During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रत्तेवाली में हैल्थ एंड वैलनेस सैंटरः उप स्वास्थ्य केंद्र, का किया विधिवत उदघाटन

जिला पंचकूला को दो स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद

उप स्वास्थ्य केंद्र रततेवाली के शुरू होने से  6 गावों के लगभग 9 हजार लोगों को उपलब्ध होंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवांए-श्री गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रत्तेवाली के 20 लाभार्थियों को चिरायु कार्ड किए वितरित

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई अभूतपुर्व प्रगति – विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला- 11 मई हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला जिला को 2 स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात देते हुए यमुनानगर से आनलाइन माध्यम से हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर:उप स्वास्थ्य केंद्र, रत्तेवाली और सीएचसी नानकपुर का उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 17 जिलों में 232 करोड रूप्ये की लागत की 46 स्वास्थय सेवाओं को लोगों को समर्पित किया।

उप स्वास्थ्य केंद्र, रत्तेवाली का निमार्ण 35 लाख रूप्ये और सीएचसी नानकपुर का निमार्ण लगभग 1417 लाख रूप्ये की लागत से किया गया है

इस उपलक्ष्य में हैल्थ एंड वैलनेस सैंटरः उप स्वास्थ्य केंद्र, रत्तेवाली  में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रिबन काटकर उप स्वास्थ्य केंद्र,का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभुषण गोयल और सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने प्रगति चैरिटी की ओर से स्वास्थ्य विभाग पंचकूला को वाहन समर्पित किया

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने करकमलों से सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार  और नोडल अधिकारी डाक्टर विकास गुप्ता की उपस्थिति में गांव रत्तेवाली के 20 लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए। इसके अलावा श्री गुप्ता ने प्रगति चैरिटी (गंगाहर्ष और शौरीस) द्वारा सामान लाने व ले जाने के लिए दान किया गया वाहन स्वास्थ्य विभाग पंचकूला को समर्पित किया। इस मौक पर डाक्टर पंकज शौरी और नीलम शौरी भी उपस्थित थे।

पंचकूला में तीन  और नये  हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर खोलें जाएंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र रततेवाली का भवन लगभग 35 लाख रूप्ये की लागत से तैयार किया गया है और इससे आस पास के 6 गावों के लगभग 9 हजार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवांए उपलब्ध होंगी। उन्होने बताया कि हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर: उप स्वास्थ्य केंद्र रततेवाली पंचकूला में मरीजों की बीमारियों की जांच कर उनका समय से बचाव व उपचार किया जा सकेगा। इसके अलावा इस केंद्र में आने वाले मरीजों की जंाच के साथ अन्य बीमारियों की जांच भी की जाएगी। यंहा पर गर्भावस्था एवं प्रसव, नवजात एवं शिशु, बाल्य एवं किशोरी , संचारी रोगों का प्रबंधन , सामान्य बीमारियों के बचाव हेतु ओपीडी, गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जांच एवं उपचार, मुंह से जुडे रोगों की जंाच व ईलाज, मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जंाच और बुनियादी प्रबंधन और आपातकालीन आदि सेवाएं  मुहैया करवाई जाएंगी। इस स्वास्थ्य केंद्र में कुल 11 स्वास्थ्यकर्मियों का स्टाफ होगा, जिसमें एक कम्युनिटी हैल्थ आफिसर के अलावा 2 एनएम, 1 एमपीएचडब्लयू (पुरूष) और 7 आशावर्कर शामिल हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि जिला में 4 हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर खोलें जाने हैं, जिसमंे से एक सैटर का आज उदघाटन किया गया है। इसके अलावा सैक्टर 28, गांव सकेतडी और गांव बुढनपुर में भी शीघ्र ही हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर खोलें जाएंगे।

प्रदेश में बीपीएल परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चिरायु हरियाणा योजना लागू की गई

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गरीब से गरीब लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवांए उपलब्ध करवाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना संभवतः विश्व की सबसे बडी योजना है जिसमें गरीब और बीपीएल परिवारों के लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रूप्ये तक की निशुल्क चिकित्सा का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस योजना का विस्तार करते हुए हरियाणा में चिरायु हरियाणा योजना लागू की है जिसके तहत एक लाख 80 हजार रूप्ये तक की सालाना आय वाले लगभग 29 लाख परिवारों को सरकारी व निजी हस्पतालों में 5 लाख रूप्ये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सेवंाए उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

सिविल हस्पताल सैक्टर 6 की क्षमता बढकर 500 बैड हो गई है

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपुर्व प्रगति हुई हैं। वर्ष 2014 में जब पंचकूला के लोगों ने उन्हे चुनकर विधानसभा भेजा, उस समय सिविल हस्पताल सैक्टर 6 पंचकूला में केवल 100 बैड की क्षमता थी जो बढकर 300 हुई और अब 200 बैड का मदर एंड चाइल्ड केयर हस्पताल भी लगभग बनकर तैयार है जिससे इस हस्पताल की क्षमता बढकर 500 बैड हो गई। इसके अलावा हस्पताल के एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलसिस और कैथ लैब जैसी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधांए भी उपलब्ध करवाई गई हैं।

पंचकूलावसियों की मैडिकल कालेज की मांग शीघ्र पूरी होने जा रही है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में मैडिकल कालेज की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। उन्होने बताया कि लोगों की यह मांग शीघ्र ही पूरी होने जा रही है जल्द ही सैक्टर 6 स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में कक्षांए शुरू होगी और इसके लिए नागरिक हस्पताल नर्सरी के रूप में प्रयोग होगा। उन्होने कहा कि पंचकूला में एमबीबीएस करने के इच्छुक विधार्थियों को डाक्टर की पढाई के लिए कहीं और नहीं जाना पडेगा।

गंाव कनौली में आईटीआई का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है

उन्होने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में 500 करोड रूप्ये की लागत से आयुष एम्स का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा हैं और शीघ्र ही इसका उदघाटन होगा। उन्होने बताया  कि गंाव कनौली में आईटीआई का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी हैं।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं।
ये रहे उपस्थित

सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार, डाक्टर विकास गुप्ता, डाक्टर संजीव गोयल, डाक्टर हरपिंद्र, डाक्टर मुस्कान, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, पार्षद जय कौशिक, सतबीर चैधरी, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा ,मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गांव के सरपंच विशाल शर्मा के अलावा ग्राम संचिव महेश परमार, बीआरसी नरेंद्र शर्मा सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति।

https://propertyliquid.com/