राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नेशनल स्कीलस क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टूल किटस की वितरित

स्कूल के प्रागंण से टूल किट के वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर-12ए में नवनिर्मित दो कमरों और स्कूल में एक ब्लाॅक को दूसरे ब्लाॅक से जोडने के लिये बनाये गये नये पाथवे का किया उद्घाटन

बरवाला खंड के स्कूलों में ड्यूव्ल डेस्क की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने कीे करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 7 मार्च-  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर-12ए पंचकूला में नेशनल स्कीलस क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टूल कीटस वितरित की। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में नवनिर्मित दो कमरों और स्कूल में एक ब्लाॅक को दूसरे ब्लाॅक से जोडने के लिये बनाये गये नये पाथवे का उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने स्कूल में दो कमरो के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये की राशि दी थी।

कलाम एक्सप्रेस बस सेवा के लिये डीजल की व्यवस्था वे अपने निजी कोष से करेंगे

इस मौके पर श्री गुप्ता ने बरवाला खंड के स्कूलों में ड्यूव्ल डेस्क की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की  घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला के दूर दराज क्षेत्रों में निशक्त बच्चों के लिये शुरू की गई कलाम एक्सप्रेस बस सुविधा को दोबारा शुरू करने के लिये वे शीघ्र ही शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि बस सेवा के लिये डीजल की व्यवस्था वे अपने निजी कोष से करवायेंगे।

जिला के 37 स्कूलों में कुल 1610 टूल कीट विद्यार्थियों को वितरित की जायेंगी

श्री गुप्ता ने स्कूल के प्रागंण से टूल किट के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेशनल स्कीलस क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत जिला के 37 स्कूलों में कुल 1610 टूल कीट विद्यार्थियों को वितरित की जायेंगी। इसमें ब्यूटी एंड वेलनेस की 513 कीट, हैल्थ केयर की 388, एग्रीकल्चर की 192, अपैरल और मेडआउटस की 117 और आॅटोमोबाईल की 400 किटस शामिल है। श्री गुप्ता ने कहा कि इन किटस की सुविधा से व्यवसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों का कौशल विकास होगा और उनमें उद्यमियता की भावना पैदा होगी। इसके अलावा वे अपनी रूचि के अनुसार स्वयं का व्यवसाय भी स्थापित कर सकेंगे।

हरियाणा सरकार नई शिक्षा नीति को लक्षित समय से 5 वर्ष पूर्व 2025 तक प्रदेश में लागू करेगी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में नई शिक्षा नीति लागू की है। इस शिक्षा नीति में बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके कौशल विकास पर भी विशेष बल दिया गया है। इसके लिये स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये टूल किट और प्रशिक्षण देने के लिये स्किल्ड इन्स्ट्रक्टर का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति पर काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को देश में 2030 तक लागू करने का निर्णय लिया है परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संकल्प लिया है कि राज्य सरकार नई शिक्षा नीति को लक्षित समय से 5 वर्ष पूर्व 2025 तक हरियाणा में लागू करेगी ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाया जा सके।

बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनका कौशल विकास किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे है। बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ कौशल विकास के माध्यम से उनके हुनर को तराशा जा रहा है ताकि वे निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के साथ साथ स्वरोजगार भी स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला में स्कूलों के भवनों के निर्माण, सौंदर्यकरण, नये शौचालयों की व्यवस्था, स्कूलों की चारदीवारी सहित विभिन्न कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा खंड स्तर पर स्कूलों में बच्चों को ड्यूव्ल डेस्क भी  उपलब्ध करवाये जा रहे है।

जिला में 5 और नये संस्कृति माॅडल स्कूल खोलने का प्रयास किया जायेगा

उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूल किसी भी तरह से निजी स्कूलों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले शैक्षणिक सत्रों के दौरान काफी अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने प्राईवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में 5 संस्कृति माॅडल स्कूल है और अगामी शैक्षणिक सत्र से 5 और संस्कृति माॅडल स्कूल खोलने का प्रयास किया जायेगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।

इससे पूर्व श्री गुप्ता ने हम्बल टू बी चंडीगढीयनस ट्रस्ट द्वारा स्कूल को दान किये गये 400 लीटर क्षमता के चार  वाॅटर कूलरो को बच्चों को समर्पित किया।

जिला परियोजना समन्वयक डाॅ कुलभूषण शर्मा ने बताया कि परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा हरियाणा के तत्वावधान में नेशनल स्कीलस क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा के 9वीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को टूल कीट वितरित की जा रही है। यह टूल कीट विद्यार्थियों को अभ्यास में सहायता के साथ साथ उनमें उद्यमियता को विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला परियोजना समन्वयक डाॅ कुलभूषण शर्मा, डीईईओ संध्या छिकारा, सार्थक माॅडल स्कूल के प्रिंसीपल डाॅ पवन गुप्ता, समन्वयक अनु शर्मा, ड्राईग लेक्चरार भीम सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, मनसा देवी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, सतपाल गुप्ता, राजेंद्र नौनिवाल, डीपी सोनी, डीपी सिघल, हम्बल टू बी चंडीगढीयनस ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल और अध्यापक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/