालका व 02-पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्य 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानकर किया जाना है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किये जाने वाले फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों को सम्पन्न करवाने के संबंध में विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी, स्वीप, पंचकूला की अध्यक्षता में कल 9 अगस्त को सायं 4 बजे लघु सचिवालय के सभागार में राजनैतिक पार्टियों (राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त) के लिये प्रधानों/ सचिवों की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी राजनैतिक पार्टियों से सुझाव भी आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक पार्टियों (राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त) के लिये प्रधानों/ सचिवों से अपील करते हुये कहा कि वे सभी कल बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव अवश्य दें।

https://propertyliquid.com