जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते जिला में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समीक्षा बैठक हुई।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते जिला में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समीक्षा बैठक हुई।

पंचकूला 27 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते जिला में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समीक्षा बैठक हुई।   

बैठक में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस अधीक्षक पुलिस मोहित हांडा, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, अमित गुप्ता भी मौजूद रहे।  

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को दूध, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक चीजों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए वैण्डर की सूची जारी करें। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा रेहडी फड़ी वालों को अनुमति प्रदान की गई है, उन्हें रेट लिस्ट रखने के निर्देश दिए जाए। उन्होने कहा कि राशन की घर घर डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की रोक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सभी दूकानों पर सोशल डिसटेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए। 

उन्होंने कहा कि उनके पास 550 से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ता तत्पर हैं, जो खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की घरों में सप्लाई करने के इच्छुक है। थोक व्यापारियों के साथ क्षेत्र अनुसार उनसे सम्पर्क करवाए जाऐं ताकि वे आसानी से लोगों को निशुल्क होम डिलिवरी करवा सकें। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों के लिए उनके द्वार खुले हैं तथा विधानसभा अध्यक्ष के मोबाईल नम्बर 8925000001, एवं 9466352727 पर किसी भी तरह की जानकारी के हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सीनियर सिटिजन के लिए भी अलग से हैल्पलाईन नम्बर जारी करें तथा पैकड खाना लोगों को मुहैया करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे। इसके अलावा गायों के लिए भी चारे की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। इसके साथ पुलिस, जिला प्रशासन एवं अन्य सहयोगी विभाग भी सहयोग कर रहे है। इसलिए लोगों को सभी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के साथ विशेषकर बाहर से आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें ताकि इस बीमारी को आगे बढने से रोका जा सके।  उन्होंने कहा कि पंचकुला में बाहर के राज्यों से आने वाले एवं विदेश से आने वाले व्यक्तिगत समाजहित में स्वास्थ्य जांच के लिए आगे आएं और स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 पर अवश्य सम्पर्क करें। उन्होंने रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे ऐसे लोगांे के बारे में जिला प्रशासन को सूचित करे। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में 222 थोक एवं खुदरा व्यापारी हैं जिनके पास पर्याप्त मात्रा में राशन है। आगे किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है। लोगों को दूकानों पर सर्कल में ख़ड़े रहने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को खाद्य सामग्री एवं फुड पैक का नोडल अधिकारी बनाया गया है। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल उनका सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए हैल्प लाईन नम्बर 9501493593 जारी किया गया है। वरिष्ठ नागरिक इस नम्बर पर सम्पर्क करके किसी भी प्रकार सुविधा ले सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!