Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद ने पंचकूला में एमडीसी सेक्टर-5 में पहले हर-हित रिटेल स्टोर का रिबन काटकर किया शुभारंभ

– प्रथम चरण में प्रदेशभर में 5 हजार हर-हित स्टोर खोलने का लक्ष्य, जिससे लगभग 10 से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना-गुप्ता


-रिटेल स्टोर के शुरू होने से लोगों को गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पाद मार्केट रेट से कम दामों पर होंगे उपलब्ध-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 17 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज फर्रूखनगर गुरुग्राम से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री काॅरपोरेशन लिमिटिड की महत्वकाक्षी योजना हर-हित रिटेल के तहत एक साथ 71 हर-हित रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद ने पंचकूला में एमडीसी सेक्टर-5 में पहले हर-हित रिटेल स्टोर का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी बिमला गुप्ता व हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रिज काॅरपोरेशन लिमिटिड पंचकूला के बोर्ड के निदेशक श्यामलाल बंसल भी उपस्थित थी।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का हमेश प्रयास रहा है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाये। इसी के अनुरूप उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिये इस प्रकल्प की शुरूआत की है।


उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेशभर के गांव व शहरों में 5 हजार हर-हित स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा गया हैं, जिससे लगभग 10 से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना हैं। उन्होंने कहा कि इस स्टोर के शुरू होने से लोगों को विभिन्न कंपनियों के गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पाद मार्केट रेट से कम दामों पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हर हित रिटेल स्टोर में 50 से अधिक ब्रांड के गुणवत्तापरक उत्पादों को आज से बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर-हित रिटेल स्टोर की मांग को देखते हुये भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती हैं। उन्होंने पंचकूला में हरित रिटेल स्टोर के फ्रेंचाईजी श्री हिमांशु गर्ग को बधाई देते हुये कामना की कि जिस उद्देश्य से उन्होंने पंचकूला में हरित स्टोर की शुरूआत की है, वह सफल हो और नई बुलंदियों को छुये।


उन्होंने बताया कि हर हित-रिटेल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ  मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट ी https://harhith.com     पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा 50 वर्षीय आयु सीमा में पूर्व सैनिक भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, जय कोशिक, हरेंद्र मलिक, बीजेपी के मंडलाध्यक्ष युवराज कोशिक, मंडल महासचिव अमित शर्मा, जिला सचिव सुरेंद्र मनचंदा, बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।