01 जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को एक और मौका देने का निर्णय-एच.सी. पंत*
-टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देकर बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का करवाएं समाधान
पंचकुला 14 मार्च- बिजली निगम की ओर से ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के इच्छुक किसानों को फीस भरने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है।
परिचालन परिमंडल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकुला के अधीक्षक अभियंता एच.सी.पंत ने बताया कि बिजली निगम के ट्यूबवेल कनेक्शन के उन आवेदकों को जिन्होंने 01 जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन डिमांड नोटिस की अनुपालना नहीं कर पाए थे, उन आवेदकों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम कल 15 मार्च 2022 तक ऐसे सभी आवेदकों को रजिस्टर्ड नोटिस जारी करेगा।
टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देकर बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का करवाएं समाधान-
एच.सी.पंत ने बताया कि बिजली मीटर जलने, खराब मीटर को बदलवाने, बिल ठीक करवाने, बिजली बाधित होने की सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर दंे सकते हैं। इसके साथ ही जिला के निवासी मोबाइल नंबर 9888123472 या 9888123473 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन नंबरो पर भी शिकायत दर्ज करवाने पर प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ता की समस्या का समाधान किया जायेगा।