*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा सरकार के ई-टेंडरिंग के निर्णय को पंचकूला विधानसभा के सभी सरपंचों ने पंचायतों के हित में बताते हुए दिया समर्थन

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय गांव मट्टांवाला में पंचकूला विधानसभा के सभी सरपंच एकत्रित हुए और हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए ईटेंडरिंग के निर्णय का समर्थन किया। 

इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान परमजीत राणा ने कहा कि सरकार के द्वारा ई-टेंडरिंग का लिया गया निर्णय आने वाले समय में पंचायतों के विकास के लिए सही साबित होगा और सभी सरपंच पारदर्शिता के साथ अपनी ग्राम पंचायत का विकास करवा सकेंगे। 

इस अवसर पर सभी पंचायतों के सरपंचों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता का भी यह कहते हुए धन्यवाद किया कि विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला विधानसभा की किसी भी पंचायत में किसी भी प्रकार का कोई भी विकास का कार्य नहीं रुकने दिया। 

ब्लॉक समिति के नवनियुक्त चेयरमैन राजीव राठौर ने भी अपने सभी बीडीसी मेंबरों के साथ सरकार के द्वारा लिए गए ई-टेंडरिंग के निर्णय को सही बताते हुए इसका समर्थन किया और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ब्लाॅक समिति को हर वर्ष 2 करोड़ रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। 

इस अवसर पर गांव खेतपुराली से सरपंच सरिता पत्नी देवेंद्र कुमार, गांव टिब्बी से सरपंच उषा रानी पत्नी चरणजीत, गांव कनौली से सरपंच सोनम देवी पत्नी मीनू राणा, गांव रेतवाली से सरपंच विशाल शर्म, गांव श्यामटू से सरपंच बलराम सिंह,गांव सुंदरपुर से सरपंच प्रीति पत्नी सुभाष धीमान, गांव कामी से सरपंच चरणजीत, गांव आसरेवाली से सरपंच अकबरी पूर्व सरपंच मुस्ताक अली, गांव भगवानपुर से सरपंच हरचरण, गांव बरेली से सरपंच अमन कुमार मोजा गांव ढंडरोडू से सरपंच रवि शर्मा व गांव बटवाल से सरपंच बिधि चंद शर्मा, गांव बरवाला से सरपंच ओम सिंह राणा नया गांव से सरपंच बलविंदर कौर पत्नी मनदीप सिंह गांव रिहोड से सरपंच नेहा पत्नी नरेश कुमार इस अवसर पर मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com