जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की करी समीक्षा

– राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को किया गया है पवित्र परिसर घोषित

-पवित्र परिसर में मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध

-मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध, पूजा स्थल बोर्ड करेगा सभी दुकानदारों के साथ बैठक

– मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जाएं कम से कम 10 ई-रिक्शा-ज्ञानचंद गुप्ता

-सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए लगाए जाएंगे 13 नाके, 5 पेट्रोलिंग और 14 निगरानी पार्टीज

-कुल 933 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर स्थित सभागार में 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को पवित्र परिसर घोषित किया गया है और इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, डीसीपी श्री सुमेर प्रताप सिंह और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे कि पवित्र परिसर में किसी भी प्रकार की मीट व मीट से बने पदार्थ की बिक्री न हो। श्री गुप्ता ने कहा कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सभी दुकानदारों की एक बैठक बुलाई जाए और उन्हें प्रसाद और अन्य चढावे की वुस्तुओं के लिए प्लास्टिक से बने कैरीबैग का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग का प्रयोग किया जाता है तो नियमानुसार उनका चालान किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने मेले के दौरान लगने वाली अवैध रेहड़ी-फडियों के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए पूजा स्थल बोर्ड के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि मंदिर परिसर के समीप कोई भी अवैध रेहड़ी-फड़ी न लगें। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से स्थापित रेहड़ियों को हटाने के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व वे स्वयं मंदिर परिसर का निरीक्षण करेंगे और यदि अवैध अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम को अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भंडारा स्थलों के आस-पास डस्टबिन की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम को मंदिर परिसर में फाॅगिंग करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा सिंघद्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे पड़ने वाली सड़कों की आवश्यकतनुसार मरम्मत व पैच वर्क का कार्य  मेले से पूर्व पूरा कर लिया जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को दो दिन के अंदर पानी के टैंकरों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित सभी 11 सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई की जाए।
श्री गुप्ता ने कहा कि देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी, शौचालय, सूचना केन्द्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए जगह-जगह साईन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने उत्तर-हरियाणा बिजली वितरण निगम को 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला स्थल पर स्थापित डिस्पेंसरियों में शिफट अनुसार 24 घंटे डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की डियूटी लगाई जाए। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कम से कम 10 ई-रिक्शा चलाई जाएं।
बैठक में बताया गया कि पंचकूला पुलिस द्वारा मेले के दौरान चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में प्रयाप्त पुलिस बल के साथ अलग-अलग स्थानों पर 13 नाके लगाए जाएंगे। इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग पार्टीज़ भी लगाई जाएंगी। मेले के दौरान भीड़ और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए 14 निगरानी पार्टी लगाई जाएंगी। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए असाॅल्ट ग्रुप, बाॅम्ब डिस्पोजल स्क्वैड और डाॅग स्क्वैड की भी मदद ली जाएगी। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पुलिस का एक अलग कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। नवरात्र मेले में कुल 933 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जिसमें 715 पुलिस कर्मी पचंकूला में और 218 पुलिस कर्मी कालका में तैनात किए जाएंगे।
बैठक के उपरांत सीबीआरआई रूड़की के वैज्ञानिकों द्वारा माता मनसा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए तैयार किए गए फाईनल मास्टर प्लान का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक धर्मवीर सिंह, संपदा अधिकारी मानव मलिक, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, एएसएमओ डाॅ. विकास गुप्ता और डाॅ मीनू सचदेवा, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, एसडीओ राकेश पाहूजा के अलावा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, अजय शर्मा, कमल सरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, विशाल सेठ और नरेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/