सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव अब इन, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दोहराई गौवंश संरक्षण की प्रतिबद्धता

-पंचकूला में सड़कों पर नहीं होगा कोई गौवंश -ज्ञानचंद गुप्ता

– गौमाता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं-विधानसभा अध्यक्ष

* गांव कोट में नंदी शाला का किया जा रहा है निर्माण*

– श्री गुप्ता ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिलावासियों और प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गौवंश संरक्षण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि पंचकूला में कोई भी गौवंश सड़कों पर नहीं रहने दिया जाएगा। पंचकूला में नई गउशालाओं का निर्माण किया गया है जहां पर गौवंश की सेवा की जा रही है। इसके अलावा गांव कोट में नंदी शाला का निर्माण भी किया जा रहा है।
श्री गुप्ता आज सेक्टर 23 स्थित निफट के सामने घग्गर नदी के साथ स्थापित गौवंश सेवाधाम पंचकूला में मकर संक्रांति के उपलक्षय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री गुप्ता ने जिलावासियों और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे शास्त्रों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है जिसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि पंचकूला में कोई भी गौवंश सड़कों पर नहीं रहने दिया जाएगा। पिछले कुछ सालों में पंचकूला में कामधेनु गउशाला, माता मनसा देवी गोधाम, सुखदर्शनपुर में माधव गउशाला सहित अन्य कई गउशालाएं स्थापित की गई हैं जहां बेसहारा गौवंश की सेवा की जा रही है। इसके अलावा गौवंश भक्तों द्वारा भी गौशालाएं चलाई जा रही हैं और प्रदेश सरकार द्वारा उनकी हर संभव सहायता की जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में घग्गर नदी पर स्थित गौवन धाम की स्थापना लंपी स्किन बीमारी के समय में की गई। उन्होंने कहा कि गोवन धाम में जिस प्रकार से बेसहारा, बीमार और घायल गायों की सेवा की जा रही है, विशेषकर लंपी स्किन रोग के दौरान जिन गौभक्तों ने गांयों की सेवा की है वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि लंपी स्किन बीमारी से हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और कई राज्यों में गौमाता को शरीर त्यागना पड़ा। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे गउमाता की सेवा करें और पुन्य के भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। गाय का मूत्र विभिन्न बीमारियों के इलाज में कारगर है। इसके अलावा गाय के गोबर से निर्मित विभिन्न पदार्थों का उपयोग घरों में किया जाता है।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से गौवंश संरक्षण और सेवा के प्रति लोगों में जागृति आती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार हुआ है जिससे देश का मान और सम्मान और बढा है।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राम मंदिर, वाराणसी कोरिडोर, केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य धार्मिक स्थलों का निर्माण और संरक्षण हो रहा है उससे यह सिद्ध होता है कि भारत फिर से विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।  
इस अवसर पर उन्होंने गौवन धाम की डाॅक्टरों की टीम और गौरक्षकों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने गौवनधाम में गौवंश की सेवा करने वाली महिलाओं को कंबल वितरित किए।
इस मौके पर उन्होंने गौवन धाम का निरीक्षण किया तथा वहां गौवंश को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने गउमाता को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और आयोजित हवन में आहूतियां भी डाली।
हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि गउ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। हमारे यहां घरों में सबसे पहली रोटी गउ माता की निकाली जाती है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे इस परंपरा को बनाए रखें और कम से कम 10 रूपए गाय के चारे के लिए निकालें ताकि गउमाता की अच्छे से सेवा की जा सके। उन्होंने कहा कि गौवन धाम में गायों की सेवा के लिए पंचकूलावासी बढ-चढ कर स्वेच्छा से दान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने लंपी स्किन बीमारी के दौरान 19 से 20 लाख टीकों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई और 7 दिन के अंदर-अंदर गउशालाओं और घरों में सभी गउओं का टीकाकरण किया गया।
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रेमजी गोयल ने कहा कि उन्हें  देशभर में 313 गउशालाओं में गउमाता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि देशभर में लोगों में गायों के प्रति जागृति आई है और अनेक स्थानों पर नई गउशालाओं का निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे गउमाता का लालन-पालन और सेवा उसी भाव से करें जैसे वे अपने बच्चों और बुजुर्गों का करते हैं।  
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, महापौर कुलभूषण गोयल, रमाकांत भारद्वाज, एसीपी ममता सौदा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, ब्यास कथा वाचक चंद्रकांत, पार्षद सोनिया सूद, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, भाजपा नेता श्याम लाल बंसल के अलावा तेजपाल गुप्ता, बीबी सिंघल, विजय अग्रवाल, कश्मीरी लाल, सुरेन्द्र सिंगला, संजय रूंगटा, संजय सिंगला, विनीत जैन, अमित जिंदल, संदीप मित्तल, ललिता, हरमेश सहित भारी संख्या में गौभक्त भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com