हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से जिलावासियों की सुनी सामुहिक व व्यक्तिगत समस्यायें
-अधिकारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश देकर मौके पर किया समाधान
-गांव रत्तेवाली में घरों के उपर से गुजरती बिजली की तारों की समस्या का जल्द समाधाना करने के लिये अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
-जनता दरबार लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनके दुख-दर्द को कम करना है-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 5 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हुडा फिल्ड होस्टल सेक्टर-6 पंचकूला में जनता दरबार के माध्यम से जिलावासियों की सामुहिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश देकर उनका मौके पर ही समाधान करवाया।
गांव रत्तेवाली निवासी रामसिंह ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि उनके घर के उपर से बिजली की तारे गुजर रही है, जिससे की किसी भी समय हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिये विभाग को आवेदन भी किया जा चुका है परंतु अभी तक इस संबध में कोई कार्रवाही नहीं की गई है। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को फोन करके तारों को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिये। इसके अलावा गांव के खेत में लगे बिजली के ट्रांस्फार्मर में आ रही समस्या का भी जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये।
गांव कोना निवासियों ने श्री गुप्ता से मुलाकात कर निर्माणाधीन नेशनल हाई-वे 105 से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से श्री गुप्ता को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि गांव कोना में पूर्व में मिडल स्कूल संचालित है और बच्चों को स्कूल में आने जाने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग क्राॅस करना पड़ता है। रोड की उंचाई और फोर लेन होने के कारण गाड़ियां तेज रफ्तार से चलती है, जिससे स्कूल के बच्चों को सड़क क्राॅस करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने श्री गुप्ता से बच्चों की इस समस्या को देखते हुये अंडर पास बनवाने का अनुरोध किया। श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस समस्या के समाधान के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पंचकूला व शिमला को पत्र लिखेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनके दुख-दर्द को कम करना है। श्री गुप्ता ने कहा कि 13 मई को उन्होंने सामुदायिक केन्द्र बरवाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी थी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के लिये उचित दिशा निर्देश दिये थे। इस मौके पर उन्होंने कुल 114 शिकायतें सुनी थी। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बरवाला में जनता दरबार लगायेंगे और वहां अधिकारियों से इन शिकायतों पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि वे उनके पास आने वाले शिकायतकर्ताओं को धैर्य से सुने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें ताकि जनता और सरकार के बीच सामजस्य बना रहे और लोगों का विश्वास सरकार व प्रशासन में बढ़े। उन्होंने कहा कि बरवाला के बाद जिला के अन्य स्थानों पर भी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनेंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक व बीडीसी चेयरमैन राजीव राठौर भी उपस्थित थे।