NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ‘वल्र्ड एल्डर्स डे’ के उपलक्ष में सेक्टर 15 के डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

-डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम के लिए 10 लाख रूपए देने की की घोषणा
– वरिष्ठ नागरिक हमारे शहर की शान व पहचान-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 1 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ‘वल्र्ड एल्डर्स डे’ के उपलक्ष में सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला द्वारा डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम, सेक्टर 15  में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व काउंसिल को डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।


वरिष्ठ नागरिकों को ‘वल्र्ड एल्डर्स डे’ की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज विश्व भर में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे शहर की शान व पहचान हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में शायद ही कोई ऐसी जगह है जहां पंचकूला से ज्याया वरिष्ठ नागरिक रहते हों। पंचकूला ने पिछले वर्षों में जिस प्रकार से विकास व तरक्की की है, यह कर्मचारियों, कारोबारियों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए रहने की पहली पसंद बन गया है।


उन्होंने कहा कि पहले लोग चण्डीगढ़ में रहना पसंद करते थे परंतु अधिक ट्रैफिक व भीड़-भाड़ के कारण लोगों का रूझान पंचकूला की ओर बढा है क्योंकि यहां चण्डीगढ़ के मुकाबले कम प्रदूषण है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में पंचकूला में प्रोपर्टी के रेटों में उछाल आया है, जो यह दर्शाता है कि लोगों का आकर्षण पंचकूला की ओर बढा है।


उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 2 बड़े सीनियर सिटीजन होम-एक माता मनसा देवी परिसर में व एक घग्गर पार सेक्टर 27 में 14-14 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब पंचकूला के सामुदायिक केन्द्र नगर निगम के अधीन आ गए हैं। वर्तमान में पंचकूला में 18 ऐसे भवन हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है ताकि हम देश के प्रति अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें। उन्होंने बताया कि सामुदायिक केन्द्रों की उचित देख-भाल व इनके रख-रखाव के लिए 7 से 8 सदस्यों की कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों समेत 4 लोग उसी क्षेत्र के होंगे। संबंधित क्षेत्र के पार्षद इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। उन्होंने बताया कि हर सामुदायिक केन्द्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वुडन बेडमिंटन कोर्ट समेत दूसरी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।

https://propertyliquid.com


सिनीयर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष श्री आर पी मल्होत्रा ने कहा कि वल्र्ड ऐल्डर्स डे का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों से अवगत करवाना है ताकि उनके हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि यह डे केयर सैंटर-कम-ओल्ड एज होम विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों से बना है। उन्होंने कहा कि ऐसा भवन हरियाणा में शायद ही किसी सीनियर सिटीजन काउंसिल द्वारा स्थापित किया गया हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के और भी भवन स्थापित किए जने चाहिए ताकि वरिष्ठ नागरिक वहां बैठ कर अपना सुख-दुख बांट सकें।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी, सीनिय सिटीजन काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री केके मक्कड़, महासचिव अशोक गुप्ता, सचिव सुरेश गुप्ता, वित्त सचिव श्री एन के शर्मा व बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।